Bihar: छपरा मेयर राखी गुप्ता की बढ़ेगी मुश्किलें? दो से अधिक बच्चे के मामले में मिला नोटिस, जांच का आदेश जारी!
छपरा में मेयर का चुनाव जीतने वालीं राखी गुप्ता अब फिर एकबार सुर्खियों में है. राखी गुप्ता के ऊपर दो से अधिक बच्चों का आरोप विरोधी खेमें ने लगाया है. चुनाव आयोग ने मेयर को नोटिस भेजकर अपना पक्ष रखने को कहा है.
Bihar News: नगरपालिका चुनाव में जीत दर्ज करके ख्खि की कुर्सी खतरे में है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मेयर राखी गुप्ता को राज्य निर्वाचन आयोग ने नोटिस भेजा है. मेयर को दो से अधिक बच्चे के मामले में नोटिस भेजा गया है मार्च महीने में तारीख दी गयी है कि वो अपना पक्ष आयोग के समक्ष रख सकें. बता दें कि पूर्व मेयर ने उनके ऊपर आरोप लगाया है.
छपरा की मेयर राखी गुप्ता की मुश्किलें बढ़ेंगी या मिलेगी राहत?
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, छपरा की मेयर राखी गुप्ता की मुश्किलें बढ़ गयी हैं. हाल में ही निकाय चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद अभी मेयर की कुर्सी पर राखी गुप्ता बैठी ही थीं कि अब वो कुर्सी ही खतरे में पड़ गयी है. दरअसल, पूर्व मेयर सुनीता देवी व अन्य ने दो से अधिक बच्चों को लेकर चुनाव आयोग के सामने मेयर राखी गुप्ता की शिकायत की है. जिसका मामला अभी गरमाया हुआ है.
मेयर को नोटिस,रखेंगी अपना पक्ष
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बिहार निर्वाचन आयोग ने मेयर को नोटिस भेजा है जिसमें कहा गया है कि इस शिकायत को लेकर वह अपना पक्ष 17 मार्च को आयोग के आगे रखें. आयोग ने राखी गुप्ता को हर बिंदु पर जवाब देने को कहा है. कार्य पदाधिकारी ने इस बीच जिला निर्वाचन पदाधिकारी, नगरपालिका को आरोपों की जांच करते हुए 14 फरवरी तक रिपोर्ट भी आयोग को उपलब्ध कराने को कहा है.
Also Read: Bihar News: मुजफ्फरपुर के गांव में बना था आतंक का सेंटर, PFI के बिलाल का NIA के सामने कबूलनामा पढ़िए..
चुनाव के दौरान भी बना मुद्दा
बताया जा रहा है कि चुनाव के दौरान भी विरोधी खेमों ने राखी गुप्ता के ऊपर दो से अधिक बच्चे होने के आरोप लगाए थे लेकिन ये प्रमाणित नहीं हो सका था. अब फिर एकबार ये मामला गरमाया है. जिसे निगम का सियासी पारा चढ़ा हुआ है. बता दें कि निकाय चुनाव में दो से अधिक बच्चे वालों को उम्मीदवारी के लिए पात्र नहीं माना गया था. अब छपरा मेयर जीत के बाद इस विवाद में घिरी हुई हैं.
Posted By: Thakur Shaktilochan