छपरा (Chapra) के मुबारकपुर पंचायत में सुबह से ही पुलिस गश्ती करती नजर आयी. इलाके को पूरी तरह से सील किया गया है. एसपी गौरव मंगला सुबह 8.30 बजे ही मुबारकपुर पहुंच गये. पटना से आयी टीम ने दिन भर पूरे इलाके की ड्रोन से निगरानी की. वहीं पूरे मुबारकपुर पंचायत में 12 वीडियोग्राफर पल-पल की गतिविधियों पर नजर बनाये हुए है. जब भी बाहर से कोई गांव में आ रहा है तो उससे पूछताछ की जा रही है. वहीं, उचित कारण बताने के बाद वेरिफिकेशन कराने के बाद ही भेजा जा रहा है. वहीं आवश्यक सामग्रियों की खरीदारी के लिए गांव से बाहर जाने वाले लोगों को भी कड़ी पूछताछ से गुजरना पड़ रहा है. मामले में अभी तक लोगों को हिरासत में लिया गया है. एसपी ने बताया कि धीरे-धीरे स्थिति सामान्य हो रही है. सोशल मीडिया पर रोक लगने व इंटरनेट के बंद हो जाने से उग्र पोस्ट डालने वालों के मंसूबे कामयाब नहीं हो पा रहे है. वहीं साइबर सेल भी लगातार पहले के डाले गये पोस्ट पर निगरानी रखते हुए उसे डालने वाले लोगों को चिह्नित कर कार्रवाई में जुटी है.
एसपी ने बताया कि आरोपित मुखिया पति विजय यादव के घर की कुर्की कराने के लिए तैयारी की जा रही है. इसके लिए अभियुक्त के विरूद्ध न्यायालय से गिरफ्तारी वारंट प्राप्त कर लिया गया है. फरार होने की स्थिति में यदि सरेंडर नहीं करता है तो एक से दो दिनों के अंदर कुर्की जब्ती की कार्रवाई कर ली जायेगी. वहीं इस मामले में अबतक कोई कार्रवाई के बारे में एसपी ने बताया कि तीन गिरफ्तारियां की गयी है. वहीं मृतक के परिजनों व घायलों के बयान के आधार पर अलग-अलग प्रखंडों में एसआइटी की टीम आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. मंगलवार को एकमा, रसूलपुर, मांझी, रिविलगंज, जनता बाजार, महाराजगंज में भी आरोपित मुखिया पति के कई ठिकानों पर पुलिस ने छापा मारा. वहीं यूपी के बलिया में भी पुलिस छापेमारी कर रही है.
Also Read: Bihar: छपरा में मॉब लिंचिंग, गुस्साएं लोगों ने जमकर काटा बवाल, थानाध्यक्ष निलंबित, धारा 144 लागू
विदित हो कि मांझी व एकमा में धारा 144 लगा दी गयी है. प्रति दिन जिले के वरीय पदाधिकारी इन दोनों इलाकों में गश्ती कर रहे है. वहीं मंगलवार को डीएम राजेश मीणा ने भी मांझी पहुंचकर स्थानीय अधिकारियों से स्थिति का जायजा लिया. 144 लग जाने के बाद मांझी व एकमा में आम जन जीवन पर इसका व्यापक असर पड़ा है. एक तरफ इंटरनेट बंद रहने से पूरे इलाके का व्यवसाय प्रभावित हुआ है. वहीं इंटर की परीक्षा देने वाले छात्रों को भी आने-जाने में कठिनाई हो रही है. हालांकि पुलिस कई मामलों में छूट भी दे रही है. उसके बावजूद भी लोग मुबारकपुर पंचायत में हुई घटना को नहीं भुल पा रहे है. उधर मृतक अमितेश की पत्नी की भी तबीयत में सुधार नहीं हो रहा है. वह इस समय सदर अस्पताल में इलाजरत है. वहीं पिटाई के बाद गंभीर रूप से घायल हुए दो अन्य युवक भी पटना में इलाजरत है. मंगलवार को पूरे गांव में सन्नाटा पसरा रहा. लोग घरों से नहीं निकल रहे है. दिन भर पुलिस फ्लैग मार्च करती नजर आ रही है.