Loading election data...

बेस्ट इन्वेस्टिगेशन के लिए मुन्ना को मिला गोल्ड मेडल, राष्ट्रपति भी कर चुके हैं सम्मानित…

Chapra: राष्ट्रपति के हाथों सम्मानित हो चुके सीबीआई में डीएसपी के पद पर कार्यरत सारण के मुन्ना कुमार सिंह को सर्वश्रेष्ठ इन्वेस्टिगेशन के लिए गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया है. देश की सर्वोच्च जांच एजेंसी सीबीआई ने इसी माह उन्हें गोल्ड मेडल के साथ एक लाख रुपये का नगद पुरस्कार भी दिया है.

By Abhinandan Pandey | June 26, 2024 4:20 PM
an image

Chapra: राष्ट्रपति के हाथों सम्मानित हो चुके सीबीआई में डीएसपी के पद पर कार्यरत सारण के मुन्ना कुमार सिंह को सर्वश्रेष्ठ इन्वेस्टिगेशन के लिए गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया है. देश की सर्वोच्च जांच एजेंसी सीबीआई ने इसी माह उन्हें गोल्ड मेडल के साथ एक लाख रुपये का नगद पुरस्कार भी दिया है.

बता दें कि यह सम्मान प्रत्येक वर्ष सीबीआई द्वारा भारत के किसी एक ही अन्वेषण अधिकारी को दिया जाता है. जानकारी के मुताबिक साल 2022 में हुए बैंक फ्रॉड केस सहित अन्य जांच में मुन्ना कुमार सिंह द्वारा बेहतर अनुसंधान किया गया था. इस कार्य से संतुष्ट होकर विभाग द्वारा उन्हें गोल्ड मेडल से नवाजा गया है.

गांव में है खुशी का माहौल

मुन्ना कुमार सिंह को साल 2023 में गणतंत्र दिवस के अवसर पर भारत के राष्ट्रपति द्वारा पुलिस पदक से भी सम्मानित किया गया था. सारण जिले के तरैया प्रखंड के नवरत्नपुर गांव के रहने वाले प्रभुनाथ सिंह व माता चिन्तामणि देवी के पुत्र मुन्ना कुमार सिंह का गांव में हीं पालन पोषण हुआ है.

वे बचपन से हीं पढ़ने लिखने में तेज थे. अपने गांव के हीं सरकारी स्कूल से मैट्रिक पास कर जगदम कॉलेज, छपरा से स्नातक की पढ़ाई की. उसके बाद आईआईएम, बैंगलोर से फाइनेंस मैनेजमेंट में पढ़ाई की और साथ हीं साथ एलएलबी भी किए. गोल्ड मेडल मिलने पर उनके परिवार सहित गांव में खुशी का माहौल है.

बचपन से हीं देश सेवा करने का था जुनून

परिवार वालों का कहना है कि देश की सर्वोच्च जांच एजेंसी में मुन्ना को गोल्ड मेडल मिलने से सभी लोग गौरवान्वित हैं. शुरू से ही उनके अंदर देश सेवा करने का जुनून था. उसी जुनून के साथ अपने देश के प्रति वे सच्चे मन से सेवा कर रहे हैं. जिनके कार्य से विभाग संतुष्ट है और उन्हें सम्मानित किया है.

बता दें कि सोशल मीडिया पर भी लोग उनका फोटो लगाकर खूब बधाई दे रहे हैं. परिवार और गांव के साथ-साथ पूरे जिले के लोग भी सम्मानित होने की सूचना मिलने से काफी खुश हैं.

Exit mobile version