Saran News: छपरा के मुबारकपुर कांड में घायल एक और युवक की मौत हो गयी है. पटना के अस्पताल में इलाज के दौरान राहुल कुमार की मौत हो गयी. जिसकी सूचना सारण पुलिस को दे दी गयी है. मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा. बता दें कि मुखिया पति के द्वारा बंधक बनाकर पिटाई करने के बाद एक युवक की मौत हो गयी थी जबकि दो युवकों का पटना में इलाज चल रहा था. वहीं इस प्रकरण से जिले का माहौल बिगड़ा है और फिलहाल इंटरनेट सेवा भी बाधित की गयी है.
मुबारकपुर में हुई हत्याकांड में अबतक दो युवकों की मौत हो गयी है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अमितेश के बाद अब राहुल ने भी दम तोड़ दिया है. वहीं अमितेश के पिता सीबीआइ जांच की मांग कर रहे हैं. पुलिस पर आरोप है कि प्राथमिकी में मुख्य आरोपित का ही नाम छोड़ दिया गया. नामजद को मदद करने का आरोप भी पुलिस पर लगाया गया है.
बता दें कि हालात बिगड़ने के बाद अब एहतियातन जिले में इंटरनेट सेवा पूरी तरह बंद कर दी गयी है. 10 फरवरी तक ये लागू रहेगा. वहीं मुबारकपुर पंचायत में मंगलवार की सुबह से ही पुलिस गश्ती तेज है. इलाके को पूरी तरह सील कर दिया गया है. एसपी भी मौके पर मौजूद दिखते हैं और ड्रोन से निगरानी की जा रही है. दर्जन भी वीडियोग्राफर इस इलाके में पल-पल की गतिविधि को रिकॉर्ड कर रहे हैं. गांव में बाहरी लोगों के आने पर कड़ी पूछताछ की जा रही है.
Also Read: छपरा में स्थिति अभी भी तनावपूर्ण, संवेदनशील इलाकों में ड्रोन से निगरानी, गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी
गौरतलब है कि मुबारकपुर पंचायत के एक पॉल्ट्री फॉर्म में बंद करके तीन युवकों को बेरहमी से पीटा गया था. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ. तीनों को लोहे के रॉड, पाइप वगैरह से पीटा गया था. जिससे तीनों की हालत गंभीर हो गयी थी. एक युवक की मौत पूर्व में ही हो चुकी थी. जबकि दो युवक गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती थे. अब दो युवकों की मौत इस कांड में हो चुकी है.