Chapra Road Accident: बिहार के छपरा से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां एक भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी. घटना डोरीगंज थाना क्षेत्र की है जहां सिंगही गांव के पास एक स्कॉर्पियो तालाब में गिर गयी और गाड़ी के अंदर ही फंसकर दो युवकों की मौत हो गयी.
छपरा के डोरीगंज थाना क्षेत्र की ये घटना है. जहां दफ्तरपुर के पास एक स्कॉर्पियो तालाब में जा गिरी. ऐसा माना जा रहा है कि चालक ने संतुलन खो दिया और अनियंत्रित होकर गाड़ी तालाब में जा गिरी. इसमें बैठे दो युवक इस हादसे का शिकार हो गये और दोनों की मौत हो गयी.
मृतकों की पहचान महरौली डोरीगंज के रहने वाले पशुपति ठाकुर के पुत्र पंकज कुमार ठाकुर (करीब 18 वर्ष) और लाल मोहन राय के पुत्र विकास कुमार राय (करीब 17 वर्ष) के रूप में की गयी है. जानकारी के अनुसार, दोनों बाजार जा रहे थे इसी दौरान हादसे का शिकार हो गये. बताया जा रहा है कि जब स्कॉर्पियो तालाब में गिरने की बात आसपास के इलाके में फैली तो मृतकों के परिजन भागे आए और रेस्क्यू में जुटे.
जानकारी के मुताबिक, परिजन के साथ स्थानीय लोगों ने मिलकर स्कॉर्पियो का शीशा तोड़ा और दोनों को पानी से बाहर निकाला. आनन-फानन में दोनों को लेकर वो सदर अस्पताल आए. जहां जांच के दौरान चिकित्सक ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. जानकारी के मुताबिक, मृतक पंकज कुमार ठाकुर की चचेरी बहन की आज शादी होनी है. इस दुर्घटना के बाद अब परिजनों में मातम पसरा है.
हालाकि उन्हें मृत मानने को परिजन शुरू में तैयार नहीं हुए और डॉक्टर से ठीक से जांच व इलाज की मांग करने लगे. लेकिन दोनों को मृत घोषित कर दिया गया. वहीं खबर लिखे जाने तक स्कॉर्पियो पानी में ही था और उसे निकालने का प्रयास जारी था.
(छपरा से हरी प्रकाश मिश्रा की रिपोर्ट)
Posted By: Thakur Shaktilochan