छपरा के कई इलाकों में जलापूर्ति ठप, पानी के लिए मचा हुआ है हाहाकार, 10 हजार लोग प्रभावित
भगवान बाजार के सात वार्डों में होली के समय से जलापूर्ति बंद है. एक साल के अंदर 15 बार जलापूर्ति सिस्टम के अंदर व्यवधान आने से 10 हज़ार लोग प्रभाभित. जिससे 5000 से लेकर 50000 तक की आबादी पेयजल आपूर्ति योजना से प्रभावित हो जाती है.
छपरा नगर निगम क्षेत्र में करीब 16 जलापूर्ति पंप है जिससे सीधे स्वच्छ जल की आपूर्ति घरों तक होती है लेकिन दुर्भाग्य यह है कि सप्ताह और महीने पर इनमें से अधिकांश पंप किसी न किसी कारण से ठप हो जाते हैं जिससे अचानक 5000 से लेकर 50000 तक की आबादी पेयजल आपूर्ति योजना से प्रभावित हो जाती है.
बूंद बूंद पानी के लिए लोग तरस जा रहे हैं. अभी भगवान बाजार थाना रोड और कटहरी बाग स्थित जलापूर्ति सिस्टम एक सप्ताह से बंद पड़े हैं. जिससे इन क्षेत्रों के 15 वार्डों की 10,000 से अधिक आबादी प्रभावित हो गयी है. मेयर सुनीता देवी भी कई बार आदेश दे चुकी है लेकिन तत्परता से क्रियान्वयन नहीं किया गया है.
होली के बाद से ही भगवान बाजार थाना रोड बजरंगबली मंदिर के पास स्थित वाटर पंप से पानी आना बंद हो गया है. ऐसे में घर के सारे कार्य प्रभावित हो गए हैं. चापाकल व अन्य जल स्रोतों से काम चलाया जा रहा है. स्थानीय निवासी प्रेम कुमार गुप्ता ने बताया कि नगर निगम अधिकारियों की लापरवाही से यह स्थिति उत्पन्न हुई है . संजीत कुमार ने कहा कि घटिया क्वालिटी के पंप लगाये जाने से आए दिन पंप खराब हो जा रहा है इसकी जांच होनी चाहिये.
राकेश कुमार ,संगीता देवी, आरती देवी आदि ने बताया कि पेयजल आपूर्ति ठप रहने की वजह से दिनचर्या तो खराब हुए ही, समय पर भोजन व अन्य कार्य भी पूरा नहीं हो पा रहा है. बूंद बूंद पानी के लिए तरसना पड़ रहा है. दौलतगंज कि विभा खन्ना, राकेश कुमार,ज्योति देवी, कुणाल कुमार आदि ने कहा कि भगवान बाजार थाना रोड से हैं इस मोहल्ले में भी सप्लाई होती है पेयजल आपूर्ति ठप रहने के कारण जीना दुश्वार हो गया है.
पंप खराब होने की वजह से भगवान बाजार थाना रोड और कटहरी बाग इलाके के 15 वार्डों में जलापूर्ति ठप है. भगवान बाजार थाना रोड से संबंधित वार्ड आयुक्त संजीव रंजन उर्फ भोदा ने बताया कि उनके क्षेत्र के वार्ड 11, 12, 13 ,14, 15 16 और 17 वार्ड में इसी पंप से पेयजल आपूर्ति होता है. यह पंप अब तक आधा दर्जन बार जल चुका है पता नहीं कौन सी क्वालिटी का पार्ट्स लगाया जा रहा है कि इस तरह की समस्या खड़ी हो रही है.
इसी तरह वार्ड 37 की वार्ड आयुक्त अमिता अंजली सोनी और 36 के वार्ड आयुक्त विजय कुमार ने बताया कि कटहरी बाग स्थित वाटर पंप से 5 से अधिक वार्डों में जलापूर्ति होती है लेकिन यह 5 दिन से ठप है शिकायत करने के बाद भी अभी तक चालू नहीं हो पाया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि इस पंप पर असामाजिक तत्वों का कब्जा हो गया है.