गोपालगंज के बलथरी चेकपोस्ट पर कार से 14 करोड़ की चरस बरामद, यूपी के दो तस्कर भी गिरफ्तार

गोपालगंज के बलथरी चेकपोस्ट पर कार से 14 करोड़ की चरस बरामद किया है. नेपाल से उत्तर प्रदेश के सामली जिले में चरस की सप्लाइ करनी थी. चरस तस्करों के नेटवर्क को पुलिस खंगाल रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 30, 2022 7:22 PM
an image

गोपालगंज से बड़ी खबर सामने आ रही है. बलथरी चेकपोस्ट पर वाहन जांच के दौरान कुचायकोट थाने की पुलिस ने बुधवार को नेपाल से कार में छिपाकर लायी जा रही 14 करोड़ रुपये की 62 किलोग्राम चरस (मादक पदार्थ) बरामद की है. पुलिस ने कार में सवार उत्तर प्रदेश के दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. बरामद चरस कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 14 करोड़ रुपये आंकी गयी है. नेपाल से उत्तर प्रदेश के सामली जिले में चरस की सप्लाइ करनी थी. एसपी आनंद कुमार ने बताया कि यूपी-बिहार के समेकित बलथरी चेकपोस्ट पर पुलिस वाहनों की जांच कर रही थी.

नेपाल से लायी जा रहा थी चरस, यूपी के दो तस्कर धराये

जांच के दौरान दिल्ली नंबर की स्विफ्ट कार गोपालगंज की तरफ से यूपी जा रही थी, जिसे पुलिस ने रोका. लेकिन, कार सवार तस्कर यूपी की तरफ तेजी से भागने लगे. पुलिस ने पीछा कर कार को जब्त किया, जिसमें से 62 किलोग्राम चरस मिली. पुलिस ने कार को जब्त कर उत्तर प्रदेश के सामली जिले के झिनझाना थाना क्षेत्र के उन मुहल्ला अनसरायन निवासी चांद मोहम्मद के पुत्र शान महम्मद और कासिम अंसारी के पुत्र आसिफ अंसारी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस तस्करों के विरुद्ध मादक पदार्थ तस्करी अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की है. साथ ही चरस तस्करों के नेटवर्क को पुलिस खंगाल रही है.

बक्सर में शराब के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार

बक्सर के सिमरी में पुलिस ने 165 पैकेट देशी मसालेदार शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. ओपी प्रभारी ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि दियारा क्षेत्र में एक व्यक्ति शराब लेकर आने वाला है. सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने बड़काराजपुर निवासी रामजी यादव को 165 पीस देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया. आरोपित को मेडिकल जांच के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां शराब पीने की पुष्टि हुई तथा उसके विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया.

कैमूर में शराब के नशे में 11 गिरफ्तार

कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर गुप्त सूचना के आधार पर की गयी छापेमारी के दौरान शराब के नशे में 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया. वहीं, बेलाव थाना क्षेत्र के पछेहरा पुल के पास से एक शराबी को पुलिस ने गिरफ्तार किया. इधर, कुदरा थाना क्षेत्र के बसही गांव के समीप से पुलिस ने 89 लीटर शराब के साथ तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया. जिन्हें मेडिकल चेकअप कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. बताया जा रहा है कि हिरासत में लिए गए सभी लोगों का मेडिकल जांच कराया गया. जिसमें इनके शराब के नशे में होने की पुष्टि हुई. इसके बाद सभी के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

Exit mobile version