Loading election data...

यूपी वालों के लिये खुशखबरी, चारधाम यात्रा के लिये अब कराएं फोन से बुकिंग, टोल फ्री नंबर जारी

पर्यटन विकास परिषद के देहरादून मुख्यालय में यात्रियों और होटल संचालकों की मदद के लिये 15 लाइन का कॉल सेंटर शुरू किया गया है. यात्री जिन्होंने यात्रा के लिये होटल की बुकिंग करा ली है लेकिन उन्हें वेब पोर्टल या मोबाइल एप से चारधाम यात्रा का रजिस्ट्रेशन नहीं मिल रहा है, वह वह फोन से मदद ले सकते हैं.

By Amit Yadav | April 9, 2023 11:36 AM

लखनऊ: चारधाम यात्रा पर जाने वाले यूपी के भक्तों के लिये खुशखबरी है. अब वह चारधाम यात्रा के लिये फोन से बुकिंग करा सकते हैं. उत्तराखंड सरकार ने होटल-गेस्ट हाउस एडवांस में बुक करा चुके लोगों के लिये यह व्यवस्था की है. टोल फ्री नंबर पर यात्री अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.

वेब पोर्टल या एप से पंजीकरण न करा पाने वालों के लिये सुविधा

उत्तराखंड सरकार से मिली जानकारी के अनुसार पर्यटन विकास परिषद के देहरादून मुख्यालय में यात्रियों और होटल संचालकों की मदद के लिये 15 लाइन का कॉल सेंटर शुरू किया गया है. ऐसे यात्री जिन्होंने यात्रा के लिये होटल की बुकिंग करा ली है लेकिन उन्हें वेब पोर्टल या मोबाइल एप से चारधाम यात्रा का रजिस्ट्रेशन नहीं मिल रहा है, वह इससे मदद ले सकते हैं.

टोल फ्री व लैंड लाइन नंबर जारी

यात्रियों के लिये उत्तराखंड सरकार ने टोल फ्री नंबर 1364 (उत्तराखंड से) जारी किया है. या फिर 135 1364 या 0135-3520100 पर कॉल करके पंजीकरण कराया जा सकता है. यह सुविधा उत्तराखंड के उन होटल संचालकों को भी उपलब्ध करायी जा रही है, जिनके ग्राहकों का रजिस्ट्रेशन नहीं हो पाया है.

हेलीकॉप्टर सेवा 30 अप्रैल तक फुल

उधर केदारनाथ धाम के लिये ऑनलाइन हेलीकॉप्टल टिकट बुकिंग शनिवार से शुरू हो गयी. लेकिन कुछ घंटों में ही 30 अप्रैल तक सभी सीटें फुल हो गयीं. बताया जा रहा है कि प्रथम चरण में 25 अप्रैल से 30 अप्रैल की सभी सीटें बुक हो चुकी हैं. हेलीकॉप्टर सेवा के लिये ऑनलाइन बुकिंग की जिम्मेदारी आईआरसीटीसी को दी गयी है.

Next Article

Exit mobile version