अयोध्या आने वाले मेहमानों के चार्टर्ड फ्लाइट की प्रभु श्री राम के ससुराल में होगी पार्किंग

यूपी सरकारी ने व्यापक तैयारी की है, लेकिन अयोध्या एयरपोर्ट पर जगह की कमी की वजह से कुछ वीआईपी मेहमानों के चार्टर्ड फ्लाइट की पार्किंग प्रभु राम के ससुराल यानी की मिथिला में भी होगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 22, 2024 12:02 AM
an image

पटना. अयोध्या के नए राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी अब अंतिम चरण में हैं और वीवीआईपी मेहमानों के अवध आने का सिलसिला शुरू हो चुका है. इसके लिए यूपी सरकारी ने व्यापक तैयारी की है, लेकिन अयोध्या एयरपोर्ट पर जगह की कमी की वजह से कुछ वीआईपी मेहमानों के चार्टर्ड फ्लाइट की पार्किंग प्रभु राम के ससुराल यानी की मिथिला में भी होगी.

बिहार के तीन एयरपोर्ट पर पार्किंग की व्यवस्था

प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में अयोध्या आने वाले मेहमानों के चार्टर्ड फ्लाइट की पार्किंग बिहार के तीन एयरपोर्टस पर होगी, जिसमें मिथिला का दरभंगा एयरपोर्ट भी शामिल है. अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने वाले वीआईपी मेहमानों के विमानों की पार्किंग पटना, गया और दरभंगा एयरपोर्ट पर होगी.

पटना में महज दो विमानों की पार्किंग

पटना एयरपोर्ट पर अयोध्या आने वाली दो फ्लाइट की पार्किंग होगी, जबकि गया एयरपोर्ट पर भी दो फ्लाइट की पार्किंग होनी हैं. वहीं मिथिला क्षेत्र के दरभंगा एयरपोर्ट पर भी अयोध्या जाने वाली फ्लाइट की पार्किंग की व्यवस्था की गई है.

48 चार्टर्ड विमान पहुंचेंगे अयोध्या

बता दें कि देश भर से लगभग 48 चार्टर फ्लाइट को अयोध्या पहुंचना है, लेकिन अयोध्या एयरपोर्ट पर केवल 4 फ्लाइट की पार्किंग ही संभव है, जिसमें से एक स्लॉट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विमान की पार्किंग के लिए रिजर्व रखा गया है. यही वजह है कि अयोध्या एयरपोर्ट पर आने वाले चार्टर्ड फ्लाइट के लिए ड्रॉप एंड मूव की व्यवस्था की गई है.

30 जनवरी तक विजीटर्स की एंट्री पर भी रोक

इस व्यवस्था के तहत मेहमानों को अयोध्या एयरपोर्ट पर छोड़कर उनके विमान दूसरे शहरों के एयरपोर्ट की पार्किंग के लिए वहां से रवाना हो जाएंगे. इसी कारण से बिहार समेत अन्य एयरपोर्ट्स फ्लाइट्स पार्किंग की व्यवस्था की गई है. वीवीआई प्लेनों के आने की वजह से भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पटना एयरपोर्ट पर 30 जनवरी तक विजीटर्स की एंट्री पर भी रोक लगा दी गई है.

दरभंगा से अयोध्या के लिए शुरू हो रही विमान सेवा

बता दें कि अभी हाल ही में स्पाइसजेट ने दरभंगा और अयोध्या के बीच सीधी विमान सेवा शुरू करने का ऐलान किया है जिसका टाइम शेड्यूल भी जारी कर दिया है. शुरुआत में ये विमान सेवा सप्ताह में 4 दिन रविवार, मंगलवार, बृहस्पतिवार और शनिवार को दरभंगा -अयोध्या के बीच उड़ान भरेगा. दरभंगा से विमान सुबह 11 बजकर 20 मिनट पर उड़ान भरेगा और एक घंटा 10 मिनट बाद विमान 12 बजकर 30 मिनट पर अयोध्या में उतरेगा.

Exit mobile version