9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Patna: पत्नी के अवैध संबंध विवाद में हुई थी बिहटा के चौकीदार की हत्या, गिरफ्तार युवक ने उगला मर्डर का सच

Bihar Crime News: पटना से सटे बिहटा में चौकीदार हत्याकांड में बड़ा खुलासा हुआ है. इस हत्याकांड में अवैध संबंध विवाद सामने आया है. वहीं पुलिस ने हत्या करने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है जिसने तमाम हकीकत बताया.

Bihar Crime News: राजधानी पटना से सटे बिहटा थाना के चौकीदार राकेश कुमार पासवान हत्याकांड का पटना पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. चौकीदार की हत्या में अवैध संबंध मामले का खुलासा हुआ है. पुलिस ने इस हत्याकांड मामले में एक गिरफ्तारी भी की है. जिसके बाद इस पूरे मामले का उद्भेदन पुलिस ने कर दिया.

बिहटा थाना के चौकीदार की हत्या

बिहटा थाना के चौकीदार राकेश कुमार पासवान की हत्या बीते दिनों ईंट-पत्थर से कुचल कर बेरहमी से कर दी गयी थी. चौकीदार के घर के पास ही झाड़ियों के बीच पुलिस ने शव बरामद किया है. चौकीदार हत्याकांड मामले में मृतक की पत्नी ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कराया था. इस मामले में पुलिस ने बिहटा थानाक्षेत्र के राघोपुर के रहने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है.

पटना एसएसपी का खुलासा, अवैध संबंध में की गयी हत्या

पटना एसएसपी मानोवजीत सिंह ढिल्लो ने इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि मृतक चौकीदार की हत्या पत्नी रूबी देवी के अवैध संबंध के विवाद में हुई है. बताया कि गिरफ्तार युवक से पूछताछ के दौरान पता चला कि मृतक चौकीदार की पत्नी रूबी देवी से पिछले 10 सालों से गिरफ्तार किये गये युवक मन्नु से अवैध संबंध था. यह बात चौकीदार को पता चल चुका था और पति-पत्नी के बीच इसे लेकर विवाद चलता रहता था.

Also Read: पटना में केस बढ़े तो IGIMS में रखे जा सकेंगे कोरोना के गंभीर मरीज, मॉकड्रिल में काम करते मिले सभी उपकरण
ऐसे हुई हत्या..

गिरफ्तार युवक ने बताया कि चार दिनों से चौकीदार और उसकी पत्नी के बीच इस अवैध रिश्ते को लेकर अधिक विवाद चल रहा था. जिसके बाद युवक ने चौकीदार की हत्या करने की ठानी और साजिश के तहत मुन्नू पासवान ने राकेश कुमार पासवान की ईट पत्थर से कूचकर मार दिया और फरार हो गया था.

Published By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें