Bihar: मधेपुरा में कुख्यात वारंटी को दबोचने अकेले टूट पड़ा चौकीदार, अपराधियों ने मार दी गोली, शहीद
Bihar Crime News: मधेपुरा में एक कुख्यात वारंटी को देखते ही चौकीदार निहत्था ही उसपर टूट पड़ा. दोनों के बीच हाथापाई के दौरान अपराधियों ने चौकीदार के सिर में गोली मार दी. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी.
Bihar Crime News: बिहार के मधेपुरा में अपराधियों ने बेखौफ होने का परिचय दिया है. अपराधियों ने अब कानून को ही खुली चुनौती दे दी है. खाकी वर्दी को ही अब लहुलूहान किया गया. जिले में एक चौकीदार की गोली मारकर हत्या अपराधियों ने कर दी. चौकीदार की नजर काली प्रतिमा विसर्जन जुलूस के दौरान एक अपराधी पर पड़ी जिसकी तलाश पुलिस को थी. उस अपराधी को दबोचने के प्रयास में चौकीदार को अपनी जान गंवानी पड़ गयी.
ड्यूटी पर जाने के दौरान हुई झड़प
सदर थाना क्षेत्र के भेलवा चौक के पास शुक्रवार को अज्ञात अपराधियों ने एक चौकीदार की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक चौकीदार का नाम गुरुदेव पासवान था. एक अन्य चौकीदार के साथ वो घटना वाले दिन भी ड्यूटी पर जा रहे थे. भेलवा चौक स्थित काली स्थान की प्रतिमा विसर्जन के लिए जुलूस निकाला गया था. इस दौरान काली स्थान से करीब 50 मीटर आगे चौकीदार की झड़प अपराधी से हो गयी.
फरार अपराधी को पकड़ने की कोशिश, मारी गोली
चौकीदार की नजर एक फरार अपराधी पर गयी तो उसने पकड़ने की कोशिश की. इसी दौरान अपराधी ने चौकीदार गुरुदेव पासवान की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना के बाद लोगों ने सड़क जाम कर दिया. जानकारी मिलते ही सदर थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार सदल बल व कमांडो दस्ता घटनास्थल पर पहुंचे और छानबीन शुरू की.
Also Read: बिहार में धान की खरीद मंगलवार से होगी शुरू, जानें प्रति क्विंटल कीमत और राशि भुगतान से जुड़ी अहम जानकारी
चौकीदार अकेले ही वारंटी से उलझा
एसपी राजेश कुमार ने इस बात की पुष्टि की है कि घटना एक वारंटी अमित राम को पकड़ने की कोशिश में हुई. वारंटी अमित के साथ तब एक और युवक मौजूद था. चौकीदार अकेले ही वारंटी से उलझ गया. और दूसरे युवक ने चौकीदार की गोली मारकर हत्या कर दी.
चौकीदार को दी गयी श्रद्धांजलि
पुलिस केंद्र सिंहेश्वर में अपराधियों के गोली के शिकार हुए चौकीदार गुरुदेव पासवान को पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार, एसडीपीओ अजय नारायण यादव, एसडीओ नीरज कुमार आदि ने श्रद्धांजलि दी. मौके पर इंस्पेक्टर प्रेम कुमार यादव, मेजर जेके सिंह, थानाध्यक्ष सिंहेश्वर अरुण कुमार, अखिलेश कुमार आदि मौजूद थे.
Posted By: Thakur Shaktilochan