![Photos: बिहार में प्याज मिल रहा 25 रुपए किलो, सस्ती दाल के लिए भी यहां लगती है लाइन, देखिए तस्वीर 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/cd333306-5668-40e0-9f0e-c43103ccfda7/Onion.jpg)
Onion Price In Bihar: प्याज का भाव इन दिनों सातवें आसमान पर है. खुदरा बाजार में प्याज 60- 70 रुपये प्रति किलो बिक रहा है. लोग प्याज के चढ़े हुए भाव से परेशान हैं. महिलाओं की बात करें तो किचन का बजट संभालना एक चुनौती बना हुआ है.
![Photos: बिहार में प्याज मिल रहा 25 रुपए किलो, सस्ती दाल के लिए भी यहां लगती है लाइन, देखिए तस्वीर 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/12695668-b157-44c4-ba8f-70e7ea294608/onion_1.jpg)
Onion Price In Bihar: जहां खुदरा बाजार में प्याज 60- 70 रुपये प्रति किलो बिक रहा है, वहीं, दूसरी ओर बिहार में एक ऐसा भी जगह है जहां प्याज की खरीद के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है. लोग लाइन लगाकर प्याज को सस्ते रेट में खरीद रहे हैं.
![Photos: बिहार में प्याज मिल रहा 25 रुपए किलो, सस्ती दाल के लिए भी यहां लगती है लाइन, देखिए तस्वीर 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/266f7dfb-afbe-4a9b-9145-e5162906b504/onion_2.jpg)
Onion Price In Bihar: दरअसल, बिस्कोमान, नेफेड और एनसीसीएफ प्याज को 25 रुपये किलो में बेच रहे हैं. इससे लोगों को कुछ राहत मिली है. मिली जानकारी के अनुसार हर दिन 55 हजार किलो से अधिक प्याज बिस्कोमान, नेफेड और एनसीसीएफ बेच रहे हैं.
![Photos: बिहार में प्याज मिल रहा 25 रुपए किलो, सस्ती दाल के लिए भी यहां लगती है लाइन, देखिए तस्वीर 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/315c0566-7b23-4afb-a20e-debda5993676/onion_3.jpg)
Onion Price Patna: पटना के बिस्कोमान भवन परिसर में प्याज के चार काउंटर और दाल के लिए तीन काउंटर खोले गये हैं, जहां हर दिन 30 हजार से अधिक लोग प्याज और चना दाल खरीदने पहुंच रहे हैं.
![Photos: बिहार में प्याज मिल रहा 25 रुपए किलो, सस्ती दाल के लिए भी यहां लगती है लाइन, देखिए तस्वीर 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/fb96bf0b-bb48-4d44-a3fd-6b9a0518ab5f/onion_4.jpg)
Onion Price Patna: यहां महिला, पुरुष, सीनियर सिटीजन और दिव्यांग लोगों के अलग- अलग काउंटर हैं. ये काउंटर सुबह 11 बजे से शाम चार बजे तक खुले रहते हैं. सबसे अधिक भीड़ प्याज के काउंटर पर देखी जा रही है. बिस्कोमान के चेयरमैन सुनील सिंह ने बताया कि हर दिन 30 हजार किलो प्याज और 30 हजार किलो चना दाल बेची जा रही है. शुक्रवार से दो काउंटर बढ़ाये जा रहे हैं. एक काउंटर मीडिया कर्मियों और बैंक तथा सरकारी नौकरी वालों के लिए.
![Photos: बिहार में प्याज मिल रहा 25 रुपए किलो, सस्ती दाल के लिए भी यहां लगती है लाइन, देखिए तस्वीर 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/58fdb573-9438-42c6-ad57-362289d5bb9d/onion_5.jpg)
Onion Price Patna: नेफेड के मार्केटिंग इंचार्ज राहुल कांत ने बताया कि आठ इलाकों में प्याज और दाल बेची जा रही है.गुरुवार को मीठापुर (जैन मंदिर), सचिवालय, गांधी मैदान, बेली रोड, दीघा रोड और पटना सिटी में एक-एक वैन और कंकड़बाग में दो वैन के माध्यम से लगभग 15 हजार किलो प्याज और 15 हजार चना दाल बेची गयी है. शुक्रवार को मीठापुर में विशेष काउंटर लगाया जायेगा.