पटना में बैंक के ड्रॉप बॉक्स से बदमाशों ने गायब किया 2.10 लाख का चेक, निकाल ली रकम
अशोक कुमार जायसवाल ने पुलिस को जानकारी दी है कि बैंक में मुझे बताया गया कि आपके चेक से दूसरे व्यक्ति ने रकम निकाल ली है. उन्होंने बताया है कि चेक के पीछे उन्होंने अपना हस्ताक्षर किया था और अपना खाता नंबर भी दिया था.
पटना के गांधी मैदान स्थित एसबीआइ बैंक के ड्राप बॉक्स से बदमाशों ने ठेकेदार अशोक कुमार जायसवाल के नाम से जारी 2.10 लाख रुपये का चेक गायब कर दिया और राशि भी निकाल ली. ठेकेदार के खाते में जब रकम नहीं पहुंची, तो वे जानकारी लेने के लिए बैंक पहुंचे, तो उन्हें यह जानकारी मिली कि उस चेक से किसी और ने रकम निकाल ली है. इसके बाद ठेकेदार व दीघा के मखदुमपुर निवासी अशोक कुमार जायसवाल ने गांधी मैदान थाने में मामला दर्ज करा दिया है.
एसबीआइ के ड्रॉप बॉक्स में डाला था 2.10 लाख का चेक
बताया जाता है कि अशोक कुमार जायसवाल मेरी वार्डन बांकीपुर में ठेकेदारी का काम कर रहे हैं और उन्हें पेमेंट के रूप में 2.10 लाख का चेक संस्थान से मिला. इसके बाद उन्होंने चेक को एसबीआइ के ड्रॉप बॉक्स में डाल दिया. जब पैसा उनके खाते में नहीं गया, तो वे 28 अप्रैल को जानकारी लेने के लिए बैंक गये. जहां उन्हें पता चला की उस चेक से किसी और रकम की निकासी कर ली है.
पुलिस मामले की कर रही जांच
अशोक कुमार जायसवाल ने पुलिस को जानकारी दी है कि बैंक में मुझे बताया गया कि आपके चेक से दूसरे व्यक्ति ने रकम निकाल ली है. उन्होंने बताया है कि चेक के पीछे उन्होंने अपना हस्ताक्षर किया था और अपना खाता नंबर भी दिया था. इसके बावजूद दूसरे द्वारा निकासी किया जाना आश्चर्यजनक है. अशोक कुमार जायसवाल की दी गयी जानकारी के आधार पर दो मई को गांधी मैदान थाने में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है और मामले की जांच कर रही है.
Also Read: पटना में एयरफोर्स जवान की जेब से काटा मोबाइल और एटीएम कार्ड, खाते से निकाले 1.60 लाख रुपये