Agriculture News: बिहार के बाजारों में चेन्नई का गुलाब खास आम लोगों के बीच आ चुका है. आपको बता दें कि इस आम के नाम की तरह ही इसका स्वाद भी खास है. यहां हर रोज मद्रास से आम आ रहा है. इसमें गुलाब खास के साथ ही परकुलमैन और बैगनपल्ली भी शामिल है. बता दें कि बिहार में दिल्ली में स्थित आजादपुर मंडी का आम आता है. आम के चाहने वालों को अब आम खाने के लिए मई और जून तक का इंतेजार नहीं करना होगा. आम के प्रेमी अब अप्रैल में ही इसका स्वाद चख सकते है.
गौरतलब है कि बाजारों में गुलाब खास की कीमत 100 से 140 रुपए किलो है. वहीं, परकुलमैन व बैगनपल्ली की कीमत 80 रुपए तक है. इन आमों को लेकर दुकानदारों का कहना है कि अभी इनके कीमतों में भारी गिरावट आने वाली है. मालूम हो कि बिहार राज्य में आम का फल मई-जून में तैयार होता है. लेकिन कई राज्यों में अप्रैल से ही आम का महीना आ जाता है. इसलिए यहां भी लोग अब पहले ही आम का मजा ले सकते है. मद्रास के जरिए यहां भी लोग आम का मजा ले रहे है.
Also Read: बिहार: अपनी आठ माह के बच्ची की मां ने लीवर देकर बचायी जान, 14 घंटे चला ऑपरेशन, जानें पूरी कहानी
मई के पहले सप्ताह में बिहारियों को बंगाल के हिमसागर आम खाने को मिलेगा. साथ ही लोग बंबई और लंगरा आम का स्वाद भी मई के महीने से चख सकेंगे. मालूम हो कि बाजारों में अभी आम की कीमत सौ रुपए के आसपास है. जानकारी के अनुसार मद्रास का आम पूरे अप्रैल के महीने में उपलब्ध रहेगा. वहीं, बताया जा रहा है कि इस बार बंगाल में आम की फसल अच्छी हुई है. इसलिए कीमतों में ज्यादा बढ़ोतरी नहीं होगी.