बिहार: छपरा में केवल छह कट्ठा जमीन के लिए अपने ही तीन भाइयों की कर दी हत्या, पुलिस ने आरोपियों को दबोचा
बिहार के सारण जिले के एकमा थाना क्षेत्र के गंगवा पर गांव में महज छह कट्ठा जमीन के विवाद में एक भाई व उसके परिजनों ने लाठी-डंडा, रॉड और चाकू से हमला कर अपने तीन भाइयों की हत्या कर दी.
बिहार के सारण जिले के एकमा थाना क्षेत्र के गंगवा पर गांव में महज छह कट्ठा जमीन के विवाद में एक भाई व उसके परिजनों ने लाठी-डंडा, रॉड और चाकू से हमला कर अपने तीन भाइयों की हत्या कर दी. इस दौरान आरोपित भाई लालू महतो समेत छह लोग घायल हो गये. सभी घायलों का एकमा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार किया गया. मृतकों में राजेश्वर महतो (50 वर्ष), दीनानाथ महतो (45 वर्ष) व स्वामीनाथ महतो (48 वर्ष) शामिल हैं. इस मामले में केस दर्ज कर पुलिस ने सात नामजद लोगों को गिरफ्तार किया है. घटना शनिवार की देर रात की बतायी जा रही है.
वर्षो पहले खरीदा था सात कट्ठा जमीन
स्थानीय लोगों ने बताया कि पंचुआ पंचायत के गंगवा पर गांव निवासी हीरालाल महतो के पूर्वजों ने लगभग सात दशक पहले घर बनाने के लिए छह कट्ठा जमीन खरीदी थी. हीरालाल के पांच पुत्रों में से सबसे बड़ा मोती लाल महतो मानसिक रूप से बीमार है और उसकी कोई संतान नहीं है. छह कट्ठा जमीन में उसी की हिस्सेदारी को लेकर अन्य चार भाइयों में विवाद चल रहा था. शनिवार की देर रात लगभग 11 बजे स्वामीनाथ महतो के पुत्र पंकज और लालू महतो के पुत्र गौरी के बीच चापाकल पर पानी भरने के दौरान विवाद हुआ था. विवाद बढ़ता देख दीनानाथ महतो और राजेश्वर महतो बीच-बचाव करने लगे. आरोप है कि इसी दौरान लालू महतो व परिजनों ने मारपीट शुरू कर दी और दीनानाथ महतो, राजेश्वर महतो व स्वामीनाथ महतो को चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. तीनों को इलाज के लिए एकमा सीएचसी में पहुंचाया गया, जहां दो भाइयों ने दम तोड़ दिया, जबकि राजेश्वर महतो को सदर अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में मौत हो गयी.
Also Read: बिहार: बेतिया मंडल कारा में पांच साल से बंद कैदी की मौत, परिजनों ने लगाया ये गंभीर आरोप
आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
रविवार की सुबह वारदात की सूचना मिलने पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर सौरव जायसवाल, अंचल पुलिस निरीक्षक बीपी आलोक, एकमा थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच की. इस संबंध में मृतकों के परिजनों के बयान पर एकमा थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. वहीं, पुलिस ने मुख्य आरोपी लालू महतो सहित सभी नामजद अभियुक्तों रविंद्र महतो, गौरी शंकर महतो, आनंद महतो, ललिता देवी, सुबी देवी, अंशु देवी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने घटना में प्रयुक्त लाठी-डंडा, रॉड और चाकू को जब्त कर लिया है. बताया जा रहा है कि मुख्य आरोपित लालू महतो गांव के ही एक व्यक्ति की हत्या का भी आरोपित रहा है. एक साथ तीन भाइयों की हत्या के बाद गांव का वातावरण गमगीन हो गया है.