19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छपरा: जेपीयू के 11 केंद्रों पर 23 से 30 तक होगी स्नातक की प्रायोगिक परीक्षा, विवि ने जारी की नयी गाइडलाइन

Education News: जेपीयू के 11 केंद्रों पर 23 से 30 तक स्नातक की प्रायोगिक परीक्षा होगी. प्रायोगिक परीक्षा शुरू होने से पहले सभी कॉलेजों को प्रयोगशालाओं में मानकों के अनुरूप व्यवस्था उपलब्ध करानी होगी.

छपरा. स्नातक पार्ट टू सत्र 2019-22 के सब्सिडियरी व जनरल विषयों की परीक्षा आज समाप्त हो जायेगी. इसके बाद 23 से 30 दिसंबर के बीच प्रायोगिक परीक्षाएं होंगी. प्रायोगिक परीक्षा शुरू होने से पहले सभी कॉलेजों को प्रयोगशालाओं में मानकों के अनुरूप व्यवस्था उपलब्ध करानी होगी. कुलपति प्रो फारूक अली ने इसको लेकर गाइडलाइन जारी की है. विगत कुछ वर्षों में प्रायोगिक परीक्षा के दौरान केंद्रों पर खानापूर्ति की गयी. वहीं कई केंद्रों पर से अवैध वसूली तक की शिकायत मिली. विगत साल स्नातक के एक सत्र की परीक्षा के दौरान हुई अनियमितता का वीडियो भी वायरल हुआ था. इसके बाद संबंधित कॉलेज प्रशासन से शोकॉज भी किया गया था. वहीं इस बार अवैध वसूली की रोकथाम तथा मानकों के अनुरूप प्रायोगिक परीक्षा के संचालन को लेकर विश्वविद्यालय सख्त है.

प्रतिदिन विश्वविद्यालय को भेजना होगा परीक्षा का वीडियो

परीक्षा नियंत्रक प्रो अनिल कुमार सिंह ने बताया कि प्रायोगिक परीक्षा लेने के बाद उसका एक छोटा वीडियो बनाकर परीक्षा विभाग को भेजना है, ताकि यह पता चल सके कि छात्रों ने प्रयोगशाला में प्रायोगिक किया है या नहीं. उन्होंने कहा कि सभी केंद्रों पर ऑब्जर्वर जाकर निरीक्षण भी करेंगे. वाह्य परीक्षकों द्वारा कदाचारमुक्त परीक्षा कराने को लेकर भी केंद्राधीक्षकों को गाइडलाइन जारी की गयी है. उन्होंने बताया कि 2020 में सभी अंगीभूत कॉलेजों को प्रयोगशाला में व्यवस्था दुरुस्त करने को लेकर एक-एक लाख रुपये भी दिये गये थे.

कई कॉलेजों में नहीं है बेहतर व्यवस्था

इस समय शहर के राजेंद्र कॉलेज, जयप्रकाश महिला कॉलेज व पीसी विज्ञान कॉलेज को छोड़कर किसी भी कॉलेज में मानकों के अनुरूप व्यवस्थाएं उपलब्ध नहीं हैं. हाल ही में राजेंद्र कॉलेज की प्रयोगशाला को फिर से विकसित किया गया, जहां प्रायोगिक के लिए लगने वाली सामग्री उपलब्ध करा दी गयी है. वहीं जेपीएम कॉलेज में भी परखनली, ब्यूरेटर समेत अन्य उपकरण उपलब्ध है. हालांकि जगदम कॉलेज व रामजयपाल कॉलेज की प्रयोगशाला अब भी खस्ताहाल है.

Also Read: Bihar: मैट्रिक परीक्षा को लेकर 6 जनवरी को होगी समीक्षा, स्कूल कैंपस में शिफ्ट होंगे 2419 आंगनबाड़ी केंद्र
प्रायोगिक परीक्षा का शेड्यूल

विदित हो कि सभी कॉलेजों में विषयवार प्रायोगिक परीक्षा का शेड्यूल जारी किया गया है. 23 से 27 दिसंबर तक ऑनर्स पेपर तथा 28 से 30 दिसंबर तक सब्सिडियरी पेपर की प्रायोगिक परीक्षा ली जायेगी. प्रायोगिक परीक्षा के लिए प्रमंडल में 11 केंद्र बनाये गये हैं, जिसमें सबसे अधिक सात केंद्र सारण में हैं. वहीं दो-दो केंद्र सीवान व गोपालगंज के कॉलेजों में बनाये गये हैं. सभी कॉलेजों के नोटिस बोर्ड पर विषयवार परीक्षा का शेड्यूल भी प्रकाशित किया गया है.

इन विषयों की होगी प्रायोगिक परीक्षा

विज्ञान विषय के अंतर्गत भौतिकी, रासायन शास्त्र, बॉटनी, जुलॉजी, आइएफएफ की परीक्षा होगी. वहीं कला में मनोविज्ञान, भूगोल, होम साइंस, अंग्रेजी व संगीत की प्रायोगिक परीक्षा तथा वायवा होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें