छपरा (सारण): SIT ने जहरीली शराब कांड में मुख्य आरोपित को केमिकल की सप्लाई करनेवाले मंगल राय दिल्ली के सागरपुर से गिरफ्तार किया. एसपी गौरव कुमार मंगला ने मामले की पुष्टि की है. बता दें कि बीते दिनों छपरा में जहरीली शराब पीने से 80 से अधिक लोगों की मौत हो गयी थी.
एसपी ने बताया कि जहरीली शराब कांड मामले की जांच के लिए 17 सदस्यीय एसआईटी बनायी गयी थी. जांच के दौरान बात सामने आयी कि शराब कांड के मास्टर माइंड राजेश सिंह उर्फ डॉक्टर का प्रमुख सहयोगी इसुआपुर थाना के अगोथर गांव का निवासी मंगल राय भी राजेश के साथ मिलकर यूपी के अलग-अलग जिलों से होमियोपैथिक दवा तथा रसायन मंगाकर विभिन्न प्रखंडों में सप्लाई करता था.
अनुसंधान में इस बात का खुलासा हुआ है कि राजेश उर्फ डाक्टर तथा मंगल राय ने ही ट्रांसपोर्ट से दवा व केमिकल मंगाकर रामबाबू महतो व अन्य वेंडरों को उपलब्ध कराया था. एसपी ने बताया कि गिरफ्तारी से बचने के लिए मंगल दिल्ली के सागरपुर में छुपकर रह रहा था. गुप्ता सूचना के आधार पर एसआइटी ने दिल्ली पुलिस के सहयोग से छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.
गिरफ्तार मंगल राय शराब के मामले में पहले भी जेल जा चुका है. मशरक थाना में उस पर तीन मामले दर्ज है. वहीं इसुआपुर में तीन तथा तरैया में भी तीन मामले हैं.
गौरतलब है कि बीते दिनों सारण के छपरा में जहरीली शराब का सेवन करने के चलते 80 से अधिक लोगों की मौत हो गयी थी. हालांकि यह प्रशासन का आंकड़ा नहीं है. जिला प्रशासन की ओर से 34 मौत के आधिकारिक आंकड़े दिये गये थे. पुलिस के मुताबिक जहरीली शराब कांड का मास्टर माइंड एक होम्योपैथिक कांपाउंडर राजेश सिंह था. पुलिस के मुताबिक राजेश सिंहहरियाणा में कंपाउंडर के रूप में काम करता था. इस दौरान वह स्पिरिट का प्रयोग कर जख्मों का इलाज करता था. यहीं उसने होम्योपैथिक दवा एवं केमिकल से शराब बनाना सीखा था. वह जहरीली शराब बनाकर मशरक, इसुआपुर सहित अन्य क्षेत्रों में तस्करी करता था.
राजेश सिंह के साथ पुलिस ने इसुआपुर थाना क्षेत्र के डोईला गांव निवासी होती महतो के पुत्र संजय महतो, शंकर महतो के पुत्र अर्जुन महतो, मढ़ौरा थाना क्षेत्र के जयनाथ राय के पुत्र शैलेंद्र राय, खैरा थाना क्षेत्र के धूपनगर धोबवल गांव निवासी मुक्ति राय गिरि के पुत्र सोनू कुमार गिरि को भी गिरफ्तार किया है. बता दें कि शैलेंद्र राय सप्लायर का काम किया करता था.