19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chhat Puja पर घर आना होगा आसान, 14 और पूजा स्पेशल ट्रेन का और होगा परिचालन, देखें ट्रेनों की लिस्ट

Chhat के अवसर पर देश के विभिन्न शहरों से बिहार आने एवं छठ महापर्व के उपरांत वापसी यात्रा हेतु यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर पूर्व मध्य रेल के विभिन्न स्टेशनों के लिए पूर्व में सूचित 124 पूजा स्पेशल ट्रेनों के अलावा 14 और पूजा स्पेशल ट्रेन का परिचालन करने का निर्णय किया है.

Chhat Puja: लोक अस्था को महा पर्व छठ के अवसर पर देश के विभिन्न शहरों से बिहार आने एवं छठ महापर्व के उपरांत वापसी यात्रा हेतु यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर पूर्व मध्य रेल के विभिन्न स्टेशनों के लिए पूर्व में सूचित 124 पूजा स्पेशल ट्रेनों के अलावा 14 और पूजा स्पेशल ट्रेन का परिचालन करने का निर्णय किया है. पूमरे के सीपीआरओ बीरेंद्र कुमार ने बताया कि 01411 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-दानापुर अनारक्षित सुपरफास्ट पूजा स्पेशल का परिचालन छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से 26 एवं 29 अक्तूबर को 11.55 बजे खुलकर अगले दिन 17.00 बजे दानापुर पहुंचेगी. वहीं 01412 दानापुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस अनारक्षित सुपर फास्ट पूजा स्पेशल का परिचालन दानापुर से 27 एवं 30 अक्टूबर को 19.55 बजे खुलकर अगले दिन 23.50 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पहुंचेगी.

इन ट्रेनों का होगा परिचालन

– 01415 पुणे-दानापुर अनारक्षित सुपर फास्ट पूजा स्पेशल पुणे से 28 अक्तूबर को मध्य रात्रि 12.10 बजे खुलकर अगले दिन 08.00 बजे दानापुर पहुंचेगी. वहीं 01416 दानापुर-पुणे अनारक्षित सुपर फास्ट पूजा स्पेशल दानापुर से 29 अक्तूबर को 11.00 बजे खुलकर अगले दिन 16.30 बजे पुणे पहुंचेगी.

– 01417 पुणे-दानापुर सुपर फास्ट पूजा स्पेशल पुणे से 29 अक्तूबर एवं 01 नवंबर को मध्यरात्रि 12.10 बजे खुलकर अगले दिन 08.00 बजे दानापुर पहुंचेगी. जबकि, 01418 दानापुर-पुणे सुपर फास्ट पूजा स्पेशल दानापुर से 30 अक्तूबर एवं 02 नवंबर को 11.00 बजे खुलकर अगले दिन 16.30 बजे पुणे पहुंचेगी.

– 04050 नयी दिल्ली-भागलपुर सुपर फास्ट पूजा स्पेशल नयी दिल्ली से 27 अक्तूबर को 23.00 बजे खुलकर अगले दिन 14.50 बजे पटना रुकते हुए 20.30 बजे भागलपुर पहुंचेगी. जबकि, 09031 उधना-दानापुर सुपर फास्ट पूजा स्पेशल उधना से 26 अक्तूबर को 20.30 बजे खुलकर अगले दिन 23.30 बजे दानापुर पहुंचेगी. वहीं 09032 दानापुर-उधना सुपरफास्ट पूजा स्पेशल दानापुर से 28 अक्तूबर को 02.30 बजे खुलकर अगले दिन 05.10 बजे उधना पहुंचेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें