Loading election data...

Chhath 2020 latest update : बाजार में असम से आया दउरा और ओड़िशा से नारियल, जानें कहां के गुड़ और गेहूं से बनेगा प्रसाद

दउरा असम, पूर्णिया, छपरा, साहेबगंज तथा पश्चिम बंगाल से जबकि नारियल ओड़िशा, तमिलनाडु, केरल से पटना के बाजार में आये हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | November 17, 2020 7:55 AM

पटना : महापर्व छठ को लेकर राजधानी पटना में पूजन सामग्री की अस्थायी दुकानें सजने लगी हैं. व्रत की तैयारी को लेकर श्रद्धालु सूप-दउरा, नारियल आदि की खरीदारी में जुटे हैं. दउरा असम, पूर्णिया, छपरा, साहेबगंज तथा पश्चिम बंगाल से जबकि नारियल ओड़िशा, तमिलनाडु, केरल से पटना के बाजार में आये हैं.

खास कर बोरिंग रोड, राजापुर पुल, कदमकुआं, बोरिंग कैनाल रोड, मीठापुर, चिरैयाटांड़, कंकड़बाग टेंपो स्टैंड, राजा बाजार, गर्दनीबाग, राजेंद्र नगर, पोस्टल पार्क, महेंद्रू, मुसल्लहपुर हाट आदि इलाके में दउरा, सूप, नारियल और आम की लकड़ी की दुकानें सज चुकी हैं.

दउरा और सूप की कीमत में इजाफा

बांस का दउरा और डगरा असम, पूर्णिया, छपरा और झारखंड के साहेबगंज और पश्चिम बंगाल से आता है. दउरा विक्रेता सुरेश गुप्ता ने बताया कि पिछले साल सूप 100 रुपये जोड़ा बिका था, इस बार 120 रुपये जोड़ा बिक रहा है.

पिछले साल 120 रुपये से 300 रुपये तक दउरा बिका था, इस बार 150 रुपये से 350 रुपये तक बिक रहा है. मुरादाबाद में बना पीतल का सूप 600 रुपये से लेकर एक हजार रुपये प्रति पीस बिक रहा है.

सोने-चांदी के सूप भी उपलब्ध हैं. चांदी का सूप 50 ग्राम से लेकर एक किलो के वजन में उपलब्ध है, जिसकी कीमत 3 हजार से लेकर 70 हजार तक है. वहीं सोने का सूप पांच ग्राम से लेकर 500 ग्राम तक के वजन में उपलब्ध है.

भागलपुर के गुड़, मध्य प्रदेश के गेहूं से बनेगा महाप्रसाद

महापर्व छठ का धार्मिक अनुष्ठान बुधवार से नहाय-खाय से शुरू हो रहा है. इसके लेकर बाजार में महिलाएं और पुरुष खरीदारी करते देखे गये. किराना दुकानों पर आज से ही भीड़ देखी गयी. प्रसाद बनाने में गेहूं, चावल और गुड़ का विशिष्ट महत्व है.

दुकानदारों ने छठ महापर्व के लिए खासकर मध्य प्रदेश से गेहूं और सीतामढ़ी व भागलपुर से गुड़ मंगाया है. बाजार में एमपी गेहूं 30 से 40 रुपये प्रति किलो बिक रहा है, जबकि मगही गुड़ (भागलपुर, पीरपैंती और सीतामढ़ी) 40 रुपये से 50 रुपये प्रति किलो बिक रहा है. जबकि यूपी का गुड़ 35 से 40 रुपये प्रति किलो है.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version