Loading election data...

छठ -दीपावली में सीवान वासियों को मिलेगी ये सुविधा, दिल्ली के लिए तीन फेरों में चलेंगी पूजा स्पेशल ट्रेन

बिहार आने वाले लोगों को छठ -दीपावली में परेशानी बढ़ जाती है. किसी भी ट्रेन में टिकट नहीं मिल पाता है. वहीं, भीड़ को देखते हुए रेल प्रशासन भी खास तैयारी करता है. इसे देखते हुए कई स्पेशल ट्रेन भी चलाती है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 9, 2022 8:43 PM

सीवान. रेल प्रशासन द्वारा आगामी त्यौहारों पर होने वाली यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु 04062 / 04061 आनंद विहार टर्मिनल-सहरसा-आनंउ विहार टर्मिनल पूजा विशेष गाड़ी का संचलन आनंद विहार टर्मिनल से 21, 25 एवं 28 अक्तूबर तथा सहरसा से 22, 26 एवं 29 अक्तूबर को 03 फेरों के लिए किया जायेगा. इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के संबंध में समय- समय आ जारी सभी मानकों का पालन करना होगा.

पर्व को लेकर चलेगी स्पेशल ट्रेन

04062 आनंद विहार टर्मिनल- सहरसा पूजा विशेष गाड़ी 21,26 एवं 28 अक्टूबर 2022 को आनंद विहार टर्मिनल से 15:25 बजे प्रस्थान कर, मुरादाबाद से 17:50 बजे, बरेली से 20:12बजे, सीतापुर से 23:30 बजे, दूसरे दिन गोण्डा से 02:20 बजे,गोरखपुर से 05:10 बजे, सीवान से 07:02 बजे, छपरा से 08:25 बजे, हाजीपुर से 09:45 बजे, मुजफ्फरपुर से 10:40 बजे, समस्तीपुर से 11:45 बजे, बरौनी जंक्शन से 12:55 बजे, बेगूसराय से 13:17 बजे, खगड़िया से 14:02 बजे, एस बख्थियारपुर 15:05 छूटकर सहरसा 16:00 बजे पहुंचेगी.

ट्रेनों की सूची देखें

वापसी यात्रा में 04061 सहरसा-आनंद विहार टर्मिनल पूजा विशेष गाड़ी 22, 26 तथा 29 अक्तूबर को सहरसा से 19:00 बजे प्रस्थान कर एस बख्थियारपुर से 19:22 बजे, खगड़िया से 20:22 बजे, बेगूसराय से 20:54 बजे, बरौनी जंक्शन से 21:35 बजे, समस्तीपुर से 22:30 बजे, मुजफ्फरपुर से 23:25 बजे, दूसरे दिन हाजीपुर से 00:20 बजे, छपरा से 02:10 बजे, सीवान से 03:02 बजे, गोरखपुर से 05:10 बजे, गोंडा से 07:45 बजे, सीतापुर से 11:00 बजे, बरेली से 15:37 बजे, मुरादाबाद से 17:20 बजे छूटकर आनंद विहार टर्मिनल 20:10 बजे पहुंचेगी. इस गाड़ी की संरचना में साधारण श्रेणी के 06,शयनयान श्रेणी 13, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 01, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी 01 तथा पार्सल कोच 01, एसएलआर श्रेणी के 02 कोचों सहित कुल 24 कोच लगाये जायेंगे.

Next Article

Exit mobile version