Loading election data...

छठ खत्म होते ही लौटने लगे प्रवासी, ट्रेनों में तत्काल टिकट भी मिलना हो रहा मुश्किल

छठ खत्म होने के साथ बस और ट्रेनों में लौटने वालों की भीड़ शुरू हो गयी है. पटना जंक्शन पर दिल्ली जाने वाली ट्रेनों में भीड़ सबसे अधिक दिखी. मगध, श्रमजीवी, संपूर्ण क्रांति जैसे ट्रेनों के जाने के समय में प्लेटफॉर्म भरा दिखा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 1, 2022 10:06 AM

छठ खत्म होने के साथ बस और ट्रेनों में लौटने वालों की भीड़ शुरू हो गयी है. पटना जंक्शन पर दिल्ली जाने वाली ट्रेनों में भीड़ सबसे अधिक दिखी. मगध, श्रमजीवी, संपूर्ण क्रांति जैसे ट्रेनों के जाने के समय में प्लेटफॉर्म भरा दिखा. जनरल बोगी में तो इतनी भीड़ दिखी कि गेट तक लोग भरे हुए थे और भीतर जाने की भी जगह नजर नहीं आ रही थी. जो लोग भीतर घुस चुके थे उनके लिए टॉयलेट आना-जाना भी संभव नहीं था और पूरा पैसेज भरा हुआ था. यात्रियों ने बताया कि कई दिनों से तत्काल टिकट के लिए कोशिश कर रहे थे मगर नहीं मिली. स्पेशल ट्रेनों में भी सीट फूल है.

पटना आने वाली बसों में दिखी भीड़

विभिन्न जिलों से पटना आने वाले बसों में भी भीड़ दिखी. हालांकि यह उतनी नहीं थी कि लोगों को सीट मिलने में दिक्कत हो. मंगलवार से इसके और बढ़ने की संभावना है. पूरी रात छठ घाट पर बिताने और सुबह सुबह अर्घ्य देने में व्यस्ता के कारण अधिकतर लोग थक गये थे. इसके कारण सोमवार को केवल उन्हीं लोगों ने यात्राएं की, जिनको मंगलवार या आगे आरक्षण नहीं मिला. पटना से दिल्ली जाने वाले संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस में आज स्लीपर में 294 वेटिंग है. वहीं एसी 3 में 132 वेटिंग है. जबकि राजधानी के एसी 3 में 61 वेटिंग है. विक्रमशीला के स्लीपर में आज 107 वेटिंग है. यही हाल बाकि ट्रेनों का भी है.

एयरपोर्ट पर दिखी जाने वालों की भीड़

पटना एयरपोर्ट पर भी जाने वालों की भीड़ दिखी. बिहार से बाहर काम करने वाले अधिकतर लोगों के दफ्तर सोमवार से खुल चुके थे. लिहाजा जिनके पास भी छुट्टी की कमी थी, उन्होंने थकान के बावजूद भी सोमवार को ही वापसी की यात्रा की. वापसी का विमान टिकट भी मंगलवार और अन्य दिनों की तुलना में सोमवार को कुछ कम था, जो यात्रा की एक वजह रही.

Next Article

Exit mobile version