20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chhath Geet: कल्पना की आवाज में धूममचा रहा ‘सईयां के संगे देबो अरघिया’, आपने देखा ये गीत

Chhath Geet: कार्तिक महीना शुरू होने के साथ ही, इंटरनेट पर छठ के गीत सबसे ज्यादा सर्च किये जा रहे हैं. ऐसे में भोजपुरी सिंगर कल्पना और सिंगर और एक्टर अंकुश राजा के एक गीत लोगों के द्वारा काफी सराहा जा रहा है. इस गाने का बोल ‘सईयां के संगे देबो अरघिया’लोगों को खूब पसंद आ रहा है.

Chhath Geet: कार्तिक महीना शुरू होने के साथ ही, इंटरनेट पर छठ के गीत सबसे ज्यादा सर्च किये जा रहे हैं. ऐसे में हर भोजपुरी एक्टर सिंगर के द्वारा रोज एक नया गीत रिलीज किया जा रहा है. इसी कड़ी में भोजपुरी सिंगर कल्पना और सिंगर और एक्टर अंकुश राजा के एक गीत लोगों के द्वारा काफी सराहा जा रहा है. इस मार्मिक गीत का बोल ‘सईयां के संगे देबो अरघिया’ लोगों के द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है. अभी तक इस गीत हो रिलीज होने के बाद से हजारों लोगों ने देखा है.

अंकुश राजा ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर जारी हुआ ये गीत

छठ की महिमा अब बिहार तक ही सीमित नहीं है. बड़ी संख्या में लोग उत्तर प्रदेश के अवाला देश के अन्य कोनों में भी छठ पूजा करते हैं. कल्पना और अंकुश राजा के इस गीत को अंकुश राजा ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. वीडियो में अंकुश राजा की को-एक्टर आस्था सिंह के रुप में हैं. आस्था पहली बार छठ व्रत कर रही हैं. व्रत करते हुए वो गीत गाती हैं, ‘पहिला बारी कइले बानी छठिया हे मइया… सइयां के साथ देबो अरघिया हे मइयां’… इस गाने को साढ़े तीन लाख से ज्यादा व्यूज और बीस हजार से ज्यादा लाइक मिल चूके हैं.

भक्तिमय माहौल बना देगी ये गीत

अंकुश के साथ कल्पना की आवाज का जादू लोगों पर चल गया है. छठ का ये भक्तिमय गीत सीधे लोगों के दिलों को छू रहा है. गौरतलब है कि एक दौर वो भी था जब छठ में केवल शारदा सिन्हा और कल्पना के गीत बजते थे. आज भी छठ पर लोग कल्पना की गीत इस पर्व पर सुनना पसंद करते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें