छठ घाट पर पहुंचने लगे व्रती, जानें पटना के किस घाट पर क्या है व्यवस्था सुविधा और कहां करनी है पार्किंग

छठ महापर्व की तीसरे दिन आग भगवान सूर्य को शाम का अर्ध्य दिया जाएगा. इसे लेकर पटना के सभी घाटों पर विशेष व्यवस्था की गयी है. घाटों पर लाइटिंग के साथ व्रतियों के लिए हर संभव सुविधा का इंतजाम किया गया है. घाट पर पहुंचने वाले लोगों के लिए पार्किंग की भी व्यवस्था है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2022 1:49 PM

छठ महापर्व की तीसरे दिन आग भगवान सूर्य को शाम का अर्ध्य दिया जाएगा. इसे लेकर छठ व्रती घाटों पर दोपहर बाद से हीं पहुंचने लगीं हैं. लोक आस्था का महापर्व छठ को लेकर गंगा किनारे घाट पूरी तरह से तैयार हैं. घाटों पर पहुंच कर व्रती भगवान भास्कर को अर्घ देंगे. गुलबी घाट से काली घाट तक पक्की सीढ़ियों पर व्रती पूजा कर सकेंगे. लॉ कॉलेज घाट पर जगह अधिक होने से व्रतियों को काफी सुविधा होगी. सीढ़ी से नीचे पानी अधिक होने से सुरक्षा के लिए बैरिकेडिंग की गयी है. लॉ कॉलेज घाट पर अधिक जगह होने से अधिक भीड़ होने की उम्मीद है. रानीघाट, महेंद्रू, मुसल्लहपुर हाट सहित आसपास के लोग वहां पहुंचते हैं. यहां पर्याप्त जगह होने से सूप, दउरा रखने में सुविधा होगी.

अन्य घाटों पर भी मिलेगी ये सुविधा

गुलबी घाट : अशोक राजपथ से गुलबी घाट की दूरी लगभग 600 मीटर है. लेकिन घाट पर पर्याप्त जगह होने से लोग वहां पहुचते हैं. घाट पर लाइटें जगमगाने लगी हैं. बैरिकेडिंग कर सुरक्षा का इंतजाम किया गया है.

काली घाट : काली घाट पहुंचने के लिए पार्किंग के लिए बनायी जगह से लगभग 150 मीटर दूरी है. वाहन से पहुंचने वाले वहां से सुविधापूर्वक चले जायेंगे. पटना कॉलेज और सायंस कॉलेज में वाहन पार्किंग की व्यवस्था की गयी है. सैदपुर,रमना रोड, नया टोला, खजांची रोड, मछुआ टोली, नाला रोड सहित के इलाके के लोग पहुंचते हैं.

एनआइटी घाट : एनआइटी घाट को खूबसूरत ढंग से सजाया गया है. सीढ़ियों पर जमा बालू को साफ कर चमकाने का काम हुआ है. लगभग 50 मीटर लंबे घाट पर बड़ी संख्या में व्रती आते हैं.

पटना कॉलेज घाट : पटना कॉलेज में पार्किंग की व्यवस्था से यहां सहूलियत होगी. सीढ़ी का ढलाव अधिक होने से सामग्री लेकर संभल कर जाना होगा.

मीतन घाट : शहर के प्रमुख गंगा घाटों में मीतन घाट भी है, जहां पर व्रतियों के लिए प्रशासन की ओर से व्यवस्था की गयी है. शहरी क्षेत्रों से कई छठवर्ती पूजा-अर्चना के लिए यहां पहुंचती हैं. निगम की ओर से साफ-सफाई, बैरिकेडिंग व पर्याप्त लाइिटंग की व्यवस्था की गयी है. अशोक राजपथ से गंगा घाट गुरहट्टा से दूरी 800 मीटर पूरब व पश्चिम में 250 मीटर घाट तैयार किया गया है. यहां घाट के पास खुले में पार्किंग की व्यवस्था की गयी है.

सीढ़ी घाट : छठ के लिए प्रमुख गंगा घाटों में एक सीढ़ी घाट पर व्रतियों के लिए प्रशासन की ओर से व्यवस्था की गयी है.इस घाट पर हमाम, सीढ़ी घाट, पानदरिवा गली, रामजानकी चौराहा समेत एक दर्जन से अधिक मुहल्लों के लोग अर्घ अर्पित करने के लिए यहां जुटते है. यहां भरी साफ-सफाई, बैरिकेडिंग व पर्याप्त लाइिटंग की गयी है.

दमराही घाट : इस घाट पर ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों से कई छठव्रती पहुंचती हैं. छठव्रती अपनी मन्नत के तहत गंगा घाट पर डेरा डालकर व्रत पूरा करती हैं. निगम की ओर से छठ की तैयारियों को लेकर पर्याप्त सुविधाएं मुहैया करायी गयी हैं. पर्याप्त लाइिटंग की व्यवस्था मौजूद है. अशोक राजपथ से गंगा घाट की दूरी करीब 400 मीटर है.

Next Article

Exit mobile version