14.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना में 36 कैमरों से होगी 10 घाटों की निगरानी, इन दो घाटों पर तैनात होंगे डेढ़ सौ से अधिक पुलिस के जवान

एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि फिलहाल ढ़ाई हजार अतिरिक्त पुलिस बल दिये गये हैं. इसके अलावा थानों की पुलिस को भी घाटों पर लगाया गया है. जिन थाना क्षेत्रों में घाट नहीं है उन थानों से भी पुलिस को घाट पर तैनात करने के लिए बुला लिया गया है.

पटना. छठ को लेकर पटना पुलिस ने पूरी तैयारी कर ली है. मुख्यालय से पटना पुलिस को ढ़ाई हजार से तीन हजार अतिरिक्त पुलिस जवान दिये गये हैं, जिसकी तैनाती छठ घाटों पर कर दी गयी है. यही नहीं भीड़ को देखते पुलिस बल को बढ़ाया भी जा सकता है. एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि फिलहाल ढ़ाई हजार अतिरिक्त पुलिस बल दिये गये हैं. इसके अलावा थानों की पुलिस को भी घाटों पर लगाया गया है. जिन थाना क्षेत्रों में घाट नहीं है उन थानों से भी पुलिस को घाट पर तैनात करने के लिए बुला लिया गया है.

घाटों पर मजिस्ट्रेट के साथ इंस्पेक्टर रैंक के पुलिस पदाधिकारी भी रहेंगे तैनात

मिली जानकारी के अनुसार कलेक्ट्रेट और महेंद्रू घाट पर सबसे अधिक भीड़ जुटने की संभावना को देखते डेढ़ सौ से अधिक पुलिस बल को तैनात किये गये हैं. कलेक्ट्रेट घाट पर 80 (संख्या बढ़ भी सकती है) महेंद्रू घाट पर 76 पुलिस जवान को सुरक्षा में लगाया गया है. इसके अलावा जर्नादन घाट पर 42, शिवा घाट पर 32, एनआइटी पर 70, दीघा पर 45, काली घाट पर 30, पटना कॉलेज 36 और जेपी सेतु स्थित पड़ने वाले घाट नंबर 83, 93 और 88 पर दो सौ पुलिस बल तैनात किये गये हैं. यही नहीं सभी घाटों पर मजिस्ट्रेट के साथ इंस्पेक्टर रैंक के पुलिस पदाधिकारी भी तैनात रहेंगे.

Also Read: बिहार के टमाटर से बना केचप और सॉस खायेगा अब पूरा देश, हिंदुस्तान यूनिलीवर की वैशाली में लगी फैक्ट्री

कैमरे से होगी निगरानी, आइसीसीसी के पास होगा कंट्रोल

स्मार्ट सिटी के आइसीसीसी (इंट्रीगेटेड कंट्रोल कमांड सिस्टम) के तहत छठ घाटों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं. फिक्स कैमरा और पीटीजेड से लोगों पर निगरानी रखा जायेगा. स्मार्ट सिटी से मिली जानकारी के अनुसार सबसे अधिक गांधी घाट पर चार फिक्स और दो पीटीजेड कैमरा लगाया गया है. इसके अलावा लॉ कॉलेज घाट पर तीन फिक्स और एक पीटीजेड, कृष्णा घाट पर दो फिक्स-एक पीटीजेड, काली घाट पर तीन फिक्स-एक पीटीजेड, कलेक्ट्रेट घाट पर तीन फिक्स-एक पीटीजेड, गोलकपुर (बालू घाट) पर एक फिक्स-एक पीटीजेड, पटना कॉलेज घाट पर दो फिक्स-एक पीटीजेड, बंसी घाट पर तीन फिक्स-एक पीटीजेड और महेंद्रू घाट पर दो फिक्स-एक पीटीजेड कैमरे लगाये गये है. इन सभी का कंट्रोलिंग आइसीसीसी से किया जायेगा.

12 से अधिक टीम गंगा नदी में करते रहेंगे भ्रमण

छठ को लेकर गंगा नदी में 12 से अधिक टीम एसडीआरएफ की और एनडीआरएफ की भी छह से अधिक टीम घाटों पर तैनात किये गये हैं. प्रत्येक टीम को आठ-दस घाट दिया गया है. सभी टीम गंगा नदी में भ्रमण करते रहेंगे. इसके अलावा बड़े घाट, जैसे गांधी घाट, कलेक्ट्रेट घाट और दीघा घाट समेत अन्य घाटों पर एनडीआरएफ की टीम भी तैनात रहेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें