Chhath Puja 20202: उगते सूर्य को अर्घ के साथ चार दिवसीय छठ महापर्व शनिवार को संपन्न हो गया. चार दिनों तक चले छठ महापर्व के दौरान आस्था का अनूठा संगम देखने को मिला. कोरोना संकट में संपन्न छठ महापर्व के दौरान लोगों ने गाइडलाइंस का पालन किया. प्रशासन की तरफ से खास व्यवस्था की गई थी. इनके बावजूद हर तरफ छठ गीत गूंजते रहे. हर तरफ छठी मैया की आराधना दिखी.
Devotees perform morning rituals on the last day of #ChhathPuja amid COVID-19 restrictions; visuals from Mumbai (pic 1 & 2) and Delhi (pic 3 & 4) pic.twitter.com/l0a1zpUFFH
— ANI (@ANI) November 21, 2020
इस साल कोरोना संकट में हुए छठ पूजा को लेकर कई राज्यों ने गाइडलाइंस जारी की. दिल्ली में सरकार ने सार्वजनिक छठ पूजा को आयोजित करने की मनाही की थी. इन सबसे बावजूद श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बना. दिल्ली के कई छठ घाटों से लेकर उत्तर प्रदेश के वाराणसी, लखनऊ, गोरखपुर समेत दूसरी जगहों पर उगते सूर्य को अर्घ देने भीड़ उमड़ पड़ी. दूसरे राज्यों में भी छठ को लेकर उत्सव का नजारा रहा.
Patna: Bihar CM Nitish Kumar offered prayers on the last day of #ChhathPuja today pic.twitter.com/AS4yOrSBX7
— ANI (@ANI) November 21, 2020
बिहार की राजधानी पटना में छठ के अंतिम दिन गंगा घाट पर आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा. पटना के गांधी घाट, काली घाट, कॉलेज घाट, दीघा घाट पर शनिवार की सुबह श्रद्धालु उगते सूर्य को अर्घ देने पहुंचे. उगते सूर्य को अर्घ के बाद व्रतियों ने पारण किया. इस दौरान हर तरफ छठ गीत गूंजते रहे. श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पुलिस की तैनाती की गई थी. दूसरी तरफ एनडीआरएफ की टीम भी मौजूद रही.
Posted : Abhishek.