Chhath Puja 2021: पटना के बेऊर जेल में 14 महिलाएं व नौ पुरुष करेंगे छठ, जेल प्रशासन ने की पूरी व्यवस्था
Chhath Puja 2021: पुरुष बंदियों में गिरीश शंकर बिंद, संजय राय, राज कुमार राय, अखिलेश साह, मुसाफिर यादव, गजेंद्र भारती, सुबोध कुमार राय, पांचु राय व विमल साव भी छठ पूजा करेंगे.
छठ को लेकर पटना के बेऊर जेल में तैयारी शुरू हो गयी है. छठ करने वाले बंदियों के लिए जेल प्रशासन ने पूरी व्यवस्था कर ली है. महिला व पुरुष के लिए अलग-अलग तालाब बनाये गये हैं. जेल प्रशासन ने पूजन सामग्री के साथ नहाय-खाय, खरना आदि की व्यवस्था की है. जेल अधीक्षक इ जितेंद्र कुमार ने बताया कि इस बार 23 बंदी छठ पूजा करेंगे. इसमें 14 महिलाएं व नौ पुरुष बंदी शामिल हैं.
महिला बंदियों में अंजली देवी, सुलेखा, ममता देवी, पंचाली, आभा, रिम्पी कुमारी, सीमा, सुखिया बिंद, राधा देवी, गीता देवी, इंदु, ज्योति, पिंकी, शिला व सुनीता देवी शामिल हैं. पुरुष बंदियों में गिरीश शंकर बिंद, संजय राय, राज कुमार राय, अखिलेश साह, मुसाफिर यादव, गजेंद्र भारती, सुबोध कुमार राय, पांचु राय व विमल साव भी छठ पूजा करेंगे.
पटना और आसपास के छठ घाटों की सुविधा पर खर्च के लिए 2.41 करोड़
पटना नगर विकास एवं आवास विभाग ने पटना और उसके आस-पास के छठ घाटों पर सुविधा के लिए करीब दो करोड़ 41 लाख रुपये का आवंटन उपलब्ध कराया है. सहायक अनुदान राशि से इसकी स्वीकृति दी गयी है.
इस राशि से छठ के दौरान श्रद्धालुओं के लिए बैरिकेडिंग, वाच टावर, चेंजिंग रूम, यात्री शेड, कंट्रोल रूम, अस्थायी शौचालय, चापाकल एवं अन्य कार्य किये जायेंगे. राज्य के अन्य शहरी निकायों को भी छठ घाट की तैयारियों के लिए अलग से राशि दी गयी है. छठ घाट पर आवश्यक व्यवस्था के लिए हर नगर निगम को दो लाख, नगर परिषद को डेढ़ लाख और नगर पंचायत को एक लाख रुपये की राशि मुहैया करायी गयी है.
Posted by: Radheshyam Kushwaha