14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chhath Puja 2021: ट्रेन के बाद दिल्ली से आने वाली बसें भी हो गयीं फुल, जानें सबसे अधिक बढ़ा विमान किराया

Chhath Puja 2021: अंतिम क्षणों में 12-13 हजार तक पहुंचने की संभावना है. रविवार को चेन्नई, बेंगलुरू, मुंबई, कोलकाता, अहमदाबाद व हैदराबाद के लिए भी सबसे अधिक विमान किराया रहा.

पटना. छठ यात्रियों की भीड़ के कारण ट्रेनों के बाद दिल्ली से आने वाली बीएसआरटीसी की बसें भी फुल हो गयी हैं. रविवार को दिल्ली से पटना आने का विमान किराया अब तक का सर्वाधिक रहा और यह 14 हजार के पार पहुंच गया.

सोमवार के लिए भी यह नौ हजार से अधिक में मिल रहा था. अंतिम क्षणों में 12-13 हजार तक पहुंचने की संभावना है. रविवार को चेन्नई, बेंगलुरू, मुंबई, कोलकाता, अहमदाबाद व हैदराबाद के लिए भी सबसे अधिक विमान किराया रहा.

शहर-7 नवंबर-8 नवंबर

  • मुंबई – 15193 – 7509

  • दिल्ली – 14250 – 9370

  • कोलकाता – 22690 – 6962

  • बेंगलुरु – 7494 – 7497

  • चेन्नई – 7667 – 7352

  • हैदराबाद – 7599 – 5596

  • अहमदाबाद – 13225 – 6979

  • स्रोत: गोइबिबो डॉट कॉम पर रविवार शाम सात बजे प्रदर्शित विमान किराया

Also Read: Chhath Puja 2021: छठ पर्व आज से, पटना के घाटों पर तैनात रहेंगे 316 पुलिस अफसर, 1700 जवान और 587 मजिस्ट्रेट
ट्रेनों में पैर रखने की जगह तक नहीं थी, यात्री बोले-छठ पर घर तो आना ही था

पटना जंक्शन पर दोपहर एक बजे मगध एक्सप्रेस के आते साथ प्लेटफॉर्म नंबर तीन पूरी तरह भर गया. ट्रेन खचाखच भरे थे. पूछने पर हरेक ने छठ के अवसर की ही दुहाई दी जिसके कारण इतनी भीड़भाड़ और कष्ट सह कर भी वे लगभग 20 घंटे का यात्रा करके आ गये. यह स्थिति मगध एक्सप्रेस की ही नहीं थी, बल्कि दिल्ली, मुंबई जैसे महानगरों से आने वाले हर ट्रेन की थी.

यात्री महेंद्र झा से पूछने पर बताया कि छठ में आने के लिए दो महीना पहले आरक्षण लिया था. इसके बावजूद भी भीड़ इतनी थी कि स्लीपर भी जनरल बोगी की तरह लग रही थी. अब पटना पहुंच कर कुछ राहत महसूस हो रहा है. दरभंगा जाना है. अब यहां से देखें, बस में कितनी जगह मिलती है.

Posted by: Radheshyam Kushwaha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें