20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chhath Puja 2021: डूबते सूर्य को अर्घ्य अर्पित, पटना के घाटों पर उमड़ा भक्तों का सैलाब

पवित्रता और आस्था का लोकपर्व छठ पूजा का पहला अर्घ्य आज डूबते सूर्य को दिया गया. देशभर में छठ का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है, जिसकी कुछ मनमोहक तस्वीरें सामने आयी हैं.

फुलवारी में अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देकर श्रद्धालुओं ने की सुख समृद्धि की कामना
Undefined
Chhath puja 2021: डूबते सूर्य को अर्घ्य अर्पित, पटना के घाटों पर उमड़ा भक्तों का सैलाब 22

फुलवारी शरीफ और संपतचक प्रखंड के विभिन्न इलाकों में आस्था के लोकपर्व छठ के तीसरे दिन विभिन्न नदी, तालाबों, नहरों पर बने घाटों पर जाकर तथा घर की छतों और आवासीय प्रांगण में बनाए गए कुंड में लाखों की संख्या में अस्ताचलगामी सूर्य को अर्ध्य देने सैलाब उमड़ पड़ा.

कमला नदी, झंझारपुर में अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देते लोग
Undefined
Chhath puja 2021: डूबते सूर्य को अर्घ्य अर्पित, पटना के घाटों पर उमड़ा भक्तों का सैलाब 23
छठ घाट पर व्रतियों का अभिनंदन करते मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 
Undefined
Chhath puja 2021: डूबते सूर्य को अर्घ्य अर्पित, पटना के घाटों पर उमड़ा भक्तों का सैलाब 24
सूर्य को अर्घ्य देते मंत्री अशोक चौधरी 
Undefined
Chhath puja 2021: डूबते सूर्य को अर्घ्य अर्पित, पटना के घाटों पर उमड़ा भक्तों का सैलाब 25
नदी घाटों पर सूर्य को दिया जा रहा है अर्घ्य
Undefined
Chhath puja 2021: डूबते सूर्य को अर्घ्य अर्पित, पटना के घाटों पर उमड़ा भक्तों का सैलाब 26

अस्ताचलगामी सूर्य को दिया जा रहा है अर्घ्य नदी घाटों पर सूर्य को दिया जा रहा है अर्घ्य

घाटों पर उमड़ी भक्तों की भीड़ 
Undefined
Chhath puja 2021: डूबते सूर्य को अर्घ्य अर्पित, पटना के घाटों पर उमड़ा भक्तों का सैलाब 27
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिया अर्घ्य
Undefined
Chhath puja 2021: डूबते सूर्य को अर्घ्य अर्पित, पटना के घाटों पर उमड़ा भक्तों का सैलाब 28

सूर्योपासना एवं लोकआस्था का महापर्व छठ पूजा के शुभ अवसर पर संध्या अर्घ्य देते मुख्यमंत्री नीतीश कुमार.

डूबते सूर्य को अर्घ्य देने का सिलसिला शुरू 

पूर्वोत्तर बिहार में अर्घ्य देने का सिलसिला शुरू. अररिया, पूर्णिया, किशनगंज, कटिहार में अर्घ्य.

पूर्णिया में अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देने की तैयारी
Undefined
Chhath puja 2021: डूबते सूर्य को अर्घ्य अर्पित, पटना के घाटों पर उमड़ा भक्तों का सैलाब 29
नीतीश कुमार ने गंगा घाट का जायजा लिया
Undefined
Chhath puja 2021: डूबते सूर्य को अर्घ्य अर्पित, पटना के घाटों पर उमड़ा भक्तों का सैलाब 30

पटना के छठ घाट पर सीएम नीतीश कुमार नासरीगंज से दीदारगंज तक घाटों का भ्रमण पटना की मेयर, मंत्री और अधिकारी भी साथ.

गया में फल्गु नदी के तट पर अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देने का सिलसिला शुरू
Undefined
Chhath puja 2021: डूबते सूर्य को अर्घ्य अर्पित, पटना के घाटों पर उमड़ा भक्तों का सैलाब 31
गांव के तालाब में छठ का अर्घ्य 
Undefined
Chhath puja 2021: डूबते सूर्य को अर्घ्य अर्पित, पटना के घाटों पर उमड़ा भक्तों का सैलाब 32
मंगल पांडेय ने शेयर की फोटो 
Undefined
Chhath puja 2021: डूबते सूर्य को अर्घ्य अर्पित, पटना के घाटों पर उमड़ा भक्तों का सैलाब 33
पटना के पालीगंज में छठ की छटा
Undefined
Chhath puja 2021: डूबते सूर्य को अर्घ्य अर्पित, पटना के घाटों पर उमड़ा भक्तों का सैलाब 34
सहरसा के सोनवर्षा राज में सूर्य के डूबने का इंतजार करते लोग
Undefined
Chhath puja 2021: डूबते सूर्य को अर्घ्य अर्पित, पटना के घाटों पर उमड़ा भक्तों का सैलाब 35
सांध्यकालीन अर्घ्य को लेकर डाला सजा छठ घाटों पर
Undefined
Chhath puja 2021: डूबते सूर्य को अर्घ्य अर्पित, पटना के घाटों पर उमड़ा भक्तों का सैलाब 36
डूबते सूर्य को अर्घ्य देने की तैयारी, नदी घाटों पर उमड़ी भीड़
Undefined
Chhath puja 2021: डूबते सूर्य को अर्घ्य अर्पित, पटना के घाटों पर उमड़ा भक्तों का सैलाब 37

डूबते सूर्य को अर्घ्य देने की तैयारी, नदी घाटों पर उमड़ी भीड़

गंगा घाट पहुंचे नीतीश कुमार 

पटना के गंगा घाट पर पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार. स्टीमर से करेंगे नासरीगंज से दीदारगंज तक भ्रमण

खगड़िया में छठ घाट पर सीसीटीवी से लेकर टीकाकरण तक की व्यवस्था
Undefined
Chhath puja 2021: डूबते सूर्य को अर्घ्य अर्पित, पटना के घाटों पर उमड़ा भक्तों का सैलाब 38
भगवान को अर्ध अर्पित
Undefined
Chhath puja 2021: डूबते सूर्य को अर्घ्य अर्पित, पटना के घाटों पर उमड़ा भक्तों का सैलाब 39

औरंगाबाद के पौराणिक सूर्य नगरी देव में आस्था का सैलाब. 10 लाख से अधिक श्रद्धालुओ ने किया भगवान को अर्ध अर्पित.

डूबने से दो लोगों की मौत

अररिया जिले में डूबने से दो लोगों की मौत, फारबिसगंज इलाके में छठ घाट बनाने के दौरान हादसा, नरपतगंज और सिमरबनी में मौत पर पसरा मातम.

पटना के गंगा घाट पर उमड़े लोग

जैसे जैसे सूर्य के डूबने का वक्त नजदीक आ रहा है, वैसे वैसे पटना के गंगा घाटों पर लोगों की भीड़ बढ़ती जा रही है.

घाट पर चलने की तैयारी 
Undefined
Chhath puja 2021: डूबते सूर्य को अर्घ्य अर्पित, पटना के घाटों पर उमड़ा भक्तों का सैलाब 40
घाटों पर उमड़ा सैलाब

पटना के अलावा राज्य के दूसरे महत्वपूर्ण जगहों पर भी छठ पूजा के लिए बड़ी संख्या में व्रती घाट पर पहुंचने लगे हैं. औरंगाबाद के देव, बिहारशरीफ के बड़गांव, पटना के उलार और बाढ़ के पंडारक समेत सभी प्रमुख सूर्य मंदिरों और नदी तालाबों के किनारे आस्था का जबरदस्त सैलाब उमड़ा है.

हर विपदा से निबटने की तैयारी 

पटना में छठ पर आपात स्थिति से निबटने के लिए 17 निजी अस्पताल अलर्ट, कुर्जी से लेकर पटना सिटी तक विशेष इंतजाम, निशुल्क होगा इलाज.

घाट पर आने लगे लोग

पटना के छठ घाटों पर लोगों की आवाजाही शुरू, डूबते सूर्य को दिया जाएगा अर्घ्य

Undefined
Chhath puja 2021: डूबते सूर्य को अर्घ्य अर्पित, पटना के घाटों पर उमड़ा भक्तों का सैलाब 41
घाट की ओर चल दिये व्रती
Undefined
Chhath puja 2021: डूबते सूर्य को अर्घ्य अर्पित, पटना के घाटों पर उमड़ा भक्तों का सैलाब 42
पटना जिले में कुल 550 घाटों पर व्रती देंगे अर्घ्य

पटना जिले में कुल 550 घाटों पर व्रती अर्घ्य देंगे. इसके लिए प्रशासन ने व्यापक तैयारी की है. चप्पे चप्पे पर सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है. जिन घाटों पर दलदल है उन्हें खतरनाक घोषित किया जा चुका है.

घाटों पर सुरक्षा की पुख्ता तैयारी 

गंगा घाटों पर एहतियात के तौर पर जिला प्रशासन ने 200 से ज्यादा गोताखोरों को तैनात रखा है. इसके अलावे एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें भी तैनात की गई हैं.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे घाटों का भ्रमण

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज नासरीगंज घाट से गायघाट तक गंगा नदी के किनारे बोट से भ्रमण करेंगे. मुख्यमंत्री दोपहर बाद 3:30 बजे स्ट्रीमर के जरिए नासरीगंज घाट से रवाना होंगे और गायघाट तक उनका काफिला जाएगा.

छठमय नजर आ रहा बिहार

महापर्व को लेकर पूरा बिहार छठमय नजर आ रहा है. हर तरफ साफ-सफाई देखी जा रही है. राजधानी पटना में शायद ही कोई ऐसी सड़क हो या गली जिसे सजाया ना गया हो. घाटों पर भी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.

नंदकिशोर यादव ने दी शुभकामनाएं

बिहार बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री नंदकिशोर यादव ने कहा कि लोक आस्था का महापर्व छठ सदाचार और सदव्यवहार की सीख देता है. उन्होंने मंगलवार को प्रदेशवासियों को लोक आस्था के महापर्व छठ की बधाई देते हुए आपसी सहयोग और सद्भाव से मनाने की अपील की. उन्होंने कहा, ‘हमारी कामना है भगवान भास्कर लोगों के जीवन में खुशहाली लाएं. लोगों का जीवन उत्साह से ऊर्जान्वित हो.’

डूबते सूर्य को आज देंगे अर्घ्य

सादगी और संयम का प्रतीक महापर्व छठ उगते और डूबते सूर्य की पूजा करने वाला एकमात्र पर्व है. यह कार्तिक महीने के शुक्ल पक्ष में षष्ठी तिथि को मनाया जाता है. लोकपर्व छठ सूर्य षष्ठी के नाम से भी जाना जाता है. यह पर्व दिवाली के 6 दिन बाद मनाया जाता है. 8 नवंबर को छठ का पहला दिन था जिस दिन नहाए खाए के साथ पर्व की शुरुआत हुई, 10 नवंबर यानि आज छठ पूजा का तीसरा दिन है जब श्रद्धालु घाटों पर संध्या अर्घ्य देने पहुंचेंगे. 11 नवंबर यानी चौथे दिन छठ पूजा का उषा अर्घ्य दिया जाएगा और इसके साथ ही महापर्व छठ का पारण होगा.

मार्कण्डेय पुराण में छठ का जिक्र

मार्कण्डेय पुराण में छठी मैय्या को प्रकृति की अधिष्ठात्री देवी और ब्रह्मा की मानस पुत्री बताया गया है. पुराण में कहा गया है कि प्रकृति ने अपनी सारी शक्ति को 6 भागों में विभाजित की है. उनका छठा और सबसे मूल भाग छठी मैय्या हैं. इनके पास प्रकृति की उर्वरा शक्ति निहित है. छठी मैय्या के पूजन से संतान की प्राप्ति होती है और संतानों के जीवन में सुख-सौभाग्य आता है. इसलिए शिशु के जन्म के छठे दिन, छठी मैय्या का पूजन किया जाता है.

प्रधानमंत्री ने दी शुभकामनाएं

पीएम नरेंद्र मोदी ने लिखा- सूर्योपासना के महापर्व छठ की आप सभी को ढेरों शुभकामनाएं. छठी मइया हर किसी को उत्तम स्वास्थ्य और सुख-सौभाग्य प्रदान करें.

राष्ट्रपति ने दी शुभकामनाएं

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने लोगों को शुभकामना देते हुए लिखा कि भगवान आदित्य और छठी मैया आपको सुख, समृद्धि और आनंदमय जीवन प्रदान करें. उन्होंने अपने संदेश में लिखा है- छठ पूजा के शुभ अवसर पर सभी देशवासियों को शुभकामनाएं. यह पर्व प्रकृति, विशेषकर सूर्य‌ व‌‌ जल पर हमारी निर्भरता‌ को स्वीकारने का भी अवसर है. मेरी कामना है कि यह त्‍योहार हमारी सांस्कृतिक विरासत को सबल बनाने के साथ-साथ पर्यावरण-संरक्षण के हमारे प्रयासों को भी सुदृढ़ बनाए.

posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें