बिहार में छठ पूजा के दौरान डूबने से 49 लोगों की मौत, सबसे अधिक घटनाएं भागलपुर में, कई बच्चों की भी गई जान

Bihar News: बिहार में महापर्व छठ के दौरान डूबने से कुल 49 लोगों की मौत हो गयी. पर्व की खुशी के बाद कई परिवारों में मातम पसरा रहा. सबसे अधिक घटनाएं भागलपुर जिले में हुई जहां डूबने के कारण 49 लोगों की मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 1, 2022 8:24 AM

Bihar News: बिहार में छठ पूजा के दौरान डूबने से 49 लोगों की मौत हो गयी है. मरने वालों में 24 बच्चों के अलावा महिलाएं भी शामिल हैं. पटना के गौरीचक में डूबने से तीन बच्चों की मौत हो गयी. सबसे अघिक भागलुपर में सात लोगों की डूबने से जान गयी है. समस्तीपुर में भी छह लोगों की डूबने से मौत हुई है. हालांकि आपदा प्रबंधन विभाग ने 22 लोगों की ही मौत की पुष्टि की है .

कहां-कितनी मौतें

जानकारी के अनुसार पूजा के दौरान रामगढ़, दुर्गावती व भभुआ में तीन लोगों की मौत हो गयी. वैशाली के पातेपुर में दो और महुआ में एक की जान गयी है. इसमें दो बच्चे भी शामिल है.सुपौल, मधेपुरा व कटिहार में दो-दो लोगों की मौत हुई है. पूर्णिया-खगड़िया में चार-चार लोगों की मौत हुई.

पटना में भी डूबने से 3 बच्चों की मौत

पटना में भी डूबने से 3 बच्चों की मौत हो गयी. कोसी-सीमांचल और पूर्वबिहार में छठ के दौरान डूबने से दो दर्जन से अधिक लोगों की मौत हो गयी. ज्यादातर मामले कोसी-गंगा व उसकी सहायक नदियों के घाटों पर हुई है. मुंगेर सहित कुछ जगहों पर तो घर का इकलौता चिराग ही बुझ गया. पूर्णिया के कसबा में एक साथ तीन बच्चों की मौत डूबने से हुई.

Also Read: Bihar: मुंगेर में अर्घ्य देने के दौरान तालाब में डूबकर युवक की मौत, बुझ गया घर का इकलौता चिराग
मुंगेर में इकलौता चिराग बुझा

बता दें कि मुंगेर में ऐसी घटना घटी जिससे पूरे इलाके में मातम का माहौल है. छठ घाट पर अर्घ्य देने के दौरान ही एक युवक का पांव फिसल गया और वो गहरे पानी में चला गया. जहां डूबने से उसकी मौत हो गयी. अब उस घर में कोई पुरुष सदस्य नहीं बचे. मृतक ही उस घर में अकेला कमाने वाला था. अपने पीछे वो अपनी मां और कई बहनों को छोड़ गया है.

Next Article

Exit mobile version