पटना के सभी छठ घाटों पर लगाए गए CCTV, पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम के माध्यम से सीधे जुड़ेंगे श्रद्धालु

Bihar News: पटना स्मार्ट सिटी द्वारा गंगा घाटों की सीसीटीवी से लगातार आईसीसीसी बिल्डिंग में मॉनिटिंग की जा रही है. यह कैमरे हाई रिजोल्यूशन के हैं और इससे प्रत्येक व्यक्ति पर निगरानी रखी जाएगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 21, 2022 5:28 PM

Chhath Puja: पटना के छठ घाटों की साफ-सफाई जोरों पर है. छठ पूजा के दौरान गंगा घाटों पर भीड़ उमड़ती है. ऐसे में पटना स्मार्ट सिटी द्वारा गंगा घाटों पर कैमरे लगाए गए है. जिससे छठ व्रतियों को कोई समस्या न हो और भीड़ पर नजर बनाई रखी जाए. इस बार छठ व्रतियों एवं भीड़ पर भी 24 घंटे नजर रखी जायेगी. पटना स्मार्ट सिटी द्वारा गंगा घाटों की सीसीटीवी से लगातार आईसीसीसी बिल्डिंग में मॉनिटिंग की जा रही है. यह कैमरे हाई रिजोल्यूशन के हैं और इससे प्रत्येक व्यक्ति पर निगरानी रखी जाएगी.

इमरजेंसी कॉल बॉक्स से कर सकते है शिकायत

पटना स्मार्ट सिटी द्वारा शहर के विभिन्न जगहों पर ECB अर्थात इमरजेंसी कॉल बॉक्स लगाया गया है. किसी तरह की अप्रिय स्थिति अथवा परेशानी होने पर व्यक्ति सीधा इसका उपयोग कर सकता है. बटन दबाने के साथ ही व्यक्ति का कनेक्शन आई ट्रिपल सी से जुड़ जाएगा. इमरजेंसी कॉल बॉक्स के माध्यम से व्यक्ति का लोकेशन ट्रेस कर उसे तत्काल सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी.

पब्लिक अनाउंसमेंट भी हो सकेगा एक साथ

हाइकोर्ट मोड़, डाक बंगला चौराहा, कारगिल चौक, जेपी गोलंबर, इनकम टैक्स गोलम्बर सहित शहर के विभिन्न जगहों पर एक ECB के साथ पीए सिस्टम (पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम) भी लगाया गया है. जिसके माध्यम से पर्व त्योहारों में कोई सूचना एक साथ सभी लोगों तक पहुंचाई जा सकती है. इसकी मॉनिटरिंग भी आई ट्रिपल सी द्वारा लगातार की जा रही है.

Also Read: दिवाली और छठ पूजा को लेकर गंडक बराज पर बढ़ायी गयी चौकसी, जॉइंट पेट्रोलिंग में शामिल रहे दोनों देश के जवान
गांधी मैदान परिसर में भी लग चुके है कैमरे

दशहरे के पूर्व ही गांधी मैदान परिसर में कैमरे का प्रतिष्ठापन किया गया है. रावण बध के दौरान गांधी मैदान के प्रत्येक व्यक्ति पर निगरानी रखी जा रही थी. वर्तमान समय में भी सभी गेट एवं अंदर की मॉनिटरिंग कैमरे के माध्यम से की जा रही है. गेट नंबर एक से लेकर 13 तक में कुल 59 हाई रिजॉल्युशन के कैमरे लगाए गए है. जो चप्पे चप्पे की निगरानी करते है. इसके साथ ही गंगा रिवर फ्रंट पर भी पब्लिक की गैदरिंग अधिक रहती है. जिसे देखते हुए जेपी गंगा पथ वे एवं कनेक्टिंग रास्तों ( ए एन सिन्हा इंस्टीट्युट पथ) पर भी कैमरे लगाए गए है.

Next Article

Exit mobile version