20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छठ पूजा 2022: बिहार के मुंगेर में इन 4 घाटों पर भूलकर भी नहीं जाएं, प्रशासन ने घोषित किया है खतरनाक…

छठ पूजा 2022: मुंगेर में छठ पर्व मनाने वालों के लिए ये जरुरी सूचना है. अगर आप मुंगेर में गंगा के घाटों पर छठ पूजा का अर्घ्य देने जाने वाले हैं तो इन घाटों से जरुर बचें जो बेहद खतरनाक घोषित किया जा चुका है. जानिये इन घाटों के बारे में...

Chhath Puja 2022: अगर आप इस बार मुंगेर में छठ पर्व 2022 मना रहे हैं तो अर्घ्य के लिए इन चार घाटों पर बिल्कुल नहीं जाएं. प्रशासन ने चार घाटों को खतरनाक घोषित कर दिया है और श्रद्धालुओं से अपील की है कि वो इस ओर नहीं आएं. मुंगेर में छठ पूजा के दृष्टिकोण से कई घाट खतरनाक पाए गये और अब उन घाटों पर छठ की अनुमति प्रशासन ने नहीं दी है.

मुंगेर के गंगा घाटों की स्थिति काफी खतरनाक

छठ महापर्व को लेकर इस बार मुंगेर के गंगा घाटों की स्थिति काफी खतरनाक है. क्योंकि गंगा घाटों पर दलदल और कछार है, जो मुश्किल पैदा कर रही है. एक ओर जहां सदर अनुमंडल पदाधिकारी ने चार घाटों को खतरनाक घोषित करते हुए उसे वैरिकेडिंग कर बंद करवा दिया है. वहीं दूसरी ओर नगर निगम के मजदूर अन्य घाटों को बनाने में लगे हैं.

छठ पूजा के दृष्टिकोण से कई घाट खतरनाक

अनुमंडल पदाधिकारी यतेंद्र कुमार पाल ने बताया कि गंगा घाटों के निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि छठ पूजा के दृष्टिकोण से कई घाट खतरनाक है. ऐसी परिस्थिति में उक्त घाट पर किसी प्रकार की अप्रिय घटना घटित नहीं हो, इसलिए इन घाटों को पूर्णतः बन्द किया गया है. जिन घाटों को पूर्णतः बंद किया गया है उसमें लाल दरवाजा जहाज घाट गंगानगर, बेलन बाजार घाट बंगाली टोला, सती चौड़ा घाट, हेरूदियारा एवं गोढी टोला लल्लूपोखर घाट शामिल है.

Also Read: Chhath Puja 2022 Prasad Benefits: छठ पूजा के प्रसाद का है विशेष महत्व, सेहत से है इसका संबंध
छठव्रतियों व श्रद्धालुओं से अपील

एसडीओ ने बताया कि उक्त घाटों पर बैरिकेडिंग कर पूर्ण रूपेण बंद कर दिया गया है. सभी छठव्रतियों व श्रद्धालुओं से अपील की गयी है कि उपरोक्त घाट पर न जाये, खतरनाक घाटों पर ‘यह घाट खतरनाक है’ की पट्टी लगायी गयी है. डीएम व एसपी ने घाटों का निरीक्षण किया और दंडाधिकारी को निर्देश दिये.

एनडीआरएफ की कुल 4 टीम तैनात

जिलाधिकारी नवीन कुमार एवं पुलिस अधीक्षक जगुनारेड्डी जलारेड्डी के संयुक्त नेतृत्व में अधिकारियों की टीम ने शहर के घाटों का निरीक्षण किया. बताया कि एनडीआरएफ की कुल 4 टीम यहां तैनात रहेगी. शनिवार को एक 21 सदस्यीय टीम पहुंच चुकी थी. बाकी तीन टीमें रविवार को पहुंच जाएगी.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें