Chhath Puja 2022: पटना नगर निगम ने शुरू की छठ घाटों की साफ-सफाई, आयुक्त ने भ्रमण कर दिये जरुरी निर्देश
Chhath Puja 2022: पटना में छठ घाटों पर लगातार सफाई एवं पेंटिंग का काम चल रहा है, जिसे पूर्ण करने एवं सीढ़ियों से मिट्टी हटाने का नगर आयुक्त द्वारा निर्देश दिया गया.
पटना. आस्था का सबसे बड़ा महापर्व छठ पूजा नजदीक है. छठ पूजा कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि को होती है. इस वर्ष छठ 28 अक्टूबर 2022 से नहाए-खाए के साथ शुरू होगी. वहीं, 29 अक्टूबर 2022 को खरना है. जबकि, 30 अक्टूबर को सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा. पटना नगर निगम द्वारा छठ घाटों के निर्माण की तैयारियां मिशन मोड में चल रही है. गंगा के बढ़ते-घटते जलस्तर को देखते हुए अनुकूल तैयारियां की जा रही है. शुक्रवार को नगर आयुक्त द्वारा कालीघाट पटना कॉलेज घाट एवं कृष्णा घाट का निरीक्षण किया गया. गंगा के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए घाट पर अनुकूल तैयारियां करने का पदाधिकारियों को निर्देश भी दिया गया.
नगर आयुक्त ने किया छठ घाटों का निरीक्षण
छठ घाटों पर लगातार सफाई एवं पेंटिंग का काम चल रहा है, जिसे पूर्ण करने एवं सीढ़ियों से मिट्टी हटाने का नगर आयुक्त द्वारा निर्देश दिया गया. इस दौरान नगर निगम के पदाधिकारीगण एवं स्मार्ट सिटी के भी कर्मी मौजूद रहे. गौरतलब है कि पटना स्मार्ट सिटी द्वारा गंगा घाटों पर कैमरे भी लगाए जा रहे हैं. जिससे छठ के दौरान घाटों की लगातार मॉनिटरिंग होगी. गंगा घाट किनारे की सभी लाइटों को भी दुरुस्त कर लिया गया है. इसकी मॉनिटरिंग संबंधित पदाधिकारियों द्वारा लगातार की जा रही है.
Also Read: बिहार में फिर बाढ़ का खतरा, नेपाल में बारिश के कारण खोले गए कोसी बराज के 17 फाटक, गंगा-घाघरा भी उफान पर
संबंधिक अधिकारियों को दिया निर्देश
छठ व्रतियों को किसी प्रकार की समस्या ना हो, इसको लेकर काम किया जा राह है. गुरुवार को भी नगर आयुक्त, अपर नगर आयुक्त एवं कार्यपालक पदाधिकारियों के साथ छठ घाटों का भ्रमण किया गया. दीघा घाट, मीनार घाट एवं 98, 88, 83 एवं एलसीटी घाट का नगर आयुक्त ने पैदल निरीक्षण किया. इस दौरान विभिन्न घाटों पर सफाई, जलस्तर को देखते हुए समतलीकरण करने का नगर आयुक्त ने कार्यपालक पदाधिकारी एवं कार्यपालक अभियंताओं को निर्देश दिया. इसके साथ ही संवेदक के साथ मिलकर सभी घाटों के लिए संपर्क पथ निर्माण करने का भी निर्देश दिया गया.