23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छठ पूजा 2022: पहला अर्घ्य आज, पटना के सभी घाटों का जानें ताजा हाल, पार्किंग की भी पढ़ें पूरी जानकारी..

Chhath Puja 2022: लोक आस्था के महापर्व छठ की शुरुआत हो चुकी है. आज यानी रविवार को भगवान भाष्कर को संध्याकालीन अर्घ्य अर्पण होगा. पटना के छठ घाटों पर इस साल श्रद्धालुओं की काफी भीड़ उमड़ने की संभावना है. जानिये अपने आस-पास के छठ घाटों को...

Chhath Puja 2022: लोक आस्था का महापर्व छठ को लेकर पटना के गंगा किनारे घाट पूरी तरह से तैयार हैं. घाटों पर पहुंच कर व्रती भगवान भास्कर को अर्घ देंगे. गुलबी घाट से काली घाट तक पक्की सीढ़ियों पर व्रती पूजा कर सकेंगे. लॉ कॉलेज घाट पर जगह अधिक होने से व्रतियों को काफी सुविधा होगी. सीढ़ी से नीचेपानी अधिक होने से सुरक्षा के लिए बैरिकेडिंग की गयी है.

लॉ कॉलेज घाट :

लॉ कॉलेज घाट परअधिक जगह होने से अधिक भीड़होने की उम्मीद है. रानीघाट, महेंद्रू,मुसल्लहपुर हाट सहित आसपास केलोग वहां पहुंचते हैं. पर्याप्त जगह होने से सूप, दउरा रखने में सुविधा होगी.

गुलबी घाट :

अशोक राजपथ से गुलबीघाट की दूरी लगभग 600 मीटर है.लेकिन घाट पर पर्याप्त जगह होने सेलोग वहां पहुचते हैं. घाट पर लाइटेंजगमगाने लगी हैं. बैरिकेडिंग कर सुरक्षाका इंतजाम किया गया है.

Also Read: Chhath Puja 2022 : बिहार के जेलों में सैकड़ों कैदी कर रहे छठ पूजा, जेल प्रशासन कर रहा है तैयारी
काली घाट :

काली घाट पहुंचने के लिएपार्किंग के लिए बनायी जगह से लगभग150 मीटर दूरी है. वाहन से पहुंचनेवालेवहां से सुविधापूर्वक चले जायेंगे. पटना कॉलेज और सायंस कॉलेज में वाहन पार्किंग की व्यवस्था की गयी है. सैदपुर,रमना रोड, नया टोला, खजांची रोड,मछुआ टोली, नाला रोड सहित के इलाके के लोग पहुंचते हैं.

एनआइटी घाट :

एनआइटी घाट को खूबसूरत ढंग से सजाया गया है. सीढ़ियों पर जमा बालू को साफ कर चमकाने का काम हुआ है. लगभग 50 मीटर लंबे घाट पर बड़ी संख्या में व्रती आते हैं.

पटना कॉलेज घाट :

पटना कॉलेज में पार्किंग की व्यवस्था से यहां सहूलियतहोगी. सीढ़ी का ढलाव अधिक होने से सामग्री लेकर संभल कर जाना होगा.

मीतन घाट :

शहर के प्रमुख गंगा घाटों में मीतन घाट भी है, जहां पर व्रतियों के लिए प्रशासन की ओर से व्यवस्था की गयी है. शहरी क्षेत्रों से कई छठवर्ती पूजा-अर्चना के लिए यहां पहुंचती हैं. निगम की ओर से साफ-सफाई, बैरिकेडिंग व पर्याप्त लाइिटंग की व्यवस्था की गयी है.

अशोक राजपथ से गंगा घाट गुरहट्टा से दूरी- 800 मीटर

पूरब व पश्चिम में – 250 मीटर

घाट तैयार

  • क्षमता : 1000 से 1500 के लिए

  • पार्किग की व्यवस्था :

– गंगा घाट के पास खुले मैदान में

सीढ़ी घाट :

छठ के लिए प्रमुख गंगा घाटों में एक सीढ़ी घाट पर व्रतियों के लिए प्रशासन की ओर से व्यवस्था की गयी है.इस घाट पर हमाम, सीढ़ी घाट, पानदरिवा गली, रामजानकी चौराहा समेत एक दर्जन से अधिक मुहल्लों के लोग अर्घ अर्पित करने के लिए यहां जुटते है. यहां भरी साफ-सफाई, बैरिकेडिंग व पर्याप्त लाइिटंग की गयी है.

अशोक राजपथ से गंगा घाट पानदरिवा गली मोड़ दूरी- 400 मीटर पूरब व पश्चिम में 250 मीटर घाट तैयार

  • क्षमता : 1000 से 1500 के लिए

  • पार्किग की व्यवस्था : गंगा घाट के पास सीढ़ी से पहले

दमराही घाट :

इस घाट पर ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों से कई छठव्रती पहुंचती हैं. छठव्रती अपनी मन्नत के तहत गंगा घाट पर डेरा डालकर व्रत पूरा करती हैं. निगम की ओर से छठ की तैयारियों को लेकर पर्याप्त सुविधाएं मुहैया करायी गयी हैं. पर्याप्त लाइिटंग की व्यवस्था मौजूद है.

बुंदेल टोली घाट :

व्रतियों के लिए बुंदेल टोली घाट भी तैयार हो गया है. यहां पर एक दर्जन से अधिक मुहल्लों के लोग अर्घ देते हैं. यहां साफ-सफाई, बैरिकेडिंग व पर्याप्त लाइिटंग की व्यवस्था की गयी है.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें