छठ पूजा 2022: पटना में एक और घाट खतरनाक घोषित, इन 17 डेंजर घाटों पर भूलकर भी नहीं जाएं, हो सकता है हादसा

छठ पूजा 2022: लोक आस्था के महापर्व छठ की शुरुआत हो चुकी है. शनिवार को खरना का प्रसाद ग्रहण किया गया. वहीं रविवार को डूबते सुर्य को अर्घ्य दिया जाएगा. पटना में इस बार कई घाटों को खतरनाक घोषित किया गया है. यहां जाने से बचें..

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2022 7:40 AM

Chhath Ghat Patna: लोक आस्था के महापर्व छठ की शुरुआत हो गयी है. शनिवार को खरना संपन्न होने के बाद अब रविवार और सोमवार को सूर्यदेव को अर्घ्य दिया जाएगा. पटना में फिर एकबार श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ेगी. जबकि कई घाटों को खतरनाक घोषित कर दिया गया है. देर शाम एक और घाट को खतरनाक (Dangerous Ghat Patna)घोषित किया गया. श्रद्धालुओं को इन घाटों पर नहीं जाने की अपील की गयी.

एक और घाट खतरनाक घोषित

दलदल व तट पर कटाव को देखते हुए देर शाम पटना जिला प्रशासन की टीम ने केशव राय घाट को खतरनाक घाट के तौर पर चिह्नित कर लिया है. ऐसे में अब इस घाट पर अर्घ अर्पित करने से रोक दिया गया है.

यहां कृत्रिम तालाब बनाया गया

नवयुवक विकास समिति के अध्यक्ष प्रभात जायसवाल ने आपत्ति की दर्ज की गयी. हालांकि, पीपा पुल का पीपा वहां पर होने और दलदल होने की वजह से व्रतियों के लिए यह व्यवस्था की गयी. इसी तरह की स्थिति मिरचाई घाट पर भी बनी है. यहां भी दलदल व कटाव की वजह से व्रतियों को परेशानी होगी. ऐसे में व्रतियों के लिए वहां पर कृत्रिम तालाब बनाया गया है.

Also Read: छठ पूजा 2022: पटना में बड़े और बेहतर घाटों को जानें, CCTV से निगरानी, मिलेंगी ये भी सुविधाएं…
लाल कपड़ा व बैरिकेडिंग

पटना सिटी के एसडीओ मुकेश ने बताया कि पूर्ण रूपेण चिह्नित खतरनाक घाटों पर पर लाल कपड़ा व बैरिकेडिंग कर दिया गया है. एसडीओ ने बताया कि गंगा घाटों पर कृत्रिम तालाब भी बनाया गया है, जहां पर व्रतियों की ओर से अर्घ अर्पित की जायेगा.

ये घाट खतरनाक घोषित

  • नारियल घाट

  • जेपी सेतु पूर्वी घाट

  • बांस घाट

  • कलेक्ट्रेट घाट

  • महेंद्रू घाट

  • टीएन बनर्जी घाट

  • अंटा घाट

  • अदालत घाट

  • मिश्री घाट

  • केशव राय घाट

  • टेढ़ी घाट

  • गड़ेरिया घाट

  • नुरुउद्दीनगंज घाट

  • भरहवा घाट

  • महाराज घाट

  • कंटाही घाट

  • गुरु गोविंद सिंह कॉलेज या किला घाट

Posted By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version