Chhath Puja 2023: उगते सूरज को उपासकों ने दिया अर्घ्य, महापर्व छठ सम्पन्न…
Chhath Puja 2023 17 नवंबर से शुरू हुए छठ पूजा में पहले दिन नहाय-खाय, दूसरे दिन खरना और तीसरे दिन यानी कल (19 नवंबर) व्रती शाम का अर्घ्य दिए.इसमें डूबते सूरज को अर्घ्य दिया गया.
महापर्व छठ पूजा (Chhath puja) का आज चौथा और अंतिम दिन उपासकों ने उगते सूरज को अर्घ्य दिया. इसके साथ चार दिनों का यह आस्था का महापर्व सम्पन्न हो गया. 17 नवंबर से शुरू हुए छठ पूजा के पहले दिन नहाय-खाय, दूसरे दिन खरना और तीसरे दिन यानी कल (19 नवंबर) व्रती शाम का अर्घ्य दिए.इसमें डूबते सूरज को अर्घ्य दिया गया.चौथा दिन यानी सप्तमी तिथि को छठ महापर्व का अंतिम दिन सुबह में उगते सूर्य को अर्घ्य दिया गया. इसी के साथ छठ महापर्व का समापन हो जाता है.तीसरे दिन संध्या अर्घ्य और चौथे दिन को ऊषा अर्घ्य के नाम से जाना जाता है.
जेपी सेतु के पूरब स्थित घाटों पर उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देते छठव्रती pic.twitter.com/bwwnliwvPK
— Rajesh Kumar Ojha (@RajeshK_Ojha) November 20, 2023
छठ का पर्व बिहार, झारखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश में बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है.महिलाओं द्वारा यह पर्व संतान की लंबी उम्र और उनके खुशहाल जीवन के लिए रखा जाता है.