छठ पूजा को लेकर बाजारों में रौनक देखने को मिल रही है. लोग लगातार खरीददारी कर रहे हैं. बाजार गुलजार है. लोग जमकर खरीददारी करते हुए नजर आ रहे हैं.
मालूम हो कि 17 नवंबर से छठ पूजा की शुरूआत हो चुकी है. फलों के दाम में कुछ बढ़ोतरी देखने को मिली है. लेकिन, लोगों की बढ़ती आस्था के सामने कीमत मायने नहीं रखती है. आस्था ने महंगाई को पिछे छोड़ दिया है.
फलों की कीमत पिछले साल के मुकाबले इस साल अधिक है. बाजरों में लोग जमकर खरीददारी कर रहे हैं. खरीददारी में उत्साह में कमी नहीं है. छठ की छटा देखने को मिल रही है.
फलों के अलावा मिट्टी के बर्तन, सूप, फलों से बाजार गुलजार है. दुकानों में ग्राहकों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है.
आस्था की दुकानें सजी हुई है. बाहर से भी फलों को राज्य में मंगाया जाता है. शनिवार को भी बाजारों में लोगों की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना जताई गई है.
पूजन साम्रगी के दुकानों पर भी लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है. पूजन के सामान भी महंगे हो गए है. लेकिन, महंगाई के सामने लोगों की आस्था भारी है. बाजारों में चूल्हे भी बिक रहे हैं.
बर्तनों की भी मांग बढ़ी है. लोग खरीददारी करते हुए नजर आ रहे हैं. बाजार सामानों के कारण काफी सुंदर दिख रहा है.
छठ को लेकर दुकानदारों ने बाजारों को सजाया है. वहीं, ग्राहकों की भीड़ के कारण सड़क से आवागमन करने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. सड़कों पर कई लोगों को जाने और आने की परेशानी झेलनी पड़ रही है.