बिहार: छठ को लेकर रेलवे ने की खास तैयारी, बसों में एडवांस बुकिंग जारी, इन जिलों में फेरों में होगी बढ़ोतरी

Chhath Puja 2023: बिहार में छठ को लेकर रेलवे ने खास तैयारी की है. दूसरी ओर बस में भी एडवांस बुकिंग जारी है. इसको देखते हुए फेरों में बढ़ोतरी किया जाएगा. बता दें कि भीड़ के कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 29, 2023 3:51 PM

Chhath Puja 2023: बिहार में छठ को लेकर रेलवे ने खास तैयारी की है. दूसरी ओर बस में भी एडवांस बुकिंग की जा रही है. इसको देखते हुए फेरों में इजाफा किया जाएगा. बता दें कि भीड़ के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इसे देखते हुए कई तरह के फैसले लिए जा रहे है. छठ पर्व को लेकर राज्य के बाहर से कई लोग बिहार आते है. अभी से ही राज्य के रेलवे स्टेशनों पर भारी भीड़ देखी जा रही है. यहां आने वाले लोगों अभी से ही बुकिंग करा रहे हैं. ट्रेन की टिकट वेटिंग में देखी जा रही है. वहीं, बसों का इ-टिकट बुक करया जा रहा हैं. बसों के टिकट की एडवांस बुकिंग जारी है. दिल्ली, लखनऊ और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अलग- अलग जिलों से बिहार आने वाली बसों में 13 नवंबर तक करीब 20 प्रतिशत ई-टिकट लोग बुक करा चुके हैं. भीड़ को देखते हुए बसों के फेरा को बढ़ाने का फैसला लिया गया है.


छठ पर्व को लेकर एडवांस बुकिंग जारी

दिल्ली से पटना आने वाली बस में 45 सीटों में 10 सीटें 13 नवंबर के लिए बुक करा ली गयी है. वहीं, लखनऊ और नोएडा से पटना आने वाली बसों में बीस प्रतिशत तक सीटें 13 नवंबर तक एडवांस बुकिंग लोगों ने करा ली है. इसके अलावा राज्य के अलग- अलग जिलों में जाने वाली बसों में भी लोग छठ पर्व को लेकर एडवांस बुकिंग करा रहे हैं. शहर से नॉर्थ बिहार के विभिन्न जिलों में जाने वाली बसों में लोग एडवांस बुकिंग करा रहे हैं. दूसरी ओर हवाई किराए के टिकट की भी अभी से बुकिंग कराई जा रही है. इस किराया विमान का किराया आसमान छू रहा है.

Also Read: बिहार: रात में निकाह के बाद सुबह हो गया तलाक, दुल्हन पक्ष ने शादी का खर्च किया माफ, जानिए कारण
अलग- अलग रूटों पर बढ़ेगी बसों की संख्या

छठ पर्व पर यात्रियों को समस्या का सामना करना पड़ सकता है. क्योंकि भीड़ काफी अधिक है. भीड़ के कारण परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े इसको देखते हुए बीएसआरटीसी कदम उठाएगी. अलग- अलग रूटों पर बसों के फेरों में बढ़ोतरी होगी. यात्रियों की भीड़ को देखते हुए दीपावली के बाद कम दूरी वाले रूटों पर बसों के फेरों में बढ़ोतरी किया जाएगा. इसमें मुजफ्फरपुर, सितामढ़ी, दरभंगा, बिहार शरीफ, छपरा शामिल है. इसके अलावा अन्य रूटों पर आम दिनों के मुकाबले दो से तीन फेरे अधिक होंगे. पटना से नवादा, दरभंगा, पूर्णिया, मुजफ्फरपुर, औरंगाबाद, समस्तीपुर, छपरा, मोतिहारी- रक्सौल, काठमांडु, दिल्ली आदि स्थानों के लिए बसों का परिचालन होता है. यहां फेरों में इजाफा किया जाएगा.

Also Read: बिहार: जेपी सेतु के समानांतर नए सिक्सलेन पुल का होगा निर्माण, जानिए गायघाट से आवागमन की कब होगी शुरुआत
कई स्पेशल ट्रेन का हो रहा परिचालन

वहीं, ट्रेन की बात करें तो छठ को देखते हुए कई स्पेशल ट्रेन के परिचालन की घोषणा की गई है. पटना- आनंद विहार, सहरसा- नई दिल्ली सहित कई रास्तों के लिए स्पेशल ट्रेन को चलाने का फैसला लिया गया है. रेलवे की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए कई पूजा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. इसी कड़ी में पटना- आनंद विहार, सहरसा-नई दिल्ली सहित कई फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों का परिचालन करने का निर्णय लिया गया. गाड़ी संख्या 05658 गुवाहाटी-आनंद विहार टर्मिनस स्पेशल 28.10.2023 को गुवाहाटी से 14.00 बजे प्रस्थान कर 30.10.2023 को 00.25 बजे आनंद विहार टर्मिनस पहुंचेगी. वापसी में 05657 आनंद विहार टर्मिनस- गुवाहाटी स्पेशल 02.11.2023 को आनंद विहार टर्मिनस से 00.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 03.11.2023 को 14.00 बजे गुवाहाटी पहुंचेगी. इस ट्रेन का परिचालन बरौनी, पाटलिपुत्र, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते किया जाएगा. 03201 पटना- आनंद विहार टर्मिनस स्पेशल 29.10.2023 को पटना से 16.00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 30.10.2023 को 09.30 बजे आनंद विहार टर्मिनस पहुंचेगी. वापसी में 03202 आनंद विहार टर्मिनस- पटना स्पेशल 01.11.2023 को आनंद विहार टर्मिनस से 11.40 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 02.11.2023 को 05.00 बजे पटना पहुंचेगी. यह ट्रेन पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते चलेगी. यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखकर कई फैसले लिए जा रहे है.

Also Read: BPSC 67th Result: बक्सर में भाई- बहन ने एक साथ पाई परीक्षा में सफलता, यूट्यूब के सहारे मिली कामयाबी

Next Article

Exit mobile version