राज्यपाल के साथ छठ घाटों पर पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, देखें लोगों के अभिवादन का दोनों ने कैसे दिया जवाब
लोक आस्था का महापर्व छठ का आज तीसरा दिन है. राजधानी पटना सहित पूरे बिहार में छठव्रतियों ने अस्ताचलगामी भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया. छठ महापर्व करने वाले व्रतियों ने पटना के छठ घाटों पर डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया. पटना के विभिन्न छठ घाटों पर आस्था का जनसैलाब उमड़ा.
लोक आस्था का महापर्व छठ का आज तीसरा दिन है. राजधानी पटना सहित पूरे बिहार में छठव्रतियों ने अस्ताचलगामी भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया.
छठ महापर्व करने वाले व्रतियों ने पटना के छठ घाटों पर डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया. पटना के विभिन्न छठ घाटों पर आस्था का जनसैलाब उमड़ा.
अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देने के लिए बड़ी संख्या में व्रती और श्रद्धालु गंगा घाटों पर नजर आए. घाटों पर तिल रखने भर की जगह नहीं थी. जबकि लोग आ जा रहे थे.
यह भव्य अलौकिक नजारा देखने बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ पहुंचे. दोनों ने पटना के सभी गंगा घाटों का वोट से निरीक्षण किया.
बिहार के राज्यपाल व मुख्यमंत्री अधिकारियों के साथ तमाम छठ वर्तियों को छठ पूजा की शुभकामनाएं दी. साथ ही सभी का दोनों ने हाथ हिलाकर स्वागत करते दिखाई दिए.
लोगों ने राज्यपाल और मुख्यमंत्री दोनों का जोर जोर से अभिवादन किया और हाथ उठा कर अभिनंदन किया.
राज्यपाल इस पूरी यात्रा के दौरान बिहार की संस्कृति और छठ के मौके पर गंगा घाट के अलौकिक नजारे को करीब से महसूस किया और आनंदित दिखे.
करीब एक घंटे तक गंगा में भ्रमण करने के बाद राज्यपाल और मुख्यमंत्री का विशेष जलयान किनारे आ गया. बताया जा रहा है कि राज्यपाल ने सुबह भी आने की इच्छा जतायी है.
डूबते सूर्य को अर्घ्य देते लोगों को देखते राज्यपाल और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार .