लोक आस्था का महापर्व छठ के चार दिवसीय अनुष्ठान के दूसरे दिन शनिवार को खरना संपन्न हो गया. इसके साथ ही व्रतियों का 36 घंटे का निर्जला व्रत शुरू हो गया. रविवार को व्रती रवियोग व द्विपुष्कर योग में भगवान भाष्कर को सायं कालीन अर्घ देंगे. सोमवार को कार्तिक शुक्ल सप्तमी के दिन धनिष्ठा नक्षत्र व ध्रुव योग के शुभ संयोग में उदयकालीन सूर्य को अर्घ देंगे. इसके बाद ही व्रती प्रसाद व जल ग्रहण करेंगे. ऐसे में रविवार की शाम व सोमवार की सुबह को अर्घ देने के लिए छठ घाटों, तालाबों पर आस्था का सैलाब उमड़ेगा. इसके लिए नदी किनारे घाट के अलावा तालाब बनाये गये हैं.
छठ काे लेकर पटना पुलिस ने सुरक्षा की पुख्ता तैयारी की है. सड़क से घाट तक 5000 पदाधिकारियों व जवानाें काे लगाया गया है. 19 नवंबर काे शाम का अर्घ है और सभी पुलिसकर्मी 12 बजे दिन से ही ड्यूटी पर तैनात हो जायेंगे. घाटों पर सीसीटीवी कैमरे लगा दिये गये हैं और उन्हें आइ ट्रिपल सी के कैमरे के सिस्टम से जोड़ दिया गया है. पार्किंग स्थल पर भी सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं.
Also Read: Chhath Puja Pictures: लोक आस्था के महापर्व छठ के दूसरे दिन ‘खरना’ की रौनक, देखिए ये तस्वीरें…
सिटी एसपी मध्य, सिटी एसी पूर्वी, सिटी एसपी पश्चिमी, ग्रामीण एसपी को उनके क्षेत्र में स्थित घाटों व सड़कों की सुरक्षा व्यवस्था की लगातार मॉनीटरिंग की जिम्मेदारी मिली है, जबकि ट्रैफिक एसपी यातायात व्यवस्था पर नजर रखेंगे. पूरे जिले की प्रशासनिक व सुरक्षा व्यवस्था की मॉनीटरिंग डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह और एसएसपी राजीव मिश्रा करेंगे. पुलिस लाइन में अतिरिक्त सुरक्षाकर्मियों को भी तैयार रखा गया है, ताकि जरूरत पड़ने पर उन्हें तैनात किया सकें.
सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक व भड़काऊ पोस्ट पर नजर रखने के लिए अलग से पुलिस की एक टीम काम कर रही है. अगर किसी ने गलत पोस्ट किया तो उस पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी.
19 व 20 नवंबर काे गंगा नदी में निजी नावों के परिचालन पर राेक लगी रहेगी. केवल सुरक्षा के दृष्टिकोण से ही प्रशासन की नाव चलेगी.
दूर से आने वाले व्रतियों के रात में ठहरने के लिए सात घाटों- गेट नंबर 88, 93, पाटीपुल, कलेक्ट्रेट, महेंद्रू, पटना लाॅ काॅलेज घाट व गायघाट के पास स्थित सरकारी भवनों में इंतजाम किये गये हैं. यहां पुलिस बल की भी तैनाती की गयी है.वे सोमवार को सुबह का अर्घ देकर घर जा सकते हैं.
छठ पूजा काे लेकर फायर सर्विसेस ने भी अपनी तैयारी पूरी कर ली है. जिले के 156 घाटों तक तुरंत पहुंचने के लिए इंतजाम किये गये हैं. 52 घाटाें पर फायरकर्मियाें की तैनाती की गयी है और 98 दमकल काे अलर्ट माेड पर रखा गया है. साथ ही 500 फायरकर्मियाें काे अलग-अलग कार्यों के लिए तैनात किया गया है. छह क्यूआरटी भी बनायी गयी हैं.
छठ में व्रतियों व श्रद्धालुओं की व्यवस्था के लिए पूरी तैयारी की गयी है. छठ पूजा को लेकर जिला प्रशासन ने एडवायजरी की है. इसमें प्रशासन द्वारा दिये जाने वाले निर्देशों का पालन करने को कहा गया है. घाट पर आतिशबाजी पर रोक है. वाहनों से घाट किनारे पहुंचनेवालों को निर्धारित स्थलों पर ही पार्किंग करना होगा. जिला प्रशासन की ओर से तैयार निर्धारित मार्ग पर ही चलना है. महिलाएं व बुजुर्गों को अपने पास पता और फोन नंबर रखना है.
छोटे बच्चों के जेब में घर का पता व फोन नंबर डालना है. कोई समस्या होने पर अधिकृत पदाधिकारियों, घाट पर स्थित नियंत्रण कक्ष व स्वयं सेवकों से संपर्क करना है.जिला नियंत्रण कक्ष व पुलिस नियंत्रण कक्ष 24 घंटे कार्यरत रहेगा. आपात स्थिति की सूचना जिला नियंत्रण कक्ष फोन संख्या 0612- 2219810 / 2219234 व आपात नंबर सेवा 112 पर देना है. पुलिस नियंत्रण कक्ष से भी मोबाइल नंबर 9470001389/100 पर संपर्क किया जा सकता है.
व्रतियों को पानी में लगी बैरिकेडिंग को पार नहीं करना है.घाट किनारे गंदगी नहीं फैलाना है. अफवाह नहीं फैलानी है. घाट पर दीप प्रज्जवलन व अग्नि प्रज्जवलन असावधानीपूर्वक नहीं करना है.