19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chhath Puja 2023: गंगा किनारे 17 प्राइवेट अस्पतालों में इमरजेंसी सुविधा, जरूरत पड़े तो इन नंबरों पर करें फोन

Chhath Puja 2023 श्रद्धालुओं का नि:शुल्क इलाज किया जायेगा. इसके अलावा आइजीआइएमएस में 10 व पीएमसीएच में 50 बेड श्रद्धालुओं के लिए रिजर्व किये गये हैं.

स्वास्थ्य विभाग ने कुर्जी से लेकर पटना सिटी तक 17 प्राइवेट अस्पतालों में इमरजेंसी सुविधाएं मुहैया करायी हैं. यहां 10 बेड श्रद्धालुओं के लिए रिजर्व रहेगा. यहां छठ में आये श्रद्धालुओं का नि:शुल्क इलाज किया जायेगा. इसके अलावा आइजीआइएमएस में 10 व पीएमसीएच में 50 बेड श्रद्धालुओं के लिए रिजर्व किये गये हैं.

इन 17 प्राइवेट अस्पतालों को रखा गया अलर्ट

– अरविंद हॉस्पिटल, अशोक राजपथ

– पॉपुलर नर्सिंग होम, अशोक राजपथ

– उदयन हॉस्पिटल बोरिंग रोड

– रूबन चाइल्ड एंड मैटरनिटी हॉस्पिटल गांधी मैदान

– सहयोग अस्पताल, पाटलिपुत्रा

– महावीर वात्सल्य अस्पताल, कुर्जी

– केशव हॉस्पिटल, बेली रोड

– पारस हॉस्पिटल, सगुना मोड़

– कुर्जी हॉस्पिटल, कुर्जी मोड़

– सांई हॉस्पिटल, कंकड़बाग

– जगदीश मेमोरियल हॉस्पिटल, कंकड़बाग

– श्री राम हॉस्पिटल, कंकड़बाग

– जीवक हार्ट हॉस्पिटल, कंकड़बाग

– तारा नर्सिंग होम

Also Read: Chhath Puja 2023: पटना में नहाय-खाय के दिन 2337 वाहनों से वसूला गया 27.72 लाख का जुर्माना
मेडिकल सहायता के लिए जारी नंबरों की सूची

– पीएमसीएच कंट्रोल रूम-0612-2300080

– सिविल सर्जन-9470003600

– न्यू गार्डिनर रोड अस्पताल अधीक्षक 9470003587

– एम्स पटना : 9470702184 और टेलीफोन नंबर 06122451070

– आइजीआइएमएस : 9473191807 व टेलीफोन नंबर 06122297099

– राजवंशी नगर अस्पताल- 9470003586

– आइजीआइसी – 0612-2300845, 2371470

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें