बिहार से गुजरने वाली ट्रेनों की बढ़ी परिचालन अवधि, छठ पूजा स्पेशल ट्रेन की बुकिंग शुरु, जानिए पूरा शेड्यूल

Chhath Puja 2023: बिहार में छठ पूजा की तैयारी जोरो- शोरो से हो रही है. घाटों की सफाई का कार्य भी लगातार जारी है. इस बीच कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन भी किया जा रहा है. इसके लिए बुकिंग भी शुरु हो गई है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 2, 2023 1:20 PM
an image

Chhath Puja 2023: बिहार में छठ पूजा की तैयारी जोरो- शोरो से की जा रही है. घाटों की सफाई का काम भी लगातार जारी है. इस बीच रेलवे की ओर से कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन भी किया जा रहा है. वहीं, अब पूजा स्पेशल ट्रेन की बुकिंग शुरु हो चुकी है. राज्य से गुजरने वाली ट्रेनों की परिचालन अवधि को भी बढ़ा दिया गया है. मालूम हो कि छठ के मौके पर कई लोग बिहार आते हैं. ऐसे में रेलवे स्टेशनों से लेकर ट्रेनों में भारी भीड़ है. छठ में आने वाले लोगों के लिए मालदा डिवीजन की ओर से भागलपुर के रास्ते चलाये जाने वाली पूजा स्पेशल ट्रेन की बुकिंग की शुरुआत हो चुकी है. भागलुर रेलवे स्टेशन के रिजर्वेशन काउंटर से बुकिंग शुरू कर दी गयी है. बुधवार से ही इसकी बुकिंग शुरू हो गयी है. यह अभी जारी है. जानकारी के अनुसार अभी ट्रेन में काफी सीटें हैं.


28 दिसंबर तक स्पेशल ट्रेन का परिचालन

बुकिंग की शुरुआत होने के बाद यात्रियों ने राहत की सांस ली है. दूसरी ओर यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेलवे ने त्योहार के समय कुछ गाड़ियों के फेरे भी बढ़ाये हैं. ट्रेन संख्या 01665/ 66 पूजा स्पेशल ट्रेन प्रत्येक गुरुवार को सात से 28 दिसंबर तक चलेगी. इसी तरह वापसी में अगरतला से ट्रेन संख्या -01666 दस से 31 दिसंबर तक हर रविवार को चलेगी. वहीं, ट्रेन संख्या 05734 कटिहार- अमृतसर स्पेशल चार से 25 नवंबर तक हर शनिवार को चलेगी. ट्रेन संख्या 05733 अमृतसर- कटिहार छह से 27 नवंबर तक हर सोमवार को चलेगी. ट्रेन संख्या 05616 गुवाहाटी- उदयपुर सिटी का परिचालन पांच से 26 नवंबर तक हर रविवार को होगा. बता दें कि सभी ट्रेनों का ठहराव नवगछिया में होता है.

Also Read: बिहार: डेंगू ने लोगों को किया परेशान, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, जानिए क्यों संक्रमण में हो सकती है बढ़ोतरी
यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने लिया फैसला

यात्रियों की सुविधा व भीड़ को देखते हुए रेलवे ने गाड़ी संख्या 05734/ 05733 कटिहार-अमृतसर- कटिहार फेस्टिवल स्पेशल एवं गाड़ी संख्या 05616/ 05615 गुवाहाटी- उदयपुर सिटी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन के परिचालन अवधि में चार- चार ट्रिप की बढ़ोतरी की गई है. पूमरे के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने जानकारी दी है. उन्होंने बताया है कि गाड़ी सं 05734 कटिहार-अमृतसर फेस्टिवल स्पेशल चार नवंबर से 25 नवंबर तक प्रत्येक शनिवार को चलेगी. वहीं वापसी में गाड़ी संख्या 05733 अमृतसर- कटिहार फेस्टिवल स्पेशल 6 नवंबर से 27 नवंबर तक प्रत्येक सोमवार को चलेगी. इसी तरह गाड़ी संख्या 05616 गुवाहाटी- उदयपुर सिटी फेस्टिवल स्पेशल पांच नवंबर से 26 नवंबर तक प्रत्येक रविवार को जबकि गाड़ी संख्या 05615 उदयपुर सिटी- गुवाहाटी फेस्टिवल स्पेशल आठ नवंबर से 29 नवंबर तक प्रत्येक बुधवार को चलेगी. यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखकर रेलवे ने स्पेशन ट्रेन के परिचालन का फैसला किया है.

Also Read: बिहार शिक्षक भर्ती: गांधी मैदान में आम लोगों की एंट्री बंद, PMCH में बेड आरक्षित, जानें कार्यक्रम की तैयारी
कई स्पेशल ट्रेन का हो रहा परिचालन

गाड़ी सं. 03575 आसनसोल- आनंद विहार पूजा स्पेशल दिनांक 27.10.2023 के साथ 03.11.2023 को आसनसोल से 10.15 बजे खुलकर 11.35 बजे धनबाद, 13.00 बजे कोडरमा, 14.05 बजे गया, 15.25 बजे डेहरी ऑान सोन, 15.45 बजे सासाराम एवं 18.10 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय जं. रुकते हुए अगले दिन 08.05 बजे आनंद विहार पहुंचेगी. वापसी में यह गाड़ी संख्या 03576 आनंद विहार- आसनसोल पूजा स्पेशल दिनांक 04.11.2023 को आनंद विहार से 11.55 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 02.25 बजे पं.दीनदयाल उपाध्याय जं, 03.50 बजे सासाराम, 04.08 बजे डेहरी ऑन सोन, 05.20 बजे गया, 06.50 बजे कोडरमा एवं 09.00 बजे धनबाद रुकते हुए 10.20 बजे आसनसोल पहुंचेगी. बता दें कि इस स्पेशल ट्रेन में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी के दो, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 06, शयनयान के 08 कोच तथा सामान्य श्रेणी के 03 कोच है. धनबाद- कोडरमा- गया के रास्ते आसनसोल और आनंद विहार के बीच रेलवे ने पूजा स्पेशल ट्रेन के परिचालन का फैसला किया था. यह फैसला यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे की ओर से लिया गया है. कई स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है.

Also Read: बिहार: 28 जिलों में यातायात थाना का उद्घाटन, पुलिसकर्मियों की हुई नियुक्ति, जानिए किन चीजों का मिला दायित्व

Exit mobile version