गौतम वेदपाणि, भागलपुर: भागलपुर समेत पटना, नवादा व बिहार के अन्य जिले के आइटी प्रोफेशनल्स मिल जुलकर छठ महापर्व की तैयारी में जुटे है. बिहार के लोग भले ही अपने शहर व परिवार से दूर दुनियां में कहीं भी रहें, लेकिन लोक आस्था का महापर्व छठ को मनाने की परंपरा को नहीं भूलते हैं. बीते वर्षों की तरह इस बार भी यूरोपीय देश स्कॉटलैंड के एडिनबर्ग शहर में बिहार के 75 से अधिक परिवार धूमधाम से छठपर्व मनाने की तैयारियों में जुट गये हैं. एडिनबर्ग में रह रहे प्रवासी बिहारियों ने प्रभात खबर को बताया कि समुद्रतट पर अर्घ के लिए सभी 75 परिवारों का जुटान होगा. 17 नवंबर से नहाय खाय के अनुष्ठान के साथ छठपर्व का शुभारंभ होगा. एडिनबर्ग में छठपर्व मनाने की तैयारी में भागलपुर के मानिक सरकार बैंक कॉलोनी निवासी दंपति स्वयं प्रकाश व अनिमा तिवारी भी लगे हुए हैं.
आइटी प्रोफेशनल स्वंय प्रकाश की पत्नी अनिमा ने बताया कि बिहार कम्यूनिटी ऑफ स्कॉटलैंड की प्रेसिडेंट व पटना निवासी मंजरी सिंह व सेक्रेट्री अभिलाषा सिन्हा के नेतृत्व में छठ महापर्व का आयोजन हो रहा है. एडिनबर्ग में बिहार के निवासियों के द्वारा 2014 से छठपर्व का आयोजन हो रहा है. कोरोना काल में भी यहां छठ मनाया गया था. बिहार के नवादा निवासी विशांत दास के घर पर पहली बार छठ मनाया गया था. बीते नौ वर्षों में अब यहां पर बिहार के 75 परिवार एकसाथ छठ मना रहे हैं. बिहारी परिवारों में से 70 प्रतिशत परिवार आइटी प्रोफेशनल्स, 10 प्रतिशत डॉक्टर व शेष बिजनेसमैन हैं.
Also Read: BPSC TRE 2: शिक्षक नियुक्ति परीक्षा के लिए आज से करें आवेदन, फॉर्म भरने से पहले जरूर पढ़ लें गाइडलाइन
भारत से सात समुंदर पार एडिनबर्ग में बीते कई वर्षों से रह रहे बिहारी समुदाय के लोग छठपर्व मनाने की परंपरा को नहीं भूले हैं. छठ पर्व पर सभी मिलकर प्रसाद बनाते हैं. वहीं घाट की साफ-सफाई कर भक्तिभाव से भगवान भास्कर की आराधना करते हैं. छठपर्व मनाने वालों में प्रतिभा सिंह, गरिमा सिन्हा समेत अन्य लोग हैं. बिहारी समुदाय की ओर से छठपर्व के अलावा दीपावली महोत्सव, स्वतंत्रता दिवस, बिहार दिवस जैसे आयोजन किये जाते हैं.