Chhath Puja 2023: भागलपुर में छठ पूजा की PHOTOS देखिए, अर्घ्य देने गंगा किनारे जब लगा श्रद्धालुओं का तांता..

Chhath Puja 2023: भागलपुर में छठ पूजा बेहद उत्साह के साथ मनाया गया. श्रद्धालु गंगा किनारे पहुंचे और अस्ताचलगामी और उदीयमान सूर्य को अर्घ्य दिया. छठ को लेकर गंगा घाटों को तैयार किया गया था. देखिए खास तस्वीरें...

By ThakurShaktilochan Sandilya | November 20, 2023 11:40 AM
undefined
Chhath puja 2023: भागलपुर में छठ पूजा की photos देखिए, अर्घ्य देने गंगा किनारे जब लगा श्रद्धालुओं का तांता.. 8

Chhath Puja 2023: लोक आस्था का महापर्व छठ 2023 संपन्न हो चुका है. चार दिनों तक चलने वाले इस महापर्व में रविवार को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देने के बाद सोमवार को भागलपुर में भी उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने गंगा घाटों पर श्रद्धालु बड़ी संख्या में पहुंचे.

Chhath puja 2023: भागलपुर में छठ पूजा की photos देखिए, अर्घ्य देने गंगा किनारे जब लगा श्रद्धालुओं का तांता.. 9

Chhath Puja 2023: भागलपुर के बरारी गंगा घाट पर श्रद्धालु बड़ी तादाद में पहुंचे. इस बार गंगा अधिक दूर चली गयी, जिसकी वजह से सीढ़ी घाट पर एक अलग तालाबनुमा गड्ढा बनाकर व्रती उसमें खड़ी रहीं और अर्घ्य दिया गया.

Chhath puja 2023: भागलपुर में छठ पूजा की photos देखिए, अर्घ्य देने गंगा किनारे जब लगा श्रद्धालुओं का तांता.. 10

Chhath Puja 2023: पूर्व केंद्रीय मंत्री व भागलपुर के पूर्व सांसद शाहनवाज हुसैन भी छठ के मौके पर गंगा घाटों पर दिखे. उन्होंने कहलगांव, भागलपुर के गंगा घाटों पर जाकर लोगों को शुभकामनाएं दी.

Chhath puja 2023: भागलपुर में छठ पूजा की photos देखिए, अर्घ्य देने गंगा किनारे जब लगा श्रद्धालुओं का तांता.. 11

Chhath Puja 2023: भागलपुर में छठ का उमंग देखा गया. रविवार को संध्या अर्घ्य देने लोग गंगा घाटों पर पहुंचे. सूप व डालों से घाट पटा हुआ दिखा.

Chhath puja 2023: भागलपुर में छठ पूजा की photos देखिए, अर्घ्य देने गंगा किनारे जब लगा श्रद्धालुओं का तांता.. 12

Chhath Puja 2023: श्रद्धालु अपने-अपने घरों से डाला लेकर पैदल निकले. गंगा घाट जाकर श्रद्धालुओं ने छठ मैया की पूजा की और सूर्यदेव को अर्घ्य दिया.

Chhath puja 2023: भागलपुर में छठ पूजा की photos देखिए, अर्घ्य देने गंगा किनारे जब लगा श्रद्धालुओं का तांता.. 13

Chhath Puja 2023: भागलपुर के गंगा घाटों पर इस साल भी अलग-अलग इंतजाम किए गए थे. कई घाटों पर लोगों को दलदल से भी परेशानी हुई.

Chhath puja 2023: भागलपुर में छठ पूजा की photos देखिए, अर्घ्य देने गंगा किनारे जब लगा श्रद्धालुओं का तांता.. 14

Chhath Puja 2023: सोमवार को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही छठ पूजा 2023 संपन्न हो गया. अब अलगे साल लोगों को छठ पर्व का इंतजार रहेगा.

Next Article

Exit mobile version