16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: छठ को लेकर रेलवे की खास तैयारी, कई ट्रेनों में लगाया जा रहा अतिरिक्त कोच, देखें पूरी लिस्ट

Chhath Puja 2023: छठ पूजा को लेकर रेलवे की ओर से तैयारी जारी है. स्पेशल ट्रेनों का परिचालन करने के साथ ही ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाया जा रहा है. यात्रियों की सुविधा को देखते हुए लगातार रेलवे की ओर से कई तरह के फैसले लिए जा रहे हैं.

Chhath Puja 2023: बिहार में छठ पूजा को लेकर रेलवे की ओर से खास तैयारी की जा रही है. स्पेशल ट्रेनों का परिचालन करने के साथ ही ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाया जा रहा है. बता दें कि छठ में बाहर से कई लोग राज्य में आते हैं. इसी महीने छठ का त्योहार है. ऐसे में कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. इस सीजन में ट्रेनों में भारी भीड़ देखने को मिल रही है. रेलवे स्टेशनों से लेकर ट्रेनों में लोगों की भीड़ देखने को मिल रही है. कई ट्रेनों में लंबी वेटिंग है. लोगों को कंफर्म टिकट मिलना मुश्किल हो चुका है. ऐसे में यात्रियों के लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं. यात्रियों की असुविधा को देखते हुए रेलवे की ओर से प्रयास किया जा रहा है. हाजीपुर जोन के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार ने इस मामले में जानकारी दी है. उन्होंने बताया है कि कोलकाता- गाजीपुर सिटी एक्सप्रेस में आगामी पांच नवंबर से अतिरिक्त कोच लगाया जा रहा है. इसके अलावा कोलकाता- गाजीपुर सिटी एक्सप्रेस में छह नवंबर से अतिरिक्त कोच जोड़ा जाएगा.

कोलकाता- पटना गरीब रथ एक्सप्रेस में अतिरिक्त कोच

कोलकाता- पटना गरीब रथ एक्सप्रेस में सात नवंबर से अतिरिक्त कोच को जोड़ा जाएगा. इसके अलावा पटना- कोलकाता गरीब रथ एक्सप्रेस में अगले आठ नवंबर से एक्सट्रा कोच लगाया जाएगा. आसनसोल- गोंडा एक्सप्रेस में भी अगले सात नवंबर और गोंडा- आसनसोल एक्सप्रेस में अगले आठ नवंबर से अतिरिक्त थर्ड टायर एसी कोच को जोड़ा जाएगा. मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने जानकारी दी है कि यात्रियों की सुविधा को देखते हुए जरुरत पड़ने पर अन्य ट्रेनों में भी अतिरिक्त कोच को जोड़ा जाएगा.

Also Read: बिहार: गोपालगंज में NH- 531 को लोगों ने किया जाम, कार सवार लोगों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन
कई स्पेशल ट्रेनों के परिचालन की हुई घोषणा

गौरतलब है कि रेलवे की ओर से यात्रियों की सुविधा और अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए कई स्पेशल ट्रेनों के परिचालन की घोषणा की गई है. पटना और नई दिल्ली के बीच गाड़ी संख्या 02246/ 02245 नई दिल्ली- पटना- नई दिल्ली गति शक्ति फेस्टिवल सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन के परिचालन का रेलवे की ओर से निर्णय लिया गया है. पुणे एवं वलसाड से दानापुर के लिए तथा लोकमान्य तिलक टर्मिनल से दानापुर एवं समस्तीपुर के लिए भी स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है. दानापुर और पुणे के बीच गाड़ी संख्या 01039/ 01040, 01415/ 01416 एवं दानापुर और वलसाड के मध्य 09025/ 09026 तथा दानापुर और लोकमान्य तिलक टर्मिनस के बीच 01409/ 01410 एवं समस्तीपुर और लोकमान्य तिलक टर्मिनस के बीच ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है.

Also Read: ‍Bihar Earthquake: बिहार में भूकंप से हजारों लोगों की हुई थी मौत, जानिए साल 1934 के भूकंप की खौफनाक कहानी
ट्रेन को दिया गया अतिरिक्त ठहराव

जबलपुर- हावड़ा- जबलपुर शक्तिपुंज एक्सप्रेस का धनबाद मंडल के रमना स्टेशन पर दो मिनट का ठहराव प्रदान किया गया है . गाड़ी संख्या 11447 जबलपुर- हावड़ा शक्तिपुंज एक्सप्रेस 08.48 बजे रमना पहुंचेगी तथा 08.50 बजे प्रस्थान करेगी . इसी तरह 11448 हावड़ा- जबलपुर शक्तिपुंज एक्सप्रेस 01.33 बजे रमना पहुंचकर 01.35 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी . यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखकर रेलवे ने ट्रेन के अतिरिक्त ठहराव का फैसला किया है.

Also Read: बिहार: नवंबर के पहले दो दिनों में मिले डेंगू के 600 से अधिक केस, पटना में मरीजों की संख्या पहुंची 7000 के करीब
फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस के परिचालन का फैसला

इससे पहले पटना और नई दिल्ली के बीच गाड़ी संख्या 02252/ 02251 नई दिल्ली- पटना- नई दिल्ली वंदे भारत स्पेशल एक्सप्रेस तथा 02250/ 02249 नई दिल्ली- पटना- नई दिल्ली राजधानी फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस के परिचालन का भी फैसला किया गया था. पटना- आनंद विहार, सहरसा- नई दिल्ली सहित कई स्पेशल ट्रेनों के परिचालन की भी घोषणा रेलवे की ओर से की जा चुकी है. धनबाद- कोडरमा- गया के रास्ते आसनसोल और आनंद विहार के बीच पूजा स्पेशल ट्रेन के परिचालन का भी निर्णय लिया गया था. वहीं, आब कई ट्रेनों के कोच को बढ़ाने का फैसला लिया गया है.

Also Read: बिहार के खिलाड़ियों ने नेशनल गेम्स में जीते चार और पदक, कुल संख्या हुई सात, जानिए किन खेलों में बढ़ाया मान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें