23.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chhath Puja 2023 Arghya Timing: बिहार, झारखंड, यूपी, दिल्ली समेत कई शहरों में उगते सूर्य को दिया गया अर्घ्य

Chhath Puja 2023 Arghya Sunset Sunrise Time Live Updates: लोक आस्था का महापर्व छठ उत्साह और उमंग के साथ मनाया जा रहा है. इस पर्व में सूर्यदेव और छठी मैया की अराधना की जाती है. ये व्रत संतान की दीर्घायु और परिवार की खुशहाली के लिए रखा जाता है. व्रती 36 घंटों तक निर्जला व्रत रखकर डूबते सूर्य और उगते सूर्य को अर्घ्य देते हैं. छठ महापर्व के तीसरे दिन यानी कल 19 नवंबर को डूबते हुए सुर्य को अर्घ्य दिया गया. आज छठ के चौथे दिन 20 नवंबर उगते सूर्य को दूसरा अर्घ्य दिया गया. ऐसे में आप यहां बिहार, झारखंड, दिल्ली, यूपी, कोलकाता समेत कई जिलों का देख सकते हैं सूर्यास्त और सूर्योदय का सही समय...

लाइव अपडेट

Chhath Puja 2023 Arghya Timing LIVE: बिहार, झारखंड, यूपी, दिल्ली समेत कई शहरों में उगते सूर्य को दिया गया अर्घ्य

आज 20 नवंबर को उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देकर लोक आस्था का महापर्व संपन्न हुआ. व्रतियों ने भगवान भास्कर की उपासना की. बिहार, झारखंड, यूपी, दिल्ली समेत कई शहरों में लाखों लोगों ने अर्घ्य दिया.

Chhath Puja 2023 Arghya Timing LIVE: बरेली में सूर्योदय का समय

बरेली में उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के लिए सूर्योदय 06 बजकर 40 मिनट पर होगा.

Chhath Puja 2023 Arghya Timing LIVE: गोरखपुर में सूर्योदय का समय

गोरखपुर में उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के लिए सूर्योदय 06 बजकर 57 मिनट पर होगा.

Chhath Puja 2023 Arghya Timing LIVE: चंडीगढ़ में सूर्योदय का समय

चंडीगढ़ में उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के लिए सूर्योदय 06 बजकर 55 मिनट पर होगा.

Chhath Puja 2023 Arghya Timing LIVE: नोएडा में सूर्योदय का समय

नोएडा में आज सूर्योदय 06 बजकर 49 मिनट पर होगा.

Chhath Puja 2023 Arghya Timing LIVE: लखनऊ में सूर्योदय का समय

लखनऊ में सूर्योदय 06 बजकर 31 मिनट पर होगा.

Chhath Puja 2023 Arghya Timing LIVE: कानपुर में सूर्योदय का समय

कानपुर में सूर्योदय 06 बजकर 33 मिनट पर होगा.

Chhath Puja 2023 Arghya Timing LIVE: गाजियाबाद में सूर्योदय का समय

गाजियाबाद में सूर्योदय 06 बजकर 48 मिनट पर होगा.

Chhath Puja 2023 Arghya Timing LIVE: आगरा में सूर्योदय का समय

आगरा में 20 नवंबर को 06 बजकर 43 मिनट पर सूर्योदय होगा.

Chhath Puja 2023 Arghya Timing LIVE: रांची में सूर्योदय का समय

रांची में सूर्योदय का समय 6 बजकर 6 मिनट है.

Chhath Puja 2023 Arghya Timing LIVE:  लोहरदगा जिले में आज 20 नवंबर को सूर्योदय का समय

लोहरदगा जिले में आज 20 नवंबर को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के लिए सूर्योदय का समय 6 बजकर 08 मिनट है.

Chhath Puja 2023: कांच ही बांस के बहंगिया, बहंगी लचकत जाए…ग्लोबल हो चुकी है लोक आस्था का महापर्व छठ

Chhath Puja 2023 Arghya Timing LIVE:  धनबाद जिले में आज 20 नवंबर को सूर्योदय का समय

धनबाद  जिले में आज 20 नवंबर को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के लिए सूर्योदय का समय 6 बजकर 02 मिनट है.

Chhath Puja 2023 Arghya Timing LIVE:  देवघर जिले में आज 20 नवंबर को सूर्योदय का समय

देवघर जिले में आज 20 नवंबर को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के लिए सूर्योदय का समय 6 बजकर 02 मिनट है.

Chhath Puja 2023 Arghya Timing LIVE: दुमका जिले में आज 20 नवंबर को सूर्योदय का समय

दुमका जिले में आज 20 नवंबर को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के लिए सूर्योदय का समय 5 बजकर 59 मिनट है.

Chhath Puja 2023 Arghya Timing LIVE: पूर्वी सिंहभूम जिले में आज 20 नवंबर को सूर्योदय का समय

पूर्वी  सिंहभूम जिले में आज 20 नवंबर को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के लिए सूर्योदय का समय 5 बजकर 59 मिनट है.

Chhath Puja 2023 Arghya Timing: बिहार, झारखंड, यूपी, दिल्ली समेत कई शहरों में उगते सूर्य को दिया गया अर्घ्य
Chhath puja 2023 arghya timing: बिहार, झारखंड, यूपी, दिल्ली समेत कई शहरों में उगते सूर्य को दिया गया अर्घ्य 1

Chhath Puja 2023 Arghya Timing LIVE: पश्चिमी सिंहभूम जिले में आज 20 नवंबर को सूर्योदय का समय

पश्चिमी - सिंहभूम जिले में आज 20 नवंबर को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के लिए सूर्योदय का समय 6 बजकर 3 मिनट है.

Chhath Puja 2023 Arghya Timing LIVE: सिमडेगा जिले में आज 20 नवंबर को सूर्योदय का समय

सिमडेगा जिले में आज 20 नवंबर को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के लिए सूर्योदय का समय 6 बजकर 2 मिनट है.

Chhath Puja 2023 Arghya Timing LIVE: रांची जिले में आज 20 नवंबर को सूर्योदय का समय

रांची जिले में आज 20 नवंबर को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के लिए सूर्योदय का समय 6 बजकर 6 मिनट है.

Chhath Puja 2023 Arghya Timing LIVE: गिरिडीह जिले  में आज 20 नवंबर को सूर्योदय का समय

गिरिडीह जिले में आज 20 नवंबर को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के लिए सूर्योदय का समय 6 बजकर 3 मिनट है.

Chhath Puja 2023 Arghya Timing LIVE:  हजारीबाग में 20 नवंबर को सूर्योदय का समय

हजारीबाग में आज 20 नवंबर को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के लिए सूर्योदय का समय 6 बजकर 6 मिनट है.

Chhath Puja 2023 Arghya Timing LIVE: देवघर  में 20 नवंबर को सूर्योदय का समय

देवघर जिले में आज 20 नवंबर को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के लिए सूर्योदय का समय 6 बजकर 2 मिनट पर होगा.

Chhath Puja 2023 Arghya Timing LIVE: जहानाबाद में 20 नवंबर को सूर्योदय का समय

जहानाबाद में 20 नवंबर को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के लिए सूर्योदय का समय सुबह 6.10 बजे पर होगा.

Chhath Puja 2023 Arghya Timing LIVE: गया में 20 नवंबर को सूर्योदय का समय

गया में 20 नवंबर को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के लिए सूर्योदय का समय सुबह 6.09 बजे पर होगा.

Chhath Puja 2023 Arghya Timing LIVE: भोजपुर में 20 नवंबर को सूर्योदय का समय

भोजपुर में 20 नवंबर को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के लिए सूर्योदय का समय सुबह 6.10 बजे पर होगा.

Chhath Puja 2023 Arghya Timing LIVE: पटना में 20 नवंबर को सूर्योदय का समय

पटना में 20 नवंबर को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के लिए सूर्योदय का समय सुबह 6.10 बजे पर होगा.

Chhath Puja 2023 Arghya Timing LIVE: इन शहरों में इतने बजे होगा सूर्योदय

  • आगरा में 20 नवंबर को 06 बजकर 43 मिनट पर सूर्योदय होगा.

  • इलाहाबाद में 06 बजकर 25 मिनट पर सूर्योदय होगा.

  • कानपुर में सूर्योदय 06 बजकर 33 मिनट पर होगा.

  • गाजियाबाद में सूर्योदय 06 बजकर 48 मिनट पर होगा.

  • लखनऊ में सूर्योदय 06 बजकर 31 मिनट पर होगा.

  • पटना में सूर्योदय सुबह 6 बजकर 10 मिनट पर होगा.

  • भागलपुर में सूर्योदय सुबह 6 बजकर 02 मिनट पर होगा.

  • कोलकाता में सूर्योदय सुबह 05 बजकर 53 मिनट पर होगा.

Chhath Puja 2023 Arghya Timing LIVE: नोएडा में कब होगा सूर्योदय

नोएडा में 20 नवंबर को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के लिए सूर्योदय 06 बजकर 49 मिनट पर होगा.

Chhath Puja 2023 Arghya Timing LIVE: झारखंड, बिहार यूपी समेत कई शहरों में डूबते सूर्य को दिया अर्घ्य

झारखंड, बिहार यूपी समेत कई शहरों में डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया गया. इसी के साथ छठ का पहला अर्घ्य देकर भगवान भास्कर की पूजा की गई. अब कल सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा.

Chhath Puja 2023 Arghya: आरा में दिया गया डूबते सूर्य को अर्घ्य, देखें वीडियो

Chhath Puja 2023 Arghya Timing LIVE: इन शहरों में पांच बजे के बाद होगा सूर्यास्त

  • कानपुर  में आज शाम  5:28  बजे सूर्यास्त होगा

  • प्रयागराज में आज शाम  5:15  बजे सूर्यास्त होगा

  • भोपाल में आज शाम 5:35 बजे सूर्यास्त होगा

  • दिल्ली में आज शाम 5:27 बजे सूर्यास्त होगा

  • रांची में आज शाम 5:03 बजे सूर्यास्त होगा.

  • पटना में सूर्यास्त की टाइमिंग 5 बजे.

  • गुमला में सूर्यास्त की टाइमिंग 5 बजकर 7 मिनट है.

  • हजारीबाग में सूर्यास्त की टाइमिंग 5 बजकर 2 मिनट है.

Chhath Puja 2023 Arghya Timing: बिहार, झारखंड, यूपी, दिल्ली समेत कई शहरों में उगते सूर्य को दिया गया अर्घ्य
Chhath puja 2023 arghya timing: बिहार, झारखंड, यूपी, दिल्ली समेत कई शहरों में उगते सूर्य को दिया गया अर्घ्य 2

Chhath Puja 2023 Arghya Timing LIVE: झारखंड के इन जिलों में पांच बजे से पहले होगा सूर्यास्त

  • देवघर में सूर्यास्त 4 बजकर 55 मिनट पर होगा.

  • धनबाद में सूर्यास्त 4 बजकर 58 मिनट पर होगा.

  • दुमका में सूर्यास्त 4 बजकर 54 मिनट पर होगा.

  • गिरिडीह में सूर्यास्त की टाइमिंग 4 बजकर 58 मिनट है.

  • बोकारो में सूर्यास्त 4 बजकर 59 मिनट पर होगा.

  • गोड्डा में सूर्यास्त की टाइमिंग 4 बजकर 53 मिनट है.

  • जामताड़ा में सूर्यास्त की टाइमिंग 4 बजकर 56 मिनट है.

  • पाकुड़ में सूर्यास्त की टाइमिंग 4 बजकर 51 मिनट है.

  • साहिबगंज में सूर्यास्त की टाइमिंग 4 बजकर 51 मिनट है.

Chhath Puja 2023 Arghya Timing: बिहार, झारखंड, यूपी, दिल्ली समेत कई शहरों में उगते सूर्य को दिया गया अर्घ्य
Chhath puja 2023 arghya timing: बिहार, झारखंड, यूपी, दिल्ली समेत कई शहरों में उगते सूर्य को दिया गया अर्घ्य 3
]

Chhath Puja 2023 Arghya Timing LIVE: लखनऊ में सूर्यास्त का समय

लखनऊ में आज शाम 5 बजकर 14 मिनट पर सूर्यास्त होगा. इस समय लोग अर्घ्य दे सकते हैं. और भगवान सूर्य की उपासना कर सकते हैं.

Chhath Puja 2023 Arghya Timing LIVE: कानपुर में सूर्यास्त का समय

कानपुर  में आज शाम  5:28  बजे सूर्यास्त होगा

Chhath Puja 2023 Arghya Timing: बिहार, झारखंड, यूपी, दिल्ली समेत कई शहरों में उगते सूर्य को दिया गया अर्घ्य
Chhath puja 2023 arghya timing: बिहार, झारखंड, यूपी, दिल्ली समेत कई शहरों में उगते सूर्य को दिया गया अर्घ्य 4

Chhath Puja 2023 Arghya Timing LIVE: प्रयागराज में सूर्यास्त का समय

प्रयागराज में आज शाम  5:15  बजे सूर्यास्त होगा

Chhath Puja 2023 Arghya Timing LIVE: भागलपुर में सूर्यास्त का समय

भागलपुर  में आज शाम  4:54  बजे सूर्यास्त होगा

Chhath Puja 2023 Arghya Timing LIVE: भोपाल में सूर्यास्त का समय

भोपाल में आज शाम 5:35 बजे सूर्यास्त होगा

Chhath Puja 2023 Arghya Timing LIVE: रांची में सूर्यास्त का समय

रांची में आज शाम 5:03 बजे सूर्यास्त होगा

Chhath Puja 2023 Arghya Timing LIVE: दिल्ली में सूर्यास्त का समय

दिल्ली में आज शाम 5:27 बजे सूर्यास्त होगा

Chhath Puja 2023 Arghya Timing LIVE: चंडीगढ़ में सूर्यास्त और सूर्योदय का सही समय

चंडीगढ़ में 19 नवंबर को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देने के लिए सूर्यास्त 05 बजकर 24 मिनट पर होगा. जबकि 20 नवंबर को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के लिए सूर्योदय 06 बजकर 55 मिनट पर होगा.

Chhath Puja 2023 Arghya Timing LIVE: गोरखपुर में सूर्यास्त और सूर्योदय का सही समय

गोरखपुर में 19 नवंबर को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देने के लिए सूर्यास्त 05 बजकर 30 मिनट पर होगा. जबकि 20 नवंबर को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के लिए सूर्योदय 06 बजकर 57 मिनट पर होगा.

Chhath Puja 2023 Arghya Timing: बिहार, झारखंड, यूपी, दिल्ली समेत कई शहरों में उगते सूर्य को दिया गया अर्घ्य
Chhath puja 2023 arghya timing: बिहार, झारखंड, यूपी, दिल्ली समेत कई शहरों में उगते सूर्य को दिया गया अर्घ्य 5

Chhath Puja 2023 Arghya Timing LIVE: बरेली में सूर्यास्त और सूर्योदय का सही समय

बरेली में 19 नवंबर को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देने के लिए सूर्यास्त 05 बजकर 17 मिनट पर होगा. जबकि 20 नवंबर को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के लिए सूर्योदय 06 बजकर 40 मिनट पर होगा.

]

Chhath Puja 2023 Arghya Timing LIVE: डूबते सूरज को दिया जायेगा अर्घ्य

उगते सूरज को सभी सलाम करते हैं, लेकिन छठ व्रत एकमात्र ऐसा पर्व है, जिसमें डूबते सूरज को भी उसी श्रद्धा के साथ सम्मान देते हैं, ताकि अगली सुबह वह पूरी ऊर्जा से उदित होकर संसार को उर्जस्वित कर सके! सनातन धर्म प्रारंभ से ही प्रकृति पूजक रहा है. प्रकृति के वे सारे घटक जिनकी सहायता से हमारा जीवन सुगमता से फलित होता है, इस तरह के व्रत और त्यौहार के रूप में हम उसके प्रति अपना आभार प्रकट करते हैं.

Chhath Puja 2023 Arghya Timing: बिहार, झारखंड, यूपी, दिल्ली समेत कई शहरों में उगते सूर्य को दिया गया अर्घ्य
Chhath puja 2023 arghya timing: बिहार, झारखंड, यूपी, दिल्ली समेत कई शहरों में उगते सूर्य को दिया गया अर्घ्य 6

Chhath Puja 2023 Arghya Timing LIVE: आगरा में सूर्यास्त और सूर्योदय का सही समय

आगरा में 19 नवंबर को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देने के लिए सूर्यास्त 05 बजकर 25 मिनट पर होगा. जबकि 20 नवंबर को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के लिए सूर्योदय 06 बजकर 43 मिनट पर होगा.

Chhath Puja 2023: छठ में नाक से सिंदूर क्यों लगाती है महिलाएं, देखें VIDEO

Chhath Puja 2023 Arghya Timing LIVE: इलाहाबाद में सूर्यास्त और सूर्योदय का सही समय

इलाहाबाद में 19 नवंबर को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देने के लिए सूर्यास्त 05 बजकर 13 मिनट पर होगा. जबकि 20 नवंबर को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के लिए सूर्योदय 06 बजकर 25 मिनट पर होगा.

Chhath Puja 2023 Arghya Timing LIVE: कानपुर में सूर्यास्त और सूर्योदय का सही समय

कानपुर में 19 नवंबर को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देने के लिए सूर्यास्त 05 बजकर 17 मिनट पर होगा. जबकि 20 नवंबर को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के लिए सूर्योदय 06 बजकर 33 मिनट पर होगा.

Chhath Puja 2023 Arghya Timing LIVE: नोएडा में सूर्यास्त और सूर्योदय का सही समय

नोएडा में 19 नवंबर को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देने के लिए सूर्यास्त 05 बजकर 25 मिनट पर होगा. जबकि 20 नवंबर को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के लिए सूर्योदय 06 बजकर 49 मिनट पर होगा.

Chhath Puja 2023 Arghya Timing LIVE: गाजियाबाद में सूर्यास्त और सूर्योदय का सही समय

गाजियाबाद में 19 नवंबर को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देने के लिए सूर्यास्त 05 बजकर 25 मिनट पर होगा. जबकि 20 नवंबर को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के लिए सूर्योदय 06 बजकर 48 मिनट पर होगा.

Chhath Puja 2023 Arghya Timing LIVE: लखनऊ में सूर्यास्त और सूर्योदय का सही समय

लखनऊ में 19 नवंबर को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देने के लिए सूर्यास्त 05 बजकर 14 मिनट पर होगा. जबकि 20 नवंबर को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के लिए सूर्योदय 06 बजकर 31 मिनट पर होगा.

Chhath Puja 2023 Arghya Timing LIVE: बिहार के इन जिलों में सूर्यास्त और सूर्योदय का सही समय

  • पटना में सूर्यास्त और सूर्योदय का सही समय

    19 नवंबर सूर्यास्त शाम 5 बजे

    20 नवंबर सूर्योदय सुबह 6.10

  • गया में सूर्यास्त और सूर्योदय का सही समय

    19 नवंबर सूर्यास्त शाम 5.02 बजे

    20 नवंबर सूर्योदय सुबह 6.09 बजे

  • भागलपुर में सूर्यास्त और सूर्योदय का सही समय

    19 नवंबर सूर्यास्त शाम 4.53 बजे

    20 नवंबर सूर्योदय सुबह 6.02 बजे

  • पूर्णिया में सूर्यास्त और सूर्योदय का सही समय

    19 नवंबर सूर्यास्त शाम 4.50 बजे

    20 नवंबर सुबह सूर्योदय 6.01 बजे

  • जहानाबाद में सूर्यास्त और सूर्योदय का सही समय

    19 नवंबर सूर्यास्त शाम 5.01 बजे

    20 नवंबर सूर्योदय सुबह 6.10 बजे

  • मुजफ्फरपुर में सूर्यास्त और सूर्योदय का सही समय

    19 नवंबर सूर्यास्त शाम 4.58 बजे

    20 नवंबर सूर्योदय सुबह 6.10 बजे

  • सारण में सूर्यास्त और सूर्योदय का सही समय

    19 नवंबर सूर्यास्त शाम 5.01 बजे

    20 नवंबर सूर्योदय सुबह 6.12 बजे

  • दरभंगा में सूर्यास्त और सूर्योदय का सही समय

    19 नवंबर सूर्यास्त शाम 4.55 बजे

    20 नवंबर सूर्योदय सुबह 6.08 बजे

  • सुपौल में सूर्यास्त और सूर्योदय का सही समय

    19 नवंबर सूर्यास्त शाम 4.53 बजे

    20 नवंबर सूर्योदय सुबह 6.05 बजे

  • अरवल में सूर्यास्त और सूर्योदय का सही समय

    19 नवंबर सूर्यास्त शाम 5.02 बजे

    20 नवंबर सूर्योदय सुबह 6.11 बजे

  • रोहतास (सासाराम) में सूर्यास्त और सूर्योदय का सही समय

    19 नवंबर शाम 5.05 बजे सूर्यास्त

    20 नवंबर सुबह 6.14 बजे सूर्योदय

  • मधुबनी में सूर्यास्त और सूर्योदय का सही समय

    19 नवंबर शाम 4.55 बजे सूर्यास्त

    20 नवंबर सुबह 6.08 बजे सूर्योदय

  • पूर्वी चंपारण (मोतिहारी) में सूर्यास्त और सूर्योदय का सही समय

    19 नवंबर शाम 4.59 बजे सूर्यास्त

    20 नवंबर सुबह 6.13 बजे सूर्योदय

  • शेखपुरा में सूर्यास्त और सूर्योदय का सही समय

    19 नवंबर शाम 4.58 बजे सूर्यास्त

    20 नवंबर सुबह 6.06 बजे सूर्योदय

  • गोपालगंज में सूर्यास्त और सूर्योदय का सही समय

    19 नवंबर सूर्यास्त शाम 5.01 बजे

    20 नवंबर सूर्योदय सुबह 6.14 बजे

  • पश्चिम चंपारण (बेतिया) में सूर्यास्त और सूर्योदय का सही समय

    19 नवंबर सूर्यास्त शाम 5 बजे

    20 नवंबर सूर्योदय सुबह 6.15 बजे

  • जमुई में सूर्यास्त और सूर्योदय का सही समय

    19 नवंबर सूर्यास्त 4.57 बजे

    20 नवंबर सूर्योदय सुबह 6.05 बजे

  • बक्सर में सूर्यास्त और सूर्योदय का सही समय

    19 नवंबर सूर्यास्त शाम 5.05 बजे

    20 नवंबर सूर्योदय सुबह 6.15 बजे

  • शिवहर में सूर्यास्त और सूर्योदय का सही समय

    19 नवंबर सूर्यास्त शाम 4.58 बजे

    20 नवंबर सूर्यास्त सुबह 6.11 बजे

  • भोजपुर (आरा) में सूर्यास्त और सूर्योदय का सही समय

    19 नवंबर सूर्यास्त शाम 5.02 बजे

    20 नवंबर सूर्योदय सुबह 6.12 बजे

  • वैशाली (हाजीपुर) में सूर्यास्त और सूर्योदय का सही समय

    19 नवंबर सूर्यास्त शाम 4.59 बजे

    20 नवंबर सूर्योदय 6.09 बजे

  • सीतामढ़ी में सूर्यास्त और सूर्योदय का सही समय

    19 नवंबर सूर्यास्त शाम 4.57 बजे

    20 नवंबर सूर्योदय सुबह 6.10 बजे

  • औरंगाबाद में सूर्यास्त और सूर्योदय का सही समय

    सूर्यास्त 19 नवंबर शाम 5.05 बजे

    20 नवंबर सूर्योदय सुबह 6.12 बजे

  • बेगूसराय में सूर्यास्त और सूर्योदय का सही समय

    19 नवंबर सूर्यास्त शाम 4.56 बजे

    20 नवंबर सूर्योदय सुबह 6.06 बजे

  • खगड़िया में सूर्यास्त और सूर्योदय का सही समय

    19 नवंबर सूर्यास्त शाम 4.55 बजे

    20 नवंबर सूर्योदय सुबह 6.05 बजे

  • बांका में सूर्यास्त और सूर्योदय का सही समय

    19 नवंबर सूर्यास्त शाम 4.54 बजे

    20 नवंबर सूर्योदय सुबह 6.02 बजे

  • कटिहार में सूर्यास्त और सूर्योदय का सही समय

    19 नवंबर सूर्यास्त शाम 4.50 बजे

    20 नवंबर सूर्योदय सुबह 6 बजे

  • नवादा में सूर्यास्त और सूर्योदय का सही समय

    19 नवंबर सूर्यास्त शाम 4.59 बजे

    20 नवंबर सूर्योदय सुबह 6.07 बजे

  • नालंदा (बिहारशरीफ) में सूर्यास्त और सूर्योदय का सही समय

    19 नवंबर सूर्यास्त शाम 4.59 बजे

    20 नवंबर सुबह 6.08 बजे सूर्योदय

  • अररिया में सूर्यास्त और सूर्योदय का सही समय

    19 नवंबर सूर्यास्त शाम 4.49 बजे

    20 नवंबर सुबह 6.02 बजे सूर्योदय

  • सीवान में सूर्यास्त और सूर्योदय का सही समय

    19 नवंबर सूर्यास्त शाम 5.02 बजे

    20 नवंबर सूर्योदय सुबह 6.14 बजे

  • समस्तीपुर में सूर्यास्त और सूर्योदय का सही समय

    19 नवंबर सूर्यास्त शाम 4.57 बजे

    20 नवंबर सूर्योदय सुबह 6.08 बजे

  • सहरसा में सूर्यास्त और सूर्योदय का सही समय

    19 नवंबर को सूर्यास्त शाम 4.53 बजे

    20 नवंबर सूर्योदय सुबह 6.05 बजे

  • किशनगंज में सूर्यास्त और सूर्योदय का सही समय

    19 नवंबर सूर्यास्त शाम 4.48 बजे

    20 नवंबर सूर्योदय सुबह 6 बजे

  • भभुआ (कैमूर) में सूर्यास्त और सूर्योदय का सही समय

    19 नवंबर सूर्यास्त शाम 5.07 बजे

    20 नवंबर सूर्योदय शाम 6.15 बजे

  • लखीसराय में सूर्यास्त और सूर्योदय का सही समय

    19 नवंबर सूर्यास्त शाम 4.57 बजे

    20 नवंबर सूर्योदय सुबह 6.05 बजे

  • मधेपुरा में सूर्यास्त और सूर्योदय का सही समय

    19 नवंबर सूर्यास्त शाम 4.53 बजे

    20 नवंबर सूर्योदय सुबह 6.04 बजे

  • मुंगेर में सूर्यास्त और सूर्योदय का सही समय

    19 नवंबर सूर्यास्त शाम 4.55 बजे

    20 नवंबर सूर्योदय सुबह 6.04 बजे

]

Chhath Puja 2023 Arghya Timing LIVE: सुपौल में सूर्यास्त और सूर्योदय का सही समय

सुपौल में 19 नवंबर को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देने के लिए सूर्यास्त 04 बजकर 53 मिनट पर होगा. जबकि 20 नवंबर को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के लिए सूर्योदय 06 बजकर 05 मिनट पर होगा.

Chhath Puja 2023 Arghya Timing LIVE: दरभंगा में सूर्यास्त और सूर्योदय का सही समय

दरभंगा में 19 नवंबर को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देने के लिए सूर्यास्त 04 बजकर 55 मिनट पर होगा. जबकि 20 नवंबर को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के लिए सूर्योदय 06 बजकर 08 मिनट पर होगा.

VIDEO: छठ महापर्व की धूम, जानें महत्व और क्या है इसका इतिहास

Chhath Puja 2023 Arghya Timing LIVE: कोलकाता में सूर्यास्त और सूर्योदय का सही समय

कोलकाता में 19 नवंबर को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देने के लिए सूर्यास्त 04 बजकर 52 मिनट पर होगा. जबकि 20 नवंबर को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के लिए सूर्योदय 05 बजकर 53 मिनट पर होगा.

Chhath Puja 2023 Arghya Timing LIVE: वाराणसी में सूर्यास्त और सूर्योदय का सही समय

वाराणसी में 19 नवंबर को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देने के लिए सूर्यास्त 05 बजकर 09 मिनट पर होगा. जबकि 20 नवंबर को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के लिए सूर्योदय 06 बजकर 19 मिनट पर होगा.

Chhath Puja 2023 Arghya Timing: बिहार, झारखंड, यूपी, दिल्ली समेत कई शहरों में उगते सूर्य को दिया गया अर्घ्य
Chhath puja 2023 arghya timing: बिहार, झारखंड, यूपी, दिल्ली समेत कई शहरों में उगते सूर्य को दिया गया अर्घ्य 7

Chhath Puja 2023 Arghya Timing LIVE: सारण (छपरा) में सूर्यास्त और सूर्योदय का सही समय

सारण में 19 नवंबर को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देने के लिए सूर्यास्त 05 बजकर 01 मिनट पर होगा. जबकि 20 नवंबर को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के लिए सूर्योदय 06 बजकर 12 मिनट पर होगा.

Chhath Puja 2023 Arghya Timing LIVE: मुजफ्फरपुर में सूर्यास्त और सूर्योदय का सही समय

19 नवंबर सूर्यास्त शाम 4.58 बजे

20 नवंबर सूर्योदय सुबह 6.10 बजे

Chhath Puja 2023 Arghya Timing LIVE: जहानाबाद में सूर्यास्त और सूर्योदय का सही समय

19 नवंबर सूर्यास्त शाम 5.01 बजे

20 नवंबर सूर्योदय सुबह 6.10 बजे

Chhath Puja 2023 Arghya Timing LIVE: पूर्णिया में सूर्यास्त और सूर्योदय का सही समय

19 नवंबर सूर्यास्त शाम 4.50 बजे

20 नवंबर सुबह सूर्योदय 6.01 बजे

Chhath Puja 2023 Arghya Timing LIVE: झारखंड के इन जिलों में सूर्यास्त और सूर्योदय का सही समय

  • पूर्वी सिंहभूम में सूर्यास्त (19 नवंबर) शाम 5:20 बजे और सूर्योदय (20 नवंबर) सुबह 5:59 बजे

  • धनबाद में सूर्यास्त (19 नवंबर) 4:58 मिनट और सूर्योदय (20 नवंबर) सुबह 6:02 बजे

  • देवघर में सूर्यास्त (19 नवंबर) 4:55 मिनट और सूर्योदय (20 नवंबर) सुबह 6:02 बजे

  • रामगढ़ में सूर्यास्त (19 नवंबर) 5:02 मिनट और सूर्योदय (20 नवंबर) सुबह 6:05 बजे

  • साहिबगंज में सूर्यास्त (19 नवंबर) 4:51 मिनट और सूर्योदय (20 नवंबर) सुबह 5:59 बजे

  • पश्चिमी-सिंहभूम में सूर्यास्त (19 नवंबर) 5:04 मिनट और सूर्योदय (20 नवंबर) सुबह 6:03

  • सिमडेगा में सूर्यास्त (19 नवंबर) 5:01 मिनट और सूर्योदय (20 नवंबर) सुबह 6:02 बजे

  • पलामू में सूर्यास्त (19 नवंबर) 5:06 मिनट और सूर्योदय (20 नवंबर) सुबह 6:11 बजे

  • हजारीबाग में सूर्यास्त (19 नवंबर) 5:02 मिनट और सूर्योदय (20 नवंबर) सुबह 6:06 बजे

Chhath Puja 2023 Arghya Timing LIVE: चंडीगढ़ में सूर्यास्त और सूर्योदय का सही समय

सूर्यास्त (19 नवंबर) 05:24 मिनट पर

सूर्योदय (20 नवंबर) 06:55

Chhath Puja 2023 Arghya Timing LIVE: भागलपुर में सूर्यास्त और सूर्योदय का सही समय

सूर्यास्त (19 नवंबर) शाम 4.53 बजे

सूर्योदय (20 नवंबर) सुबह 6.02 बजे

Chhath Puja 2023 Arghya Timing LIVE: यूपी में सूर्यास्त और सूर्योदय का सही समय

सूर्यास्त (19 नवंबर) 05:14

सूर्योदय (20 नवंबर) 06:31

Chhath Puja Arghya Timing: कब दें शाम-और सुबह का अर्घ्य, झारखंड के जिलों का जानें सूर्यास्त और सूर्योदय समय

Chhath Puja 2023 Arghya Timing LIVE: दिल्ली में सूर्यास्त और सूर्योदय का सही समय

सूर्यास्त (19 नवंबर) 5:26

सूर्योदय (20 नवंबर) 06:46

Chhath Puja 2023 Arghya Timing LIVE: इन शहर में देखें सूर्यास्त और सूर्योदय का सही समय

  • रांची में सूर्यास्त (19 नवंबर) 5:03 मिनट पर और सूर्योदय (20 नवंबर) 6:06 मिनट पर

  • पटना में सूर्यास्त (19 नवंबर) 5 बजे और सूर्योदय (20 नवंबर) 6:10 मिनट पर

  • दिल्ली में सूर्यास्त (19 नवंबर) 5:26 मिनट पर और सूर्योदय (20 नवंबर) 06:46 मिनट पर

  • यूपी में सूर्यास्त (19 नवंबर) 05:14 मिनट पर और सूर्योदय (20 नवंबर) 06:31 मिनट पर

  • गया में सूर्यास्त (19 नवंबर) शाम 5 बजे और सूर्योदय (20 नवंबर) 6.10 मिनट पर

  • गोरखपुर में सूर्यास्त (19 नवंबर) 05:30 मिनट पर और सूर्योदय (20 नवंबर) 06:57

  • चंडीगढ़ में सूर्यास्त (19 नवंबर) 05:24 मिनट पर और सूर्योदय (20 नवंबर) 06:55

  • भागलपुर में सूर्यास्त (19 नवंबर) शाम 4.53 बजे और सूर्योदय (20 नवंबर) सुबह 6.02

Chhath Puja 2023 Arghya Timing LIVE: पटना में सूर्यास्त और सूर्योदय का सही समय

19 नवंबर सूर्यास्त शाम 5 बजे

20 नवंबर सूर्योदय सुबह 6.10

Chhath Puja 2023 Arghya Timing LIVE: रांची में सूर्यास्त और सूर्योदय का सही समय

सूर्यास्त (19 नवंबर) 5.03

सूर्योदय (20 नवंबर) 6.06

Chhath Puja 2023 Arghya Timing LIVE: अर्घ्य देने का दिन

लोक आस्था के महापर्व छठ के मौके पर रविवार 19 नवंबर की शाम छठव्रतियों ने अस्ताचलगामी भगवान सूर्य को पहला अर्घ्य प्रदान करेंगी. सोमवार 20 नवंबर की सुबह उदीयमान सूर्य को दूसरा अर्घ्य देने के साथ छठ पर्व का चार दिनी अनुष्ठान संपन्न हो जाएगा.

Chhath Puja 2023 Arghya Timing LIVE: अर्घ्य देते समय इन बातों का रखें ख्याल

1. छठ के अंतिम दिन सूर्योदय से पूर्व शुद्ध होकर स्नान कर लें. 
2. इसके बाद उदित होते सूर्य के समक्ष जल में खड़े हो जाएं.
3.. खड़े होकर तांबे के पात्र में पवित्र जल भर लें. 
4. उसी जल में मिश्री भी मिलाएं.
5. तांबे के लौटे में लाल फूल, कुमकुम, हल्दी आदि डालकर सूर्य को यह जल अर्पित करते हैं.
6. दोनों हाथों से तांबे के पात्र को पकड़ कर इस तरह जल चढ़ाएं कि सूर्य जल चढ़ाती धार से दिखाई दें.
7. फिर दीप और धूप से सूर्य की पूजा करें और आशीर्वाद मांगे.

Chhath Puja 2023 Arghya Timing LIVE: डूबते और उगते सुर्य को अर्घ्य दिया जाएगा

व्रती 36 घंटों तक निर्जला व्रत रखकर डूबते सूर्य और उगते सूर्य को अर्घ्य देते हैं. छठ महापर्व के तीसरे दिन यानी 19 नवंबर को डूबते हुए सुर्य को अर्घ्य दिया जाएगा. वहीं, छठ के चौथे दिन 20 नवंबर उगते सूर्य को दूसरा अर्घ्य दिया जाएगा. ऐसे में आप यहां बिहार, झारखंड, दिल्ली, यूपी समेत कई जिलों का देख सकते हैं सूर्यास्त और सूर्योदर्य का सही समय...

Chhath Puja 2023 Arghya Timing LIVE: छठ पर्व मनाने का महत्व

17 नवंबर 2023 को नहाय-खाय के साथ चार दिनों के छठ महापर्व की शुरुआत हो चुकी है. लोग उत्साह और उमंग के साथ ये पर्व मना रहे हैं. यह पर्व उत्तर-पूर्वी भारत में मुख्यतः बिहार, यूपी, झारखंड आदि शहरों में बड़ी आस्था से मनाया जाता है. छठ की पूजा में साफ-सफाई और शुद्धता का विशेष ध्‍यान रखा जाता है. साथ ही पूजा में उपयोग होने वाली कुछ सामग्री ऐसी होती है जिनके बिना पूजा अधूरी मानी जाती है. इस पर्व में सूर्यदेव और छठी मैया की अराधना की जाती है. ये व्रत संतान की दीर्घायु और परिवार की खुशहाली के लिए रखा जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें