Chhath Puja 2023: पटना में नहाय-खाय के दिन 2337 वाहनों से वसूला गया 27.72 लाख का जुर्माना

छठ महापर्व को लेकर रविवार को गंगा जल लाने के लिए जेपी गंगा पथ पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. सूर्य को अर्घ देने के लिए सभी वाहनों से घाट पहुंचना शुरु कर दिया है. इसके कारण जाम की स्थिति हो गयी थी.

By Prabhat Khabar News Desk | November 19, 2023 12:12 PM
an image

छठ पूजा को लेकर राजधानी पटना में ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह से व्यवस्थित करने के उदेश्य से यातायात पुलिस की ओर सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में 17 नवंबर को छठ महापर्व के नहाय-खाय के दिन 2337 वाहनों पर 27.72 लाख रुपये का जुर्माना वसूल किया गया. साथ ही तेज गति से वाहन चलाने के मामले में 98 वाहनों पर 3.88 लाख का जुर्माना किया गया. इसके साथ ही अशोक राजपथ कुल्हरिया कॉम्पलेक्स के समीप सड़क पर लगाये गये दो वाहनों को जब्त कर लिया गया.


अशोक राजपथ की ओर किया गया डायवर्ट

छठ महापर्व को लेकर रविवार को गंगा जल लाने के लिए जेपी गंगा पथ पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. सूर्य को अर्घ देने के लिए सभी वाहनों से घाट पहुंचना शुरु कर दिया है. इसके कारण जाम की स्थिति हो गयी थी. हालांकि ट्रैफिक पुलिस ने जेपी सेतु से आने वाले वाहनों को अशोक राजपथ की ओर डायवर्ट कर दिया और रूपसपुर नहर रोड से सारे यू-टर्न को बंद करके यातायात को सामान्य कर दिया.

Also Read: Chhath Puja 2023: छठ घाटों पर उमड़ेगा आस्था का सैलाब, आज अस्ताचलगामी और कल उदीयमान सूर्य को अर्घ देंगे व्रती
दो दिन रहेगी यातायात की यह व्यवस्था

-19 व 20 नवंबर को दीघा गोलंबर से कोई भी वाहन नहीं घूमेंगे.

-जेपी गंगा पथ इमरजेंसी रूट के लिए पूर्ण रूप से खाली रहेगा.

-नहर के तरफ से आ रही रामजीचक आरओबी के ऊपर व पाटलिपथ का एक लेन छठव्रतियों के वाहन पार्किंग के लिए रहेगा.

-19 व 20 नवंबर को सोनपुर की ओर से जेपी सेतु आने वाले वाले वाहनों को अशोक राजपथ पर डायवर्ट कर दिया जायेगा. ये वाहन किसी भी स्थिति में जेपी गंगा पथ या अटल पथ की ओर नहीं जायेंगे.

-आमजनों से यह अपील की गयी है कि दीघा गेट नंबर 93, 92, 88, 83 व कुर्जी घाट व बांस घाट पर जाने के लिए अशोक राजपथ एवं जेपी गंगा पथ के अंडरपास का अधिक से अधिक उपयोग करें.

-कलेक्टेरेट घाट पर वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था की गयी है. इसलिए कलेक्टेरेट या महेंद्रू घाट जाने वाले छठव्रतियों के वाहन पार्किंग स्थल में ही लगाये जायेंगे.

Exit mobile version