chhath puja: पटना के इन 16 घाटों पर इस बार नहीं होगी छठ पूजा, जिला प्रशासन ने जारी की सूची, देखें video

chhath puja: पटना जिला प्रशासन द्वारा घोषित किए गए खतरनाक घाटों की सूची में शामिल घाट पर इस बार छठ पर्व के अवसर पर अर्घ्य देना प्रतिबंधित रहेगा. इस दौरान यहां आम लोगों के आने-जाने पर भी रोक रहेगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 28, 2022 3:06 PM

Chhath 2022 : Patna के 16 घाटों पर इस बार नहीं होगी छठ पूजा, जिला प्रशासन ने जारी की सूची

CHHATH PUJA: इस बार 28 अक्टूबर को नहाय खाय के साथ शुरू हो रहे महापर्व छठ को लेकर पटना में जोर शोर से तैयारी चल रही है. पटना में गंगा का जलस्तर धीरे धीरे कम हो रहा है. लेकिन इसके साथ ही घाटों पर कीचड़ भी जम गया है. इसी कारण से घाटों पर फिसलन बढ़ी हुई है और यह छठ पूजा के लिए खतरनाक है. ऐसे में अब पटना जिला प्रशासन ने शहर के 16 घाटों को खतरनाक घोषित कर दिया है.

पटना जिला प्रशासन द्वारा घोषित किए गए खतरनाक घाटों की सूची में शामिल घाट पर इस बार छठ पर्व के अवसर पर अर्घ्य देना प्रतिबंधित रहेगा. इस दौरान यहां आम लोगों के आने-जाने पर भी रोक रहेगी. लोगों को इसकी जानकारी हो इसके लिए यहां पर लाल कपड़े का एक घेरा भी बनाया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version