Chhath Puja Bhagalpur: हो दीनानाथ… गंगा के जलस्तर में आने लगी कमी, लेकिन दलदल ने बढ़ाई टेंशन
Chhath Puja: शहर के आधे से अधिक घाट फिलहाल बेहद खतरनाक हैं. दलदली मिट्टी में पैर धंसने का खतरा रहता है. हालांकि घाटों को दुरुस्त करने का प्रशासनिक स्तर पर निर्देश दिया गया है.
भागलपुर: आस्था का महापर्व छठ शुरू होने में तीन दिन बचे है. 28 अक्तूबर को नहाय-खाय के साथ आस्था का महापर्व छठ शुरू हो जायेगा. इस बार शहर के कई गंगा घाटों की स्थिति ठीक नहीं है. कारण गंगा का पानी घटने के बाद घाट पर दलदल हो गया है. शहर के लगभग सभी घाटों पर छठ पूजा होती है.
शहर के कई घाट खतरनाक
शहर के आधे से अधिक घाट फिलहाल बेहद खतरनाक हैं. दलदली मिट्टी में पैर धंसने का खतरा रहता है. हालांकि घाटों को दुरुस्त करने का प्रशासनिक स्तर पर निर्देश दिया गया है.
शहर के इन घाटों पर होती है ज्यादा भीड़
छठ पूजा में शहर के कई घाटों पर भीड़ होती है. शहर के पुल घाट, लंच घाट, बरारी सीढ़ी घाट, बूढ़ानाथ घाट पर सबसे ज्यादा भीड़ होती है. पुल घाट पर तो शहर के अलावा गोपालपुर, सबौर, बहादुरपुर आदि जगहों से लोग छठ करने आते हैं. इस बार पुल घाट में घाट छोटा होने के कारण पूजा समिति और प्रशासन को काफी चौकस रहना होगा.
नगर आयुक्त बोले…
इसको लेकर भागलपुर के नगर आयुक्त डॉ योगेश कुमार सागर ने कहा कि निगम द्वारा शहर के छठ घाटों पर छठ पूजा में साफ-सफाई, रोशनी आदि की व्यवस्था की जायेगी. दलदली घाटों पर निगम द्वारा पुआल और बालू की व्यवस्था की जायेगी.