Chhath Puja को लेकर शहर से गांव तक के श्रद्धालुओं में उत्साह, बाजार में अर्घ्य का सामान लेने उमड़ी भीड़
Chhath Puja: बेतिया में लोक आस्था के महापर्व छठ के डाला पूजा को लेकर तैयारी अपने अंतिम चरण में है. इस महापर्व को लेकर छठ व्रतियों में खासा उत्साह रहा. बाजार में शाम के अर्ध्य के लिए जमकर खरीदारी हो रही है.
Chhath Puja: बेतिया में लोक आस्था के महापर्व छठ के डाला पूजा को लेकर तैयारी अपने अंतिम चरण में है. इस महापर्व को लेकर छठ व्रतियों में खासा उत्साह रहा. इस महापर्व के दूसरे दिन व्रतियों ने दिन भर निर्जला रहकर संध्या समय रसियाव रोटी व मिठाई चढ़ाकर परिवार के सदस्यों के बीच प्रसाद वितरण किया. मैनाटांड़ प्रतिनिधि के अनुसार इस महापर्व के डाला के अवसर पर प्रखंड मुख्यालय समेत इनरवा, पिड़ारी, बास्ठा, बरवा, रामपुर, बिरंची, भंगहा आदि सभी गांवों में दुल्हन की तरह छठ घाटों को सजाने में श्रद्धालु जुट गये हैं. रंग बिरंगे बिजली बल्ब, झालर बती से भव्य पंडाल बनाए गये हैं. रविवार को छठ व्रती प्रखंड के विभिन्न घाटों पर डूबते भगवान सूर्य को अर्घ्य देंगे. श्रद्धा और भक्ति के साथ होने वाले इस महापर्व की तैयारी में परिवार वाले भी काफी व्यस्त हैं. इसके साथ ही दूरदराज से घर के सदस्यों के अलावा सगे संबंधियों के आने का सिलसिला लगातार जारी है. पर्व को लेकर हर घर में ठेकुआ को बनाने में श्रद्धालु लगे रहे. वहीं शनिवार को मार्केट में काफी भीड़ रही. भीड़ की वजह से वाहनों को छोड़ दें तो पैदल चलना भी मुश्किल था. सभी को खरीदारी की उत्सुकता थी.
सड़क से लेकर घाट तक सजाए गए
सिकटा प्रतिनिधि के अनुसार रसिआव रोटी के बाद रविवार को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देने के लिए छठ व्रतियों की नजर आज छठ घाट पर हो गई है. प्रखंड के विभिन्न घाटों की सजावट पूरी होने के साथ ही छठ व्रती आज अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देंगे. वहीं छठ गीतों के गूंजायमान होने एवं घाटों को पंडाल व रोलर्स गेट, बिजली के रंगीन बल्बों आदि से आकर्षक ढंग से सजाया गया है. किसी तरह की कोताही न हो इसके लिए स्थानीय छठ पूजा समिति के सदस्य लगातार टेंट के मजदूरों के साथ प्रयासरत हैं. वहीं सरकारी निर्देशों के अनुसार कई घाटो पर नियंत्रण कक्ष एवं ध्वनि विस्तारक की व्यवस्था की गई है.
छठ घाट की व्यवस्था हो अपडेट
लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर छठ घाटों पर की जा रही तैयारियों का शनिवार को जिलाधिकारी कुंदन कुमार द्वारा पुनः जायजा लिया गया. इस दौरान वे सागर पोखरा, उतरवारी पोखरा, संतघाट आदि छठ घाटों पर गये और अबतक की गयी तैयारियों पर संतोष प्रकट किया तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. जिलाधिकारी ने नगर निगम के उप आयुक्त बेतिया को निदेश दिया कि आयोजकों से समन्वय स्थापित करते हुए सभी छठ घाटों पर साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाय. इसके साथ ही चूना, ब्लीचिंग पाउडर एवं डेंगू के मद्देनजर एंटी लार्वा स्प्रे का भी छिड़काव कराना सुनिश्चित किया जाय. घाटों पर की गयी बैरिकेडिंग का निरीक्षण करते हुए उन्होंने निर्देश दिया कि खतरनाक स्थल पर इसके आगे जाना मना है, का फ्लेक्स, बैनर का अधिष्ठापन कराया जाय. ताकि छठव्रती श्रद्धालु उसके आगे नहीं जा सके तथा किसी भी प्रकार का हताहत नहीं हो सकें.