13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chhath Puja: पटना के कुर्जी बालू घाट से होकर जाने में कठिनाई, एप्रोच रोड बनाने को हो रही पानी की निकासी

Chhath Puja: नगर निगम की ओर से छठ घाट पर जाने के लिए एप्रोच रोड बनाने का काम शुरू हुआ है. इसके लिए पानी निकासी का काम हो रहा है. पानी निकासी होने के बाद मिट्टी भरने का काम होगा.

पटना. कुर्जी मोड़ से कुर्जी बालू घाट पर जाने में जमा पानी से कठिनाई है. कुर्जी मुख्य सड़क से घाट की ओर जाने में लगभग तीन सौ मीटर आगे रास्ते पर गंगा का पानी है. पानी के घटने पर ही रास्ते पर जमा पानी सूखेगा. ऐसे में उस रास्ते से गंगा किनारे पहुंचने में फिलहाल काफी दिक्कत है. उस रास्ते से घाट संख्या 83, 88 व 93 नंबर पर जाने में सहूलियत होती है. पिछले साल कुर्जी बालू घाट होकर उस रास्ते से बड़ी संख्या में व्रती घाट किनारे पहुंचे थे. पर्याप्त जगह होने के कारण वहां वाहन पार्किंग की व्यवस्था की गयी थी. व्रतियों को काफी सहूलियत हुई थी. गंगा का पानी घटने पर ही जमा पानी की मोटर से भी निकासी कर गंगा में डाला जा सकता है. यह तभी संभव है जब गंगा के पानी का लेयर कम होगा. निगम के आधिकारिक सूत्र ने बताया कि पानी घटने का इंतजार हो रहा है.

एलसीटी घाट पर अंडरपास में पानी जमा

एलसीटी घाट के पास अंडरपास में पानी जमा है. इससे लोग गंगा पथ के उत्तर नहीं जा सकते हैं. पानी काफी है. उसे मिट्टी भर कर पाटना मुश्किल होगा. पिछले साल कम पानी होने से मिट्टी भर कर रास्ता तैयार किया गया था. लोग अंडरपास से होकर गंगा किनारे पहुंचे थे. अभी एलसीटी घाट के पास गंगा पथ से कनेक्टिविटी देने के लिए सड़क तैयार हो रहा है. इस रास्ते से व्रतियों का जाना मुश्किल होगा. एलसीटी घाट व गंगा पथ के बीच तैयार पुल में काम बचा है. जिसे लोग उससे होकर गंगा पथ नहीं पहुंच सकते हैं.

एप्रोच रोड बनाने के लिए हो रही पानी की निकासी

नगर निगम की ओर से छठ घाट पर जाने के लिए एप्रोच रोड बनाने का काम शुरू हुआ है. इसके लिए पानी निकासी का काम हो रहा है. पानी निकासी होने के बाद मिट्टी भरने का काम होगा. दीघा व 83 नंबर घाट को समतल करने के साथ जल निकासी की व्यवस्था की जा रही है. मोटर से एप्रोच पथ के आसपास आने वाले जल को निकाला जा रहा है.

चलायी जायेगी फेस्टिवल स्पेशल राजधानी एक्सप्रेस

दीपावली व छठ पर्व को लेकर पटना व नयी दिल्ली के बीच स्पेशल राजधानी एक्सप्रेस चलायी जायेगी. पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि गाड़ी संख्या 02250 नयी दिल्ली-पटना फेस्टिवल स्पेशल राजधानी एक्सप्रेस नयी दिल्ली से 22, 25 व 27 अक्तूबर को शाम 07.10 बजे खुल कर सुबह 06.50 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी.

 छठ व्रतियों को पूजन सामग्री उपलब्ध करायेगा डाक विभाग

बिहार डाक परिमंडल, पटना स्टार्ट-अप ने पटना स्थित प्रमुख डाकघरों में छठी मईया की पूजन सामग्री को श्रद्धालुओं के लिए उपलब्ध कराने की पहल की है. बिहार की बेटी, शिल्पकार, बुनकर, कुम्हार, चित्रकार, दस्तकार आदि के साथ मिलकर यह किया जा रहा है, जो पूरे देश में उपलब्ध होगा. इसका शुभारंभ बुधवार को भारतीय नृत्य कला मंदिर में किया गया. छठ पूजा से जुड़ी सारी पूजन सामग्री डिजाइन प्वाइंट की सिन्नी सोशिया और उनकी टीम तैयार कर रही है.

छठ व्रतियों को होगी सुविधा

पोस्टमास्टर जनरल, पूर्वी प्रक्षेत्र,भागलपुर के मनोज कुमार ने लोक आस्था के पर्व के महत्व पर अपनी बातों को रखा. मुख्य डाक महाध्यक्ष, बिहार परिमंडल, पटना के किशन कुमार शर्मा ने प्रेस वार्ता के संबोधन में बताया कि लोक आस्था का महापर्व “छठ पूजा” की पूजन सामग्रियों को श्रद्धालुओं के लिए एक ही स्थान पर डाकघर के माध्यम से उपलब्ध कराया जा रहा है. यह पटना के प्रमुख डाकघर पटना जीपीओ, बांकीपुर और लोहियानगर में बिक्री के लिए उपलब्ध है. उन्होंने बताया कि विशेष रूप से युवा वर्ग के लिए डाक विभाग सभी प्रकार की सुविधा बहुत कम लागत पर मुहैया करायेगा .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें